अब किसी भी प्रकार का अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो या डीमैट अकाउंट, या फिर ट्रेडिंग अकाउंट, सबके लिए आपको पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है। सिर्फ डिजिटल पेमेंट अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट को छोड़कर, हर जगह पैन कार्ड के डिटेल्स लगते हैं।
अगर आपका पैन कार्ड नहीं बना है और आपकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है तो आप अपने लिए तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड (Instant PAN Card) बना सकते हैं या बनवा सकते हैं। इसे E-PAN कहते हैं और इसका इस्तेमाल किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम में किया जा सकता है। सिर्फ आधार कार्ड की मदद से, 10 मिनट के भीतर यह पैन कार्ड बन जाता है।
इस लेख में हम यह जानेंगे कि Instant PAN card कैसे बनाएं?
Instant PAN card कैसे बनाएं ?
Instant PAN card बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कछ जरूरी शर्तें पूरी होनी चाहिए, जैसे कि
- आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो
- आपके पास अपना आधार कार्ड नंबर हो
- आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर दर्ज हो
- आपने पहले कभी पैन कार्ड नहीं बनवाया हो
अब आप अपने आधार कार्ड और उसमें दर्ज मोबाइल नंबर की मदद से Instant PAN card बना सकते हैं। इसकी Online application process इस प्रकार हैं।
स्टेप -1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इनकम टैक्स की वेबसाइट खोलिए।
- इनकम टैक्स की नई वेबसाइट का वेब एड्रेस हैं – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
स्टेप – 2: Quick Links के अंतर्गत Instant E-PAN के लिंक पर क्लिक करिए।
- होम पेज पर बाएं तरफ Quick Links की लिस्ट दिखती हैं।
- लिस्ट पर में थोड़ा नीचे जाने पर Instant E-PAN का लिंक दिखता हैं।
स्टेप – 3: Get New E-PAN के लिंक पर क्लिक कर दीजिए
- जो पेज खुलता हैं, उसमें बाएं तरफ Get New E-PAN का बॉक्स दिखता है
- इसी बॉक्स के नीचे दोबारा नीले रंग का Get New E-PAN लिंक होता है, उस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप – 4: आधार कार्ड नंबर डालकर और सहमति देकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएं
- आधार बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डाल दीजिए।
- इसके ठीक नीचे कुछ शर्तें लिखी होती हैं, उन्हें पढ़कर सहमति देने के लिए, I confirm that के पहले चेक बॉक्स में टिक ✅ कर दीजिए।
- अंत में, Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप – 5: शर्तों पर सहमति देकर अपने मोबाइल पर OTP मंगाएं
- स्क्रीन पर OTP Validation का पेज खुलता है, जिसमें कुछ शर्तें लिखी होती हैं। इनका मतलब है कि आप अपना E-PAN बनाने के लिए, अपने आधार में दर्ज डिटेल्स का इस्तेमाल करने के लिए सहमति दे रहे हैं। साथ ही इनकम टैक्स विभाग को UIDAI से आधार डिटेल्स प्राप्त करने के लिए सहमति दे रहे हैं।
- अगर सहमत हैं तो शर्तों के नीचे मौजूद चेक बॉक्स में टिक ✅ कर दीजिए।
- इसके बाद नीचे Generate Aadhaar OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप – 6: अपने पर्सनल डिटेल्स देखकर सहमति दीजिए और प्रक्रिया आगे बढ़ाइए
- स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड में दर्ज विवरण दिखते हैं-जैसे कि, आपकी फोटो, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, Address वगैरह।
- अगर आप इन्हीं विवरणों के साथ ई-पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो नीचे मौजूद चेकबॉक्स में टिक कर दीजिए।
- इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसी के साथ E-PAN के लिए, आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। स्क्रीन पर इसका मैसेज दिखता है कि – Your Request for e-PAN has beeen submitted successfully। उसमें एक Acknowledgement number भी शामिल होता है, जोकि रसीद संख्या की तरह काम करता है। इसे नोट कर लीजिए।
स्टेप-7: अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड करें
- अब अपना e-PAN डाउनलोड करने के लिए, आपको फिर से Home Page पर जाना होगा और Quick Links के अतर्गत Instant E-PAN पर क्लिक करना है।
- Check Status/ Download PAN मे नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक करना है।
- आधार नंबर डालकर Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP नंबर आएगा, उसे ओटीपी बॉक्स में डालकर Continue के बटन पर क्लिक करें।
- Successfully allotment of e-PAN का मैसेज दिखने लगेगा। इसके सामने दो तरह के लिंक दिखते हैं-
- View e-PAN पर क्लिक करके, पैनकार्ड देख सकते हैं और पैन नंबर जान सकते हैं
- Download e-PAN पर क्लिक करके अपना पैनकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है
स्टेप-7: पासवर्ड डालकर अपना e-PAN कार्ड डाउनलोड करें
- पैनकार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड लगता है। वह पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (birthdate) होती है। जन्मतिथि को DDMMYYYY फॉर्मेट में डालना है। जैसेकि, आपकी जन्मतिथि है-5 July 1996 तो इसे पासवर्ड के रूप में लिखेंगे-05071996
- इसके बाद OK के बटन पर क्लिक कर देंगे तो स्क्रीन पर आपका PAN Card खुल जाता है। यह यह Pdf फाइल में होता है। इसे Save करके रख लें। इसका प्रिंट लेकर जहां जरूरत हो वहां जमा कर सकते हैं।
घर पर पैन कार्ड मंगाने के लिए 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा
अब अगर आप सामान्य पैन कार्ड जैसा PAN Card अपने पता पर मंगाना चाहते हैं तो 50 रुपए शुल्क चुकाना पड़ता है। एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से इसका पेमेंट कर सकते हैं।
क्या पैन कार्ड की जगह पर E-PAN का इस्तेमाल कर सकते हैं?
किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम में भी PAN कार्ड की जरूरत पड़ने इसका इस्तेमाल एक मान्य दस्तावेज (Valid document) के रूप में किया जा सकता है।
सरकार ने किसी भी तरह के काम के लिए E-PAN को स्वीकार करने का निर्देश जारी कर रखा है। सरकारी काम हो या प्राइवेट काम हो, जहां भी PAN Card लगना हो, वहां पर E-PAN की फोटोकॉपी लगा सकते हैं।
भारत सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट के Section 139A के subsection (8) के clause (C) में संशोधन (amendment) करके e-PAN को भी PAN नंबर रे रूप में मान्य (valid) किया है।