अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट से उसे दोबारा निकलवा सकते हैं। अपना पुराना पैन कार्ड दोबारा निकलवाने को ही पैन कार्ड रिप्रिंट करवाना या डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाना कहते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि ऑनलाइन पैन कार्ड रिप्रिंट कैसे करा सकते हैं। इसके लिए कितना शुल्क लकता है और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। पहले हम जानेंगे कि NSDL के माध्यम से पैन कार्ड रिप्रिंट कराने का तरीका क्या है? इसके बाद हम UTI से पैन कार्ड रिप्रिंट कराने का तरीका भी जानेंगे।
ध्यान दें: भारत में अब 50 हजार रुपए से अधिक जमा करने या निकालने के लिए, पैन कार्ड नंबर देना जरूरी होता है। बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए भी पैन कार्ड होना आवश्यक है। बैंक लोन जैसे कि होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन या पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय भी पैन कार्ड नंबर देना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड या लाइन ऑफ क्रेडिट प्राप्त करने के लिए भी पैन कार्ड नंबर की जरूरत होती है।
NSDL से PAN Card Reprint कैसे करें?
NSDL से पैन कार्ड रिप्रिंट कराने की सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ वे लोग कर सकते हैं, जिनका पहले वाला पैन कार्ड NSDL e-Governance के माध्यम से बना हो। इसका नया नाम Protean हो गया है, इसलिए Protean से के माध्यम से बने पैन कार्ड का रिप्रिंट भी NSDL के माध्यम से ही होता है। जिन लोगों के पैन कार्ड UTI-ITSL के माध्यम से बने हैं, उनके पैन कार्ड का रिप्रिंट भी UTI-ITSL के माध्यम से होगा।
NSDL या protean से बने पैन कार्ड को रिप्रिंट कराने का ऑनलाइन तरीका इस प्रकार है-
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर NSDL की वेबसाइट खोलिए। उसमें पैन कार्ड रिप्रिंट के पेज पर जाइ। इसका लिंक हम यहां दे रहे हैं-https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- ऊपर की पट्टी में Home के बगल में Reprint of PAN Card का बटन दिखता है। उस पर क्लिक कर दें
- जो नया पेज खुलता है, उसमें अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्म माह (month of birth), जन्म वर्ष (year of birth) डाल दीजिए।
- जीएसटी नंबर (GSTIN) डालने का भी ऑप्शन होता है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं होता। इसे आप खाली भी छोड़ सकते हैं।
- नीचे तीन घोषणाएं होती है, जिन पर सहमति देने के लिए, खाली चेक बॉक्स पर टिक करना है। इन घोषणाओं का संक्षेप में मतलब यह है कि आप अपने पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड संबंधी डिटेल्स इस्तेमाल करने के लिए सहमति दे रहे हैं।
- आखिर में कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें आपके पैन कार्ड संबंधी सारे डीटेल्स दिखते हैं। उन्हे चेक कर लीजिए, क्योंकि यही डिटेल्स आपको मिलने वाले डुप्लीकेट पैन कार्ड (Reprint of PAN Card) में दर्ज होकर आएंगे।
- इसी पेज पर नीचे OTP मंगाने के लिए Email या Mobile Number ऑप्शन चुनने का विकल्प होता है। आपको जिसमें सुविधा हो, उसके पहले मौजूद चेक बॉक्स में टिक कर दीजिए।
- उसके नीचे आपको एक ओर चेकबॉक्स पर टिक करके, इस बात पर सहमति देनी पड़ती है कि आपको, ऊपर दिख रहे डिटेल्स ही अपने रिप्रिंट पैन कार्ड में मिलेंगे। साथ ही यह भी कि आपका रिप्रिंट हुआ पैन कार्ड, इस डेटाबेस में मौजूद पते (Address) पर मिलेगा।
- सबसे नीचे, Generate OTP का बटन होता है, उस पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक छह अंकों का OTP आता है, उसे देखकर ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए।
- इसके बाद अपने आवेदन के सत्यापन के लिए, नीचे Validate के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको अपने रिप्रिंट पैन कार्ड के लिए 50 रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा। इसका पेमेंट आप PayTM यूपीआई एप के माध्यम से भी कर सकते हैं। या फिर Bill Desk के माध्यम से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य तरीकों से भी पेमेंट कर सकते हैं।
रिप्रिंट पैन कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क | Charges for Reprint of PAN card
रिप्रिंट पैन कार्ड को बनवाने और उसे अपने पते (Communication Address) पर मंगाने के लिए आपको एक निर्धारित शुल्क भी चुकाना पड़ेगा। यह शुल्क, नीचे दी गई तालिका के हिसाब से होगा-
भारत के अंदर मौजूद किसी पते पर PAN card मंगाने के लिए | 50.00 रुपए |
भारत के बाहर (विदेश में) PAN card मंगाने के लिए | 959.00 रुपए |
UTI के माध्यम से PAN Card Reprint कैसे करें?
अगर आपका पहले वाला पैन कार्ड, UTI-ITSL के माध्यम से बना था, तो उसका डुप्लीकेट (रिप्रिंट पैन कार्ड) भी UTI-ITSL के माध्यम से ही बनेगा। इसकी वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन पैन कार्ड रिप्रिंट कराने का तरीका इस प्रकार है-
- UTI-ISL के पैन कार्ड संबंधी पोर्टल www.pan.utiitsl.com को खोलिए।
- जो पेज खुलता है उसमें थोड़ा नीचे जाने पर Reprint PAN Card का बॉक्स होता है, उसमें दिए गए लिंक (Click to Reprint) पर क्लिक कर दीजिए।
- इस बार जो पेज खुलता है, उसमें एक बार फिर Reprint PAN Card का बॉक्स मिलता है।
- इस पर क्लिक करके प्रकिया को आगे बढ़ा दीजिए।
- अब आपको अपने कुछ व्यक्तिगत डिटेल्स दर्ज करने पड़ते हैं, जैसे कि-अपना पैन नंबर, अपना आधार नंबर, जन्म महीना और वर्ष, जीएसटी नंबर (इसे चाहें तो खाली भी छोड़ सकते हैं)
- आखिर में कैप्चा कोड डालकर, Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब स्क्रीन पर आपको आपके पैन कार्ड डेटाबेस में मौजूद सारे डