पोस्ट फॉर्म की NSC स्कीम पर सरकार ने नई ब्याजदर बढ़ाकर 7.7% कर दी है। यह किसी भी बैंक के FD या RD अकाउंट से ज्यादा है। इसमें पैसा जमा करने पर टैक्स छूट भी मिलती है। हमारे कई पाठकों ने जानना चाहा कि Post Office में NSC खाता खोलने का Form कैसे भरते हैं ? How to fill Post office NSC form in Hindi ? इस लेख में हम आपके इस प्रशन का समाधान पेश करेंगे। साथ में डाकघर NSC के बारे में कुछ अन्य जानकारियां भी साझा करेंगे।
एनएसी सर्टिफिकेट खरीदने के लिए आवश्यक Documents
- NSC अकाउंट खोलने का एप्लीकेशन फॉर्म: जो कि आपको पोस्ट ऑफिस में मिल जाएगा।
- पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ्स: जो हाल ही में खिंचवाई गए हो।
- पहचान प्रमाण दस्तावेज (ID proof): जैसे कि, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट वगैरह में से कोई एक।
- पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज (Address Proof): जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल वगैरह मैं से कोई एक
डाकघर NSC फॉर्म कैसे भरें?
NSC Form भरने की प्रक्रिया को सरलता से समझाने के लिए हमने Post Office NSC Application Form को चार हिस्सों में बांट लिया है। हर हिस्से में भरी जाने वाली जानकारियां इस प्रकार हैं-
पार्ट-1
To
The Postmaster
……………………… Post Office
यहां खाली जगह पर उस पोस्ट ऑफिस ब्रांच का नाम लिखना है, जहां पर आप NSC अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
Serial No………………….
ये आपके आवेदन की की क्रम संख्या है, जिसे पोस्ट ऑफिस कर्मचारी खुद दर्ज करेंगे। आपको इसे खाली छोड़ देना है।
1 I/We hereby tender Rs………………….. (Rupees …………………………………… only) in cash/by cheque No……………………….. for purchase of National Savings Certificates (VIII Issue) of the type Single/Joint A/Joint B.
यहां पर आपको वह रकम दर्ज करनी है, जो आप NSC के लिए जमा कर रहे है। पहले खाली स्थान पर (Rs…के बाद) अंकों में रकम दर्ज करनी है, दूसरे खाली स्थान पर (Rupees के बाद) शब्दों में रकम दर्ज करनी है।
अगर पैसा चेक के माध्यम से जमा कर रहे हैं तो चेक का नंबर by cheque No…के बाद खाली जगह पर लिखें।
a. In the name(s) of ………………………… and ………………………………
यहां पर आपको अपना (आवेदक) का नाम भरना है। अगर कोई अन्य भी आपके साथ संयुक्त खाता खुलवा रहा है तो उसका नाम and …के बाद भरना है।
b In case of minor, his date of birth ………………………………….. encashable by the
minor’s parent/guardian Sri/Smt …………………………………..
अगर किसी बच्चे या नाबालिग के नाम खाता खुलवा रहे हैं तो उसकी जन्मतिथि, date of birth …के बाद खाली जगह पर भरनी है। इसके आगे दूसरे खाली स्थान Sri/Smt … पर नाबालिग के माता-पिता या अभिभावक का नाम दर्ज करना है जोकि उस नाबालिग की ओर से खाता का संचालन कर सकेगा।
पार्ट-2
2 I/We nominate the person(s) named below who shall, on my/our death receive payment
इसके नीचे बनी टेबल में खाते के नॉमिनी का नाम दर्ज करना है, जो खाताधारक का निधन होने की स्थिति में एनएससी की रकम प्राप्त कर सकेगा।
Sl No | Name of Nominee | Full Address | Date of birth of minor nominee |
(1) | (2) | (3) | (4) |
यहां पर नॉमिनी की क्रम संख्या डालें | यहां पर नॉमिनी का नाम लिखें | यहां पर नॉमिनी का पूरा पता लिखें | नॉमिनी अगर नाबालिग है तो उसका नाम यहां लिखें |
पार्ट-3
फॉर्म के इस हिस्से में आपको दो छोटी-छोटी घोषणाओं पर सहमति देनी है। दोनों घोषणाएं इस प्रकार हैं—
3. I/We hereby agree to abide by National Savings Certificates (VIII Issue) Rules, 1989
मैं, राष्ट्रीय बचत पत्र (VIII Issue) नियम, 1989 को मानने की सहमति प्रदान करता हूं।
4 The Certificates may be made over to my/our agent Shri/Smt ……………………………… Authority No………………………………. or messenger who present the application.
