हिन्दुस्ताँ बोल रहा है …… क्रिकेट क्रिकेट और सिर्फ क्रिकेट । पूरे विश्व में इसके मैच टीवी पर देखे जा रहे हैं । आईसीसी खिलाड़ियों और टीमों पर प्राइज मनी की बारिश कर रही है । ऐसे में एक सवाल तो बनता ही है कि आखिर आईसीसी को इतने पैसै मिल कहां से रहे हैं । इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस प्रश्न का जवाब ।
ICC को कमाई कैसे होती है
जैसे IPL से BCCI को कमाई होती है उसी तरह वर्ल्ड कप से ICC की कमाई होती है। दिलचस्प ये है कि ICC की इस कमाई का बड़ी हिस्सा भारत से ही आता है। क्योंकि यहीं पर क्रिकेट देखने वाली बड़ी आबादी रहती है।
वर्ल्ड कप 2023 में आईसीसी को दो रास्तों से कमाई हो रही है। पहला रास्ता है स्पॉन्सर्स का । इस तरीके में कंपनियां सीधे अपने ब्रांड नेम का प्रचार करने के लिए ICC को पैसे देती हैं।
कमाई का दूसरा रास्ता है ब्रॉडकास्टर्स का। क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स ICC को पैसे देते हैं। ICC को ज्यादातर कमाई इसी रास्ते से होती है।
स्पॉन्सर्स से ICC की कमाई
स्पॉन्सर्स किसी इंवेेंट के भागीदार होते हैं । ये वे कम्पनियां या एंटरप्राइज होते हैं जो इंवेट के दौरान अपना प्रचार करते हैं बदले में उन्हें आयोजक को पैसे देने होते हैं । क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के दौरान स्पॉन्सर्स आईसीसी, जो कि इस इवेंट की ऑर्गनाइजर है, को मोटी रकम स्पॉन्सरशिप के रूप में देंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए 20 स्पॉन्सर्स और पार्टनर्स की घोषणा की है । आईसीसी ने इन स्पॉन्सर्स को अलग अलग कैटेगरी में रखा है । स्पॉन्सर्स की तीन कैटेगरी है ग्लोबल पार्टनर्स, ऑफिशियल पार्टनर्स और कैटेगरी पार्टनर्स । स्पॉन्सर्स अपनी कैटेगरी के अनुसार धनराशि आईसीसी को देंगे।
(स्रोत – Economic times)
ग्लोबल पार्टनर्स
स्पॉन्सर्स की पहली कैटेगरी में आते हैं – ग्लोबल पार्टनर्स । आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए 6 ग्लोबल पार्टनर्स चुने हैं । इस कैटेगरी में MRF Tyres, Booking.com, IndusInd Bank, MasterCard, Aramco and Emirates शामिल हैं । ये सभी ब्रांड्स स्पॉन्सरशिप पूल में लगभग $ 8-10 मिलियन डॉलर का योगदान देंगे।
ऑफिशियल पार्टनर्स
स्पॉन्सर्स की दूसरी कैटगरी है – ऑफिशियल पार्टनर्स । इस कैटेगरी में 8 पार्टनर्स चुने गए हैं । इनमें Bira91, Polycab, Thums-Up, Upstox, Nissan, Nium, Oppo और DP World, शामिल हैं । ये सभी आईसीसी को $6-8 मिलियन स्पॉन्सरशिप देंगें ।
कैटेगरी पार्टनर्स
तीसरी कैटेगरी के स्पॉन्सर्स है – कैटेगरी पार्टनर्स । इस कैटेगरी के स्पॉन्सर्स आईसीसी को $3-4 मिलियन देने वाले हैं । इस कैटैगरी में कुल 6 ब्रांड हैं । इनमें Royal Stag, Dream11, Jacob’s Creek, Near Foundation, Fan Craze, और Tyka शामिल हैं ।
Broadcasters से ICC की कमाई
ब्राडकास्टर्स से भी आईसीसी को अच्छी कमाई होने वाली है । ब्रॉडकास्टर्स किसी भी इवेंट के आयोजन का प्रसारण दुनिया के अलग अलग कोने तक पहुंचाते हैं । ब्राडकास्टर्स दो तरह के होते हैं – पहले टीवी और डिजिटल ब्राडकास्टर्स, दूसरे ऑडियो ब्रॉडकास्टर्स ।
