अब बैंकों की तरह, पोस्ट ऑफिस में भी ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू हो गई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मोबाइल एप की मदद से आप यह काम कुछ ही मिनटों में निपटा सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट में भी पैसे जमा करने, पैसे निकालने, ATM से लेन-देन, नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग वगैरह की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोल सकते हैं? इसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सिर्फ Aadhaar Card और PAN कार्ड की मदद से बचत खाता (Savings Account) खोला जा सकता है। इसका तरीका इस प्रकार है-
स्टेप 1: अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर, पोस्ट पेमेंट बैंक की ब्रांच या Access Point पर जाएं
- आपके घर-गांव या क्षेत्र के आसपास India Post Payment bank की Branch या Access Point का पता करने के लिए आप आगे गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं- https://www.ippbonline.com/web/ippb/locate-us ।
- इस लिंक पर जाने पर, अपने राज्य (State/UT), जिला (District/City) और इलाका (Area/Village) डालने पर आपको नजदीकी Access Point का पता और लोकेशन दिख जाती है।
- आप अपने इलाके का PinCode नंबर या Current location के आधार पर भी अपने नजदीक के Branch या Access Point का पता कर सकते हैं।
- आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर वहां जाना होगा।
स्टेप 2: Branch या Access Point से खाता खोलने का फॉर्म लेकर भर दें
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने का जो फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप आगे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं – indiapost.gov.in/Financial/DOP_PDFFiles/A1.pdf. फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी पड़ती हैं-
- आवेदक का नाम
- पिता/ पति का नाम
- माता का नाम
- जन्मतिथि
- लिंग (पुरुष, स्त्री या ट्रांसजेंडर)
- वैवाहिक स्थिति (विवाहित या अविवाहित)
- व्यवसाय (नौकरी, बिजनेस या अन्य)
- शिक्षा
- कुल सालाना आमदनी
- पैन कार्ड नंबर
- आधार नंबर
- स्थायी पता
- नोमिनी के डिटेल्स (नाम, पता, आधार नंबर वगैरह)
स्टेप 3: फॉर्म में अपनी पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर जमा करें
- खाता खोलने के फॉर्म में सिर्फ एक फोटो, मुख्य अकाउंट धारक (First/ Sigle applicant) की लगाई जाती है। फोटो पर उसके हस्ताक्षर या अंगूठा निशान इस प्रकार लगाना चाहिए कि चेहरे पर दाग न लगे और उसका कुछ हिस्सा फोटो पर और कुछ हिस्सा फॉर्म पर लगे।
- फॉर्म में व्यक्तिगत डिटेल्स (नाम, पता वगैरह) तो सिर्फ मुख्य अकाउंट धारक (First/ Sigle applicant) के दर्ज करने पड़ते हैं, लेकिन घोषणापत्र (Declaration) पर हस्ताक्षर, सभी खाताधारकों को करने पड़ते हैं। (संयुक्त अकाउंट खोला जा रहा है तो)
- फॉर्म में किसी अन्य व्यक्ति को नोमिनी बनाने का भी कॉलम होता है। नोमिनी का नाम, पता, आधार नंबर, रिश्ता वगैरह भी दर्ज कराने होते हैं। नोमिनी को ही, खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर पैसा निकालने का अधिकार मिलता है। अगर नोमिनी किसी बच्चे को बनाया जाता है तो उसके अभिभावक का नाम भी दर्ज करना पड़ता है।
स्टेप 3: फॉर्म की जांच होने के बाद, सही होने पर आपका अकाउंट खुल जाएगा
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कर्मचारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे। आपके आधार नंबर में दर्ज डिटेल्स और फॉर्म में दर्ज डिटेल्स का मिलान करेंगे। सबकुछ ठीक होने पर खाता खोलने की मंजूरी मिल जाएगी।
- आपको अपने अकाउंट में जो शुरुआत में पैसा जमा करना है, वह जमा कर दीजिए। वैसे इसमें बिना पैसा जमा किए भी अकाउंट खुल जाता है। और बाद में भी कोई न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं होता।
- इसी के साथ आपका अकाउंट खुल जाता है और आपको उसकी रसीद मिल जाती है। इसके अकाउंट के साथ भी आपको बैंक की तरह एटीएम कार्ड मिलता है। जिसका इस्तेमाल आप एटीएम से पैसा निकालने, बिजनेस स्टोर पर शॉपिंग या ऑनलाइन भुगतान के लिए कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खुलवाएं?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन Digital Savings Account खोला जा सकता है। इसे आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एप (IPPB Mobile App) की मदद से खोल सकते हैं। इस एप को गूगल के app store से या एप्पल के app store स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति Digital Savings Account खोल सकता है। इस अकाउंट को खोलने के लिए सिर्फ PAN कार्ड और Aadhaar कार्ड की जरूरत पड़ती है। खाता खोलते समय कोई पैसा जमा करना जरूरी नहीं होता और बाद में भी कोई कोई बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता।
Digital Savings Account खोलने का तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने मोबाइल पर IPPB Mobile App खोलिए
- सबसे नीचे Open Your Account now के लिंक पर क्लिक करिए
- स्टेप 2: इस स्टेप में आपको यह बताना पड़ता है कि आप किसी दूसरे देश में टैक्सपेयर तो नहीं हैं। अगर विदेशी नागिरक हैं तो Yes पर क्लिक करना है। लेकिन, हम यहां पर भारतीय नागरिक के लिए अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, इसलिए No पर क्लिक करना है।
- स्टेप 3: मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डालदीजिए
- इसके बाद सबसे नीचे Continue के बटन पर क्लिक कर दें
- स्टेप 4: अब आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP नंबर आएगा।
- उसको Enter OTP के नीचे मौजूद जगह में डाल दीजिए
- इसके बाद Submit के बटन पर टैप कर दीजिए।
- स्टेप 5: अब अपना Aadhaar कार्ड नंबर डालना है।
- इसी आधार नंबर को दोबारा Reenter Aadhaar Number के नीचे मौजूद जगह पर डाल दें
- इसी स्टेप में नीचे दो चेकबॉक्स में टिक ☑ करके सहमतियां देनी होती हैं कि-
- आपका किसी अन्य बैंक में OTP बेस्ड सेविंग अकाउंट नहीं है
- आप डिजिटल अकाउंट खोलने के लिए OTP के माध्यम से मंजूरी दे रहे हैं।
- फिर सबसे नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 6: अब आपके मोबाइल पर फिर से एक OTP नंबर आता है
- उसे Enter OTP के नीचे मौजूद खानों में डाल दीजिए
- अंत में, सबसे नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए
इस प्रकार, आपके Digital Savings Account खोलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। आप इससे पैसों के लेन-देन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखें कि कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के Digital Savings Account के साथ कुछ प्रतिबंध भी जुड़े होते हैं, जैसे कि-
- किसी एक महीने में 10 हजार रुपए से अधिक लेन-देन नहीं कर सकते
- किसी एक दिन में आपके अकाउंट में बैलेंस 1 लाख रुपए से अधिक नहीं हो सकता
- किसी एक साल में कुल जमा 1 लाख 20 हजार से अधिक नहीं हो सकती।
- 12 महीने के भीतर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ब्रांच या एक्सेस प्वाइंट पर जाकर अपने अकाउंट की पूर्ण केवाईसी कराकर इसे रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदलवाया जा सकता है।