सरकार ने अब एक दिन के अंदर ऑनलाइन पैन कार्ड (E-PAN) बनवाने की सुविधा शुरू कर दी है। पिछले लेख में हमने आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने का तरीका बताया था। लेकिन यह सुविधा, सिर्फ पहली बार पैन कार्ड बनवाने वालों को ही मिल सकती है और सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए है। अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है तो उसे दोबारा बनवाने के लिए उसका डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो उसे दोबारा बनवा सकते हैं। सरकार की ओर से अधिकृत NSDL और UTI-ITSL दोनों की वेबसाइट पर यह सुविधा मौजूद है। सिर्फ 50 रुपए शुल्क जमा करके आप अपना नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि ऑनलाइन डुप्लीकेट पैनकार्ड कैसे बना सकते हैं या कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
How to make Duplicate PAN Card? Process in Hindi
डुप्लीकेट पैनकार्ड कैसे प्राप्त करें?
आप NSDL या UTI IISL की वेबसाइट पर नलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। NSDL की वेबसाइट पर डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने का तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर पर NSDL की वेबसाइट खोलिए। उस पर आगे दिए गए लिंक को सर्च कीजिए-https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- स्टेप 2: बायें साइड में Apply Online का विकल्प सेलेक्ट मिलता है। इसके नीचे आपको Application Type चुनने का विकल्प मिलता है। इसमें आपको Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Date) का विकल्प सेलेक्ट करना है।
- यहां आपको आगे बढ़ने से पहले दो बातें समझ लेनी चाहिए
- अगर आपके पैन कार्ड में दर्ज विवरण (नाम, पता वगैरह) में कोई बदलाव करवाना है तो “Changes or correction in existing PAN data का विकल्प चुनना पड़ता है।
- अगर कोई बदलाव नहीं करना है और सिर्फ नया पैन कार्ड बनवाना है तो Reprint of PAN card (No changes in existing PAN data) के विकल्प को चुनना है।
- स्टेप 3: इसी पेज पर दाहिने ओर आवेदक की Category चुनने का विकल्प मिलता है। इसमें से आपको Individual का विकल्प चुनना है।
- स्टेप 4- इसी पेज पर आपको नीचे Applicant information (आवेदक संबंधी विवरण) भरने होते हैं। जैसे कि-
- Title* : पुरुष है तो shri सेलेक्ट करें। विवाहित महिला हैं तो Smt सेलेक्ट करें। अविवाहित महिला हैं तो Kumari सेलेक्ट करें
- Last Name / Surname* : अपने नाम का अंतिम शब्द लिखें जैसे कि अनिल कुमार पांडेय नाम है तो PANDEY लिखें
- First Name: अपने नाम का पहला शब्द लिखें जैसे कि अनिल कुमार पांडेय नाम है तो ANIL लिखें
- Middle Name: अपने नाम का बीच वाला शब्द लिखें जैसे कि अनिल कुमार पांडेय नाम है तो KUMAR यहां लिखा जाएगा
- Date of Birth / Incorporation / Formation (DD/MM/YYYY)*: यहां अपनी जन्मतिथि सेलेक्ट करके डाल दीजिए
- Email ID* : यहा अपना ई-मेल आईडी डालना है।
- Mobile Number*: यहा अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए।
- Whether Citizen of India* अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो Yes सेलेक्ट कर लीजिए। किसी दूसरे देश की नागरिकता ले चुके हैं तो No सेलेक्ट करिए
- PAN NUMBER*: अपना पैन नंबर यहां डाल दीजिए। अगर, आपको अपना पैन नंबर भूल गए हैं तो देखें हमारा लेख पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें
- ✅Consent : खाली चेक बॉक्स में टिक ✅ करकेअपने पर्सनल डिटेल इस्तेमाल करने के लिए NSDL को सहमति दे दीजिए।
- Captcha : बगल में मौजूद कैप्चा इमेज को देखकर, कैप्चा डाल दीजिए।
- स्टेप 4: इसी के साथ online PAN application के लिए आपकी रिक्वेस्ट दर्ज कर ली जाती है और उसके लिए एक टोकन नंबर जारी हो जाता है। अब इस टोकन नंबर की मदद से आप आगे की प्रक्रिया कभी भी पूरी कर सकते हैं। अगर तुरंत पूरी करना चाहते हैं तो Continue with PAN Application Form के बटन पर क्लिक कर दें
- स्टेप 5 : आगे आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP Verification की मदद से, अप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। OTP वैरिफाइड होने के बाद आपके सामने पैन कार्ड के लिए शुल्क चुकाने का ऑप्शन आएगा। फिलहाल डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए शुल्क 50 रुपए लगता है। अपने एटीएम कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन ही पेमेंट भी कर सकते हैं।
पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाइल पर उसकी रसीद आ जाएगी। उस रसीद संख्या (Acknowledgement Number) के आधार पर आप अपने अप्लीकेशन पर हुई आगे की कार्यवाही (Status) चेक कर सकते हैं। अगले कुछ दिनों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास दर्ज आपके पते पर नया पैनकार्ड आ जाएगा।
UTI ITSL की वेबसाइट पर डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया
अगर आपने UTI ITSL के पैन कार्ड सेंटर या, वेबसाइट के माध्यम से अपना पैन कार्ड बनवाया है तो उसका डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन भी आपको UTI ITSL के पैन कार्ड सेंटर पर जाना होगा। या फिर UTI ITSL की वेबसाइट पर ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- स्टेप 1 : UTI ISL की वेबसाइट पर, PAN Service Portal खोलिए। इसका लिंक है–https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html
- जो पेज खुलता है, उसमें थोड़ा नीचे जाने पर Reprint PAN CARD का लिंक मिलता है, उस पर क्लिक करिए
- स्टेप 2: अगले पेज पर आपको कुछ डिटेल्स लने होते हैं, जैसे कि-
- पैन नंबर *
- आधार नंबर
- जन्मतिथि/रजिस्ट्रेशन तिथि/स्थापना तिथि/
- GSTIN नंबर (अगर है तो डाल दें, वरना खाली छोड़ दें)
- कैप्चा कोड
- आखिर में Submit के बटन पर क्लिक कर दें
- स्टेप 3:आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें आपके कुछ व्यक्तिगत डीटेल्स पहले से दर्ज मिलते हैं जैसे कि-पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, पिनकोड वगैरह। इन्हें चेक कर लीजिए।
- सहमति के लिए चेक बॉक्स पर टिक करें :उनके नीचे एक बार फिर कैप्चा कोड डालकर और सहमति वाक्य के पहले चेक बॉक्स पर टिक करना है। सहमति वाक्य में जो लिखा होता है, उसका हिंदी में मतलब होता है कि- स्क्रीन पर दिख रहे आपके डिटेल्स सही हैं और इन्हीं डिटेल्स पर आधारित डुप्लीकेट पैन कार्ड जारी करने के लिए सहमति दे रहे हैं।
- अब नीचे मौजूद Get OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 4: आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा, उसे खाली ओटीपी बॉक्स में डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अगले स्टेप्स में आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड का शुल्क (50 रुपए) जमा कर देना है और प्रक्रिया पूरी कर देनी है। कुछ दिनों में पैन कार्ड की कॉपी आपके दिए गए पते पर भेज दी जाएगी।