ऑफिशियल टीवी ब्रॉडकास्टर्स
क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के टीवी ब्राडकास्टर्स से भी आईसीसी को अच्छी खासी रकम स्पॉन्सरशिप के रूप में मिलेगी । भारत में वर्ल्डकप के प्रसारण राइट्स डिज्नी स्टार के पास हैं ।
टीवी पर वर्ल्डकप के मैच स्टार स्पोर्ट्स जबकि मोबाइल और टैबलेट पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार देखे जाएंगे । मोबाइल और टैबलेट्स में आप कोई भी मैच फ्री में देख सकते हैं । एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया के मैचों और नॉकआउट मुकाबलों में स्टार 10 सेकण्ड के विज्ञापन के लिए लगभग 31 लाख रुपए चार्ज करने वाला है ।
अलग अलग देशों में टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म के ब्राडकास्टिंग राइट्स अलग अलग कंपनियों को मिले हैं आइए जानते हैं किस देश में किसको ये राइट्स मिले हैं ।
देश/क्षेत्र | लाइसेंस | टीवी राइट्स | डिजिटस राइट्स |
Afghanistan | Ariana TV | Ariana TVAriana News (Highlights, AUS vs SA, SA vs NED, Semi Finals and Final only) | arianatelevision.comsports.afghan-wireless.comariananews.af (Highlights, AUS Vs SA on 12th Oct, SA Vs NED on 17th Oct, Semi Finals and Final only) |
Australia | Fox Sports | FOX CRICKETFOX505FOX503Channel 9HD 9GEMHD | FoxtelGoFoxtelNOWKayoNineNow |
Bangladesh | Gazi TV | GTVT Sports | RabbitholeMyGpMyRobiMyAirtelMyBLBinge |
Canada | Willow | Willow TV | Willow.tv |
Caribbean Islands | ESPN Caribbean | ESPNESPN2 | ESPN Play Caribbean |
Central & South America and Mexico | ESPN | ESPN+ | |
Brazil | ESPN | STAR+ | |
Continental Europe and SEA(excluding Singapore) | YuppTV | YuppTV | |
Hong Kong | PCCW | Astro Cricket via NowTV | YuppTV |
India | star sports | SS1 SD+HD SS2 SD + HD SS1 Hindi SD+H SS3 SD Star Gold SD SS1 Tamil SD+HD SS1 Telugu SD+HD Star Maa Gol SS1 Kannada SD Star Suvarna Plus | Disney+ Hotstar |
Maldives, Nepal, Bhutan | Star Sports | SS1 SD+HD SS2 SD + HD SS1 Hindi SD+H SS3 SD Star Gold SD SS1 Tamil SD+HD SS1 Telugu SD+HD Star Maa Gol SS1 Kannada SD Star Suvarna Plus | Yupp TV |
Malaysia | MEASAT | Astro Cricket | AstroGO Yupp TV |
MENA | Etisalat | CricLife MAX CricLife MAX2 (Hindi) CricLife1 CricLife2 | StarzPlay Switch TV |
Netherlands | TBC | TBC | NOS Sport Yupp TV |
New Zealand | Sky Sport NZ | Sky Sport | skygo.co.nz skysportnow.co.nz |
Pacific Islands | Digicel | TVWAN Sport TVWAN Action | Digicel App |
Pakistan | PTV ARY | PTV Sports PTV National PTV Home A-Sports | ptvflix Daraz TAPMAD MYCO SHOQ TV ARY ZAP Jazz Tamasha |
Singapore | StarHub | HubSports 4 HubSports 5 | StarHub TV+ |
Sri Lanka | Maharaja TV | TV1 Sirasa TV Shakthi TV | sirasatv.lk |
South Africa and Sub-Saharan Africa | SuperSport | SuperSport Grandstand SuperSport Cricket SuperSport Action | SuperSport app |