यह कि ये राष्ट्रीय बचत पत्र ( NSC ) मेरे एजेंट श्री/श्रीमती ….. जिनका अथॉरिटी नंबर……है या फिर इस Apply के साथ भेजे गए व्यक्ति को जारी किए जाएं। (एजेंट या मैसेंजर का नाम तभी भरें, जबकि आप किसी अन्य के माध्यम से एनएससी खरीद रहे हों, खुद पोस्ट ऑफिस जाकर खरीदने पर किसी का नाम भरने की जरूरत नहीं।)
Signature/Thumb impression of Investor
यहां पर उस व्यक्ति को अपना हस्ताक्षर या अंगूठा निशान
लगाना है, जिसके नाम एनएससी खरीदा जा रहा है
Date ………यहां Apply की तारीख भरें
Address …यहां आवेदक का पूरा पता लिखें
पार्ट-4
Signature and Address of Witness to nomination
………………………………………………………………………………
यहां पर, जिसकी मौजूदगी में आपने नॉमिनी का नाम दर्ज किया है उस गवाह के हस्ताक्षर करवाने हैं और नीचे उसका पता लिखना है,
Received the Certificate(s)
यहां यहां पर सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला खुद के हस्ताक्षर करेगा,
(एनएससी लेने वाला व्यक्ति या मैसेंजर, या अधिकृत एजेंट)
Signature of investor/messenger/ Authorised agent
Date…..यहां तारीख डाल दें
इसी के साथ आपका NSC आवेदन फॉर्म पूरा हो गया। हालांकि, इसके नीचे भी एक टेबल बनी हुई है, जिसके पहले लिखा है कि इसे आपको नहीं भरना है। ये पोस्ट ऑफिस की तरफ से अधिकृत व्यक्ति खुद भरेगा। लेकिन, चूंकि यह आपके फॉर्म का हिस्सा है, इसलिए हम इसके डिटेल की जानकारी दे रहे हैं।
Sl No.of certificates | Issue Price Rs. | Date of encashment | Initials of the Postmaster | Remarks like transfer, issue of duplicate etc with initials |
(1) | (2) | (3) | (4) | (5) |
NSC की क्रम संख्या | NSC जारी होते समय का मूल्य | NSC को भुनाने की तारीख | NSC जारी करने के संबंध में पोस्ट मास्टर की प्रतिक्रिया | NSC खरीदने के अलावा अन्य कोई प्रक्रिया जैसे कि NSC का ट्रांसफर, डुप्लीकेट NSC जारी करना वगैरह किए गए हों तो उनका संक्षिप्त उल्लेख करें |
Date … यहां NSC जारी करने की तारीख दर्ज की जाएगी।
यहां पर पोस्टमास्टर के हस्ताक्षर होंगे
Signature of Postmaster
पोस्ट ऑफिस NSC स्कीम क्या है? इसके क्या फायदे हैं?
पोस्ट ऑफिस NSC अकाउंट 5 साल के लिए होता है। इसमें आप ₹1000 से लेकर कितनी भी रकम के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। 5 साल बाद आपका जमा हुआ पैसा, ब्याज जोड़कर के वापस मिल जाता है। जितना पैसा जमा करते हैं उसका एक आपको सर्टिफिकेट मिलता है। यह सर्टिफिकेट राष्ट्रीय बचत पत्र या नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के रूप में होता है।
कितनी ब्याज मिलती है? फिलहाल (दिसंबर 2022 में) डाकघर NSC स्कीम पर 6.8 % ब्याज मिल रही है। इस ब्याज दर के हिसाब से आपका ₹1000 जमा होने पर, 5 साल बाद आपको 1389.49 रुपए वापस मिलेंगे।
कौन खाता खुल सकता है? कोई भी भारतीय नागरिक, पोस्ट ऑफिस में NSC अकाउंट खुलवा सकता है। बच्चों के लिए या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए भी उसके अभिभावक की ओर से एनएससी अकाउंट खोला जा सकता है।10 साल की उम्र पूरी कर चुका बच्चा खुद भी अपने नाम एनएससी अकाउंट खुलवा सकता है और संचालित कर सकता है।
एक व्यक्ति कितने खाते हो सकता है? एक व्यक्ति अपने नाम कितने भी NSC अकाउंट खुलवा सकता है। अधिकतम अकाउंट संख्या को लेकर कोई प्रतिबंध लागू नहीं है। दो या तीन व्यक्ति मिलकर एक साथ साझा NSC अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
कितनी टैक्स छूट मिलती है? एनएससी अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के section 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। इस सेक्शन के अंतर्गत, एनएससी, पीपीएफ, इपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस एफडी वगैरह जमा किए गए पैसों में से, डेढ़ लाख रुपए तक के हिस्से पर टैक्स छूट ली जा सकती है।