अब तो किसी को पैसे भेजना, सेकंडों का काम हो गया है। इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेमेंट एप वगैरह से आप तुरंत किसी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन, अगर किसी के हाथ में पैसा भेजना हो तो हो सकता है ये तकनीकें आपका पूरा काम न बना सकें। किसी इलाके में एटीएम काम न कर रहा हो या बैंक का सर्वर बिजी होने पर भी ऐसी दिक्कत आ सकती है। ऐसी स्थिति में, भारतीय डाकघर की Instant Money Order सेवा आपका काम बना सकती है। इस लेख में हम जानेंगे कि डाकघर की Instant Money Order सेवा क्या है? इसके क्या फायदे (Benefits) हैं और इसका उपयोग कैसे किया जाता है (How to use Instant money order service)।
इंस्टेंट मनी ऑर्डर सेवा क्या है?
यह किसी के हाथों में, तुरंत नकद पैसे पैसा भेजने के लिए, भारतीय डाकघर (India Post) की ओर से शुरू की गई सेवा है। इसकी मदद से भारत की सीमा के अंदर मौजूद किसी भी व्यक्ति को तुरंत पैसे भेजे जा सकते हैं। Instant Money Order की मदद से बुकिंग के अगले कुछ मिनट के भीतर आपका पैसा पहुंच जाता है। भारतीय डाक विभाग की ओर से स्थापित देश भर में मौजूद तमाम इंस्टेंट मनी ऑर्डर सेंटरों के माध्यम से यह सेवा काम करती है। मुख्य डाकघरों पर Instant Money Order Centre बनाए गए हैं।
पैसे लेने डाकघर (IMO सेंटर) पर जाना पड़ता है
Instant Money Order सेवा के माध्यम से पैसा भेजने पर, पैसे लेने वाले को डाकघर के Instant Money Order Centre जाना पड़ता है। जबकि, पुरानी साधारण मनी ऑर्डर सेवा में मनीआर्डर, पाने वाले के पते पर (घर पर) पहुंचाया जाता था।
जिस सेंटर से भेजा है, वहां से प्राप्त नहीं कर सकते
Instant Money Order से भेजे गए पैसों को आप उस Instant Money Order Centre से नहीं प्राप्त कर सकते, जहां से पैसा भेजा गया है। इसके अलावा भारत में स्थिति किसी भी Instant Money Order Centre से पैसा लिया जा सकता है।
कितना पैसा भेज सकते हैं? शुल्क कितना है?
डाकघर की Instant Money Order सेवा के माध्यम से आप कम से कम 1000 रुपए भेज सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए तक भेजे जा सकते हैं। इसमें 19999 रुपये तक की राशि कैश के रूप में दी जा सकती है, लेकिन आपको 20 हजार ये उससे अधिक रुपये की राशि ट्रांसफर करनी है तो इसे चेक के जरिए करना होता है।
पैसा भेजने के लिए कमीशन इस प्रकार से लगेगा।
भेजी जाने वाली धनराशि | कमीशन |
1,000 से 5,000 रुपए तक | 150 रुपए |
5,000 से 10,000 रुपए तक | 170 रुपए |
10,000 से 15,000 रुपए तक | 190 रुपए |
15,000 से 20,000 रुपए तक | 210 रुपए |
20,000 से 25,000 रुपए तक | 230 रुपए |
25,000 से 30,000 रुपए तक | 250 रुपए |
30,000 से 35,000 रुपए तक | 270 रुपए |
35000 से 40,000 रुपए तक | 290 रुपए |
40,000 से 45,000 रुपए तक | 310 रुपए |
45,000 से 50,000 रुपए तक | 330 रुपए |
इंस्टेंट मनी ऑर्डर करने का तरीका
इंस्टेंट मनी ऑर्डर से पैसा भेजने के लिए फार्म TRP-1 (To Remit Payment) भरना पड़ता है। यह फॉर्म आपको डाकघर के इंस्टेंट मनी ऑर्डर सेंटर पर मिलता है। आपको जितना पैसा भेजना है, उनके साथ इस फॉर्म को IMO Post Office Counter पर जमा करना होता है।
फार्म TRP-1 में क्या-क्या भरा जाता है?
फार्म TRP-1 पांच हिस्सों में बंटा होता है, उनमें आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी होती हैं—
- पैसा भेजने वाले (Sender) का नाम, पता, पिनकोड, फोननंबर
- पैसा पाने वाले (Reciever) का नाम, पता, पिनकोड, फोननंबर? धनराशि और उसका पेशा (नौकरी, बिजनेस या अन्य)
- स्टैंडर्डाइज्ड मैसेज कोड (विस्तार से जानकारी हमने इसी लेख में आगे दी है)
- 3 घोषणाएं (Declarations)
- पोस्ट ऑफिस के उपयोग हेतु जानकारियां |
फार्म TRP-1 का फॉर्मेट इस प्रकार होता है-
बुकिंग क्लर्क देगा रसीद और गोपनीय कोड नंबर
iMO Counter clerk आपका पैसा भेजने के लिए बुक कर देगा और उसकी एक रसीद (printed receipt) आपको देगा। रसीद के साथ आपको एक 16 अंकों का गोपनीय नंबर (Secret Code) भी मिलेगा। यह नंबर कंप्यूटर खुद जारी करता है और आपको सीलबंद स्थिति में मिलता है। 16 अंकों का यह नंबर booking clerk की जानकारी में भी नहीं होगा।
इंस्टेंट मनी ऑर्डर की डिलिवरी कैसे मिलेगी?
पैसा जिसको पाना है (Receiver) उसे यह 16 अंकों का iMO number याद रखना है। वह अपनी एक फोटो आईडी (Photo Identity Card) के साथ नजदीकी iMO post office counter पर जाएगा और इस नंबर की जानकारी देगा। इससे वह खुद को वास्तविक (Receiver) प्रमाणित कर सकेगा।
इसके बाद उसे काउंटर से फॉर्म “To Make Payment” (TMP-1) मिलेगा। इस फॉर्म को भरकर अपनी किसी एक फोटोयुक्त पहचान पत्र Photo identity proof के साथ काउंटर पर दे देगा। फॉर्म चेक करने के बाद उसे भेजी गई धनराशि दे दी जाएगी। वह चाहे तो यह पैसा उसी iMO office में अपने post office savings bank account में डलवा सकता है।
मान्य Photo identity proof की लिस्ट हमने नीचे दी है।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- फोटोयुक्त राशन कार्ड
- पोस्ट ऑफिस आईडी कार्ड
- स्कूल या कॉलेज का आईडी कार्ड
- ऑफिशियल आईडी कार्ड
किसी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
इंस्टेंट मनी ऑर्डर के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी लेने या समस्या के समाधान के लिए आप iMO Help Desk Phone सेवा का उपयोग कर सकते हैं। इसका फोन नंबर है 011-23036269। ईमेल से समाधान पाने के लिए ईमेल आईडी podivisiondte@gmail.com का भी उपयोग किया जा सकता है।