UK | Sky Sports | Sky Sports Cricket Sky Sports Main Event Sky Sports Mix Sky Showcase CHANNEL 5 (highlights and Final) | SkyGO Sky Sports App MY5 App (highlights and Final) |
USA | ESPN+ Willow | WillowTV | ESPN+ app |
ऑफिशियल ऑडियो ब्रॉडकास्टर्स
आईसीसी को ऑडियो ब्रॉडकास्टर्स से भी काफी पैसे मिलेंगे । ऑडियो ब्राडकास्टर्स वे होते हैं जो क्रिकेट वर्ल्डकप की कमेंट्री और अपडेट लोगों तक पहुंचाते हैं। पहले केवल रेडियो पर ही मैच की कमेंट्री और अपडेट मिलती थी लेकिन अब कई मोबाइल एप भी ये सुविधा देने लगे हैं । आइए जानते हैं आईसीसी के ऑफिशियल ब्राडकास्टर्स के बारे में ।
डिटेल्स(Details) | देश /क्षेत्र(Territory) | प्लेटफॉर्म(Platform) | देश /क्षेत्र(Territory) |
British Broadcasting Corporation (BBC) | UK | FM | English |
Talk 100.3 FMBig FM | Dubai | FM | HindiEnglishMalayalamTamil |
Shamal Media Services Pvt Limited 106.2 FM | Pakistan | FM | Urdu |
Digital 2 Sports | India | Digital | Hindi/English |
Australian Broadcasting Corporation (ABC) | Australia | FM | English |
Prasar Bharati (Broadcasting Corporation of India)(AIR) | India | FM/AM | Hindi |
Radio mirchi | India | FM/AM | Hindi updates |
Kuku FM | India | Digital | Hindi |
Gaana | India | Digital | Hindi |
MTV Channel (Private) Limited | Sri Lanka | FM/AM | Sinhalese |
The South African Broadcasting Corporation | South Africa | FM/AM | English |
AsiatIc MEC Limited | Bangladesh | FM/AM | Bengali |
आईसीसी को वर्ल्डकप से कुल कमाई
ICC को क्रिकेट विश्वकप 2023 से कुल कितनी कमाई होगी इसकी जानकारी तो वर्ल्डकप के बाद आईसीसी से ही पता चलेगा । लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इस विश्वकप से आईसीसी को लगभग 150 मिलियन अमेरिकन डॉलर (₹1,246.5 करोड़) की मोटी कमाई होने वाली है । जिसमें से कुछ पैसे वर्ल्डकप प्राइज मनी के रुप में खर्च होंगे। तो कुछ सदस्य क्रिकेट बोर्ड के हिस्से में जाएँगे। वैसे दिलचस्प ये है कि ICC मैन ऑफ द मैच की प्राइज मनी में कंजूसी कर गई है। अब आप सोच रहे होंगे कि ICC की कमाई तो हो गई लेकिन खिलाड़ियों को पैसे कैसे मिलते हैं। तो दोस्तों खिलाड़ियों के बीच प्राइज मनी का बंटवारा होता है और इसके अलावा उन्हे एडवर्टाइजमेंट से अच्छी खासी कमाई हो जाती है। हमारे देश के टॉप क्रिकेट खिलाड़ियों की नेटवर्थ सैकड़ों करोड़ की है।
दोस्तों क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए आईसीसी ने 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 83.10 करोड़ रुपए की प्राइज मनी देने का अनाउंसमेंट किया है । लेकिन यह राशि आईसीसी को होने वाली कमाई का एक छोटा सा हिस्सा है । क्रिकेट वर्ल्डकप में किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे ये जानने के लिए पढ़ें – क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 प्राइज मनी:- ICC World Cup Prize Money in Rupees । क्रिकेट से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें ।