प्राइवेट कर्मचारी, अपने पीएफ और पेंशन संबंधी कोई भी काम UAN Portal के माध्यम से ऑनलाइन निपटा सकते हैं। लेकिन, कोई भी प्रक्रिया तभी शुरू कर सकेंगे जबकि आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो। आप चाहें तो खुद भी अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें?
How to activate your UAN number online? Know the complete process in Hindi.
हेडलाइंस
UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें?
EPFO के UAN Portal पर जाकर आप ऑनलाइन अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
स्टेप-1: पोर्टल खोलें और Activate UAN के लिंक पर क्लिक करें
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN पोर्टल खोलिए। इसका लिंक हम यहां दे रहे हैं- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- जो होमपेज खुलता है, उसमें लॉगिन बॉक्स के नीचे Activate UAN का लिंक दिखता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप-2: अपना UAN नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर डालें
आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें कुछ जानकारियां दर्ज करनी पड़ती हैं, जैसे कि-
- UAN: इसके सामने अपना 12 अंकों का यूएएन नंबर डाल दें।
- Name: इसके सामने अपना नाम डाल दें।
- Date of Birth: इसके सामने अपनी जन्मतिथि डालें।
- Mobile No: इसके सामने अपना मोबाइल नंबर डाल दें (जो पीएफ अकाउंट में दर्ज हो)
- Email Id: इसके सामने अपनी ई-मेल आईडी डाल दें
- Captcha *ऊपर इमेज में देखकर कैप्चा कोड डाल दें
- Get Authorization Pin” आखिर में इस बटन पर क्लिक कर दें

स्टेप-3: अपने मोबाइल पर आए OTP नंबर को नोट करें
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS से एक 4 अंकों का OTP नंबर आता है। इसे नोट कर लें और अगले स्टेप में OTP नंबर डालकर प्नक्रिया का सत्यापन (Validation) कर दीजिए।

स्टेप-4: मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए सहमति दें और OTP से सत्यापित करें
- Disclaimer: स्क्रीन पर एक डिस्क्लेमर प्रकट होता है, जिसका मतलब होता है कि-आपने जो विवरण दिए हैं, वे सब आपसे संबंधित हैं। आपका मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा। किसी तरह की गलत जानकारी देने पर कार्रवाई की जा सकती है।
- I Agree: इसके पहले मौजूद चेक बॉक्स पर टिक कर दें। ये इस बात का प्रमाण है कि आप ऊपर दी गई घोषणा से सहमत हैं।
- Enter OTP: आपके मोबाइल पर आए 4 अंकों के इसके सामने मौजूद खाली बॉक्स में डाल दीजिए।
- Validate OTP and Activate UAN: आखिर में इस बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप-4: आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो जाता है और पासवर्ड भी बन जाता है
आपके UAN नंबर के एक्टिवेट होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। और आपका मोबाइल नंबर UAN नंबर के साथ लिंक हो गया है। इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाएगा। मैसेज के साथ एक पासवर्ड भी भेजा जाएगा। पासवर्ड को याद कर लें या फिर कहीं लिखकर रख लें।
अब आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से EPF account में लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करके EPF बैलंस चेक कर सकते हैं और पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं। पीएफ या पेंशन के लिए क्लेम कर सकते हैं। आगे कभी चाहें तो पासवर्ड बदल भी सकते हैंं।
UAN नंबर एक्टिवेट करने के फायदे
अपना UAN नंबर एक्टिवेट करने से आपको पीएफ अकाउंट संबंधी निम्नलिखित प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं-
- पीएफ या एडवांस निकालना: UAN नंबर एक्टिवेट होने से आप अपना PF या एडवांस निकालने की प्रक्रिया खुद ही निपटा सकते हैं। कंपनी या संस्थान उसमें रुकावट नहीं पैदा कर सकते। लेकिन आपका आधार, पैन, फोन नंबर, और बैंक अकाउंट वगैरह भी लिंक होने चाहिए।
- सभी पीएफ अकाउंट एक साथ जोड़ना: UAN नंबर की मदद से आप अपने सभी नए और पुराने पीएफ अकाउंट को एकसाथ कर सकते हैं। सबके रिकॉर्ड एक साथ चेक कर सकते हैं।
- पीएफ का पैसा ट्रांसफर करना: ही पिछले पीएफ अकाउंट का पैसा, नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको कहीं अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- हर महीने की जमा का अपडेट: आप अपने पीएफ अकाउंट में SMS service चालू कर सकते हैं। इससे जब भी आपके अकाउंट में कंपनी की ओर पीएफ का पैसा जमा होगा, उसकी सूचना आपके मोबाइल पर आ जाएगी।
- यूएएन कार्ड डाउनलोड करना: आप पैन कार्ड की तरह, अपना UAN card भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFO e- Sewa member portal में लॉगिन करके आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होंगी।
- बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर बदलना: आवश्यकता पड़ने पर, आप अपने पीफ अकाउंट से जुड़े documents में बदलाव कर सकते हैं। जैसे कि बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर वगैरह।
- पासबुक देखना और बैलेंस चेक करना: UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करकरे, आप अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक देख सकते हैं। अपना वर्तमान बैलेंस देख सकते हैं। पिछले अंशदान (contributiion) चेक कर सकते हैं।
- मिस्ड कॉल और एसएमएस से बैलेंस चेक: आप UAN में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से मिस्ड कॉल करके या SMS भेजकर अपना पीएफ बैंलेंस चेक कर सकते हैं।
उमंग एप की मदद से UAN नंबर को एक्टिवेट कैसे करें?
मोबाइल से UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल में UMANG APP इंन्स्टॉल हो। गूगल के Play Store या एप्पल के APP Store पर जाकर इस एप को इंस्टॉल कर सकते हैं। अब आप उमंग एप से यूएएन नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने मोबाइल पर Umang App ओपन करिए। सर्च बॉक्स में EPFO टाइप करके सर्च कीजिए। Employee Centric Services के तहत, UAN Activation के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

- स्क्रीन पर UAN Activation page खुलता है, जिसमें आपको कैटेगरी का चयन करना है, जिसमें UAN को सेलेक्ट कर लीजिए अब अपना वह UAN number डालिए, जिसे एक्टिवेट करना हो।
- अपना पूरा नाम (Full Name) और जन्मतिथि (Date of Birth) डालिए दिए हुए खाली बॉक्सों में अपना Mobile Number और Email ID डाल दीजिए। इसके बाद नीचे मौजूद Get OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से एक OTP नंबर आता है। उसे देखकर Enter OTP वाले बॉक्स में डाल दीजिए।
- आखिर में, Declaration box में दी गई शर्तों को पढ़कर सहमति दे दीजिए और Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- इसी के साथ आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो जाता है। आपको मोबाइल पर इसको कन्फर्म करने वाला मैसेज भी आ जाता है कि-“Your UAN is Activated.
- उसका password भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
- अब आप अपने पीएफ या पेंशन से जुड़ी किसी भी सेवा के लिए, ऑनलाइन आवेदन या रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
तो दोस्तों! ये था यूएएन नंबर को ऑनलाइन एक्टिवेट करने का तरीका। पीएफ और रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-
- डाकघर की 5 सबसे अच्छी बचत योजनाएं
- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 3000, 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा