प्राइवेट कर्मचारियों को अपने सभी पीपीएफ अकाउंट्स को UAN नंबर से जोड़ना अनिवार्य है। अब सरकार ने UAN portal की मदद से कर्मचारियों को खुद ही अपना UAN नंबर बनाने की सुविधा शुरू कर दी है। भले ही आप किसी कंपनी में काम करते हों य नहीं करते हों, यहां तक कि, अगर आपका पीएफ अकाउंट नहीं खुला है तब भी आप अपने फोन नंबर और Aadhaar नंबर की मदद से ऑनलाइन यूएएन अकाउंट बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अपने लिए UAN नंबर कैसे बनाएं यानी कि अपना पीएफ अकाउंट कैसे बनाएं? How to generate UAN Yourself?
अपना यूएएन नंबर कैसे बनाएं?
EPFO के यूएएन पोर्टल के माध्यम से आप खुद भी अपने लिए UAN नंबर बना सकते हैं। इसके लिए जरूरी स्टेप्स इस प्रकार हैं—
स्टेप-1 : UAN Portal के होमपेज पर जाइए। इसके लिए, लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface। यहां दाहिनी ओर अंत में Member E Sewa का लॉगिन बॉक्स होता है।
लॉगिन बॉक्स के नीचे आपको Important Links दिखते हैं। इनमें से Direct UAN Allotment by Employees पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप-2: मोबाइल नंबर डालें और OTP से सत्यापित करें-
- पहले बॉक्स में, आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है।
- दूसरे बॉक्स में, Captcha कोड डालना है, जो इसके ठीक ऊपर लिखा है।
- फिर सबसे नीचे बने Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स चेक करिए, उसमें चार अंकों का OTP नंबर आया होगा।
Step 3: इस पेज पर आपको सबसे पहले आपको अपना Mobile नंबर दिखता है।
- इसके नीचे खाली बॉक्स में, OTP नंबर डालना है।
- फिर Captcha कोड डालना है और नीचे मौजूद submit के बटन पर क्लिक करना है।
Step 4: अगले पेज पर आपको, ये चुनना है कि आप किसी प्राइवेट कंपनी या संस्थान में, नौकरी कर रहे हैं, या नहीं। नौकरी कर रहे हैं तो Yes के पहले टिक करिए और नौकरी नहीं कर रहे हैं तो No के पहले टिक करिए।
Step 5: अगर आपने Yes के बटन पर क्लिक किया है, तो अगले पेज पर आपको एक ड्रॉपडाउन लिस्ट मिलती है। इसमें से, निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा—
- आप किसी EPFO से संबंधित संस्थान में काम करते हैं
- आप बिना EPFO से संबद्ध संस्थान में काम करते हैं
- आप खुद के संस्थान मे काम करते हैं | Self employed
- आप व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा संचालित संस्थान में काम करते हैं
Step 6: मान लिया आपने Self Employed का विकल्प चुना है। तो आपको यह भी चुनना होगा कि आप किस तरह के पेशे में हैं। जैसे कि डॉक्टर, वकील, अकाउंटेंट, जर्नलिस्ट वगैरह। यहां हमने Journalist का विकल्प चुना है।
Step 7: अगले पेज पर आपको दो खाली बॉक्स मिलते हैं—
- पहले बॉक्स में, अपना Aadhaar नंबर डालना है
- दूसरे बॉक्स में, Captcha कोड डालना है
- फिर नीचे Generate OTP के बॉक्स पर क्लिक करना है
- आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा।
स्टेप 8: आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को यहां डालना होता है, तभी प्रक्रिया आगे बढ़ती है। फिलहाल आधार आधारित UAN बनाने की यह सुविधा रोक दी गई है। इसलिए स्क्रीन पर लिखकर आता है —Error, while sending OTP, Please Try again
अगर आप फिर से प्रक्रिया शुरू करते हैं और कहीं नौकरी करने का विकल्प चुनते हैं तो फिर अगले स्टेप में आपको उस संस्थान के बारे में कुछ जानकारियां डालनी होती हैं। इसके बाद फिर आधार नंबर डालने का स्टेप आता है। अपना आधार नंबर डालकर आगे की प्रक्रिया पूरी कर दीजिए।