सरकार ने पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने (Link) की अंतिम तिथि (Last date) आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दी है। इसके बाद, सरकार ऐसे सभी पैन कार्डों को बंद कर देगी, जिनके साथ में आधार कार्ड नंबर लिंक नहीं होंगे। इस लेख में हम जानेंगे कि पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें? How to Link Aadhaar to PAN Card? इसके बाद हम यह भी बताएंगे कि किन लोगों को आधार कार्ड लिंक करने से छूट मिली हुई है।
आधार लिंक करने के लिए जरूरी चीजें
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (जोकि आधार कार्ड के साथ दर्ज हो)
ध्यान रखें: पैन कार्ड और आधार कार्ड, दोनों में दर्ज जन्मतिथि (Birthdate) एकसमान होनी चाहिए। तभी पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होने की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी।
पैन कार्ड से आधारकार्ड लिंक कैसे करें?
इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पैन कार्ड से आधार लिंक कराया जा सकता है। इसका तरीका इस प्रकार है-
स्टेप 1: कंप्यूटर या मोबाइल पर ई-फाइलिंग पोर्टल खोलिए।
- ई-फाइलिंग पोर्टल का लिंक है-https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- होम पेज पर बाईं साइड में Quick Links की लिस्ट दिखती है। इसी में दूसरे नंबर पर Link Aadhaar का विकल्प दिखता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 2: अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालें
स्टेप 3: नाम, जन्मतिथि डालकर आधार डिटेल्स के लिए सहमति दें
- अपना नाम (Name), जैसा कि आधार कार्ड में दर्ज है, निर्धारित स्थान पर डाल दीजिए।
- अगर जन्मतिथि आपके आधार कार्ड में दर्ज है तो, सामने मौजूद बॉक्स में टिक कर दीजिए।
- अपने आधार कार्ड के डिटेल्स इस्तेमाल करने के लिए अनुमति देने के लिए I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI पर टिक करें
- अंत में Link Aadhaar के बटन पर क्लिक कर दें
स्टेप 4: मोबाइल पर आए OTP डालकर सत्यापित करें
- आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आएगा, उसे ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए।
- आखिर में, Validate के बटन पर क्लिक कर दें।
इसी के साथ, आपको पैन कार्ड से आधार लिंक हो जाता है और स्क्रीन पर इसका मैसेज आ जाता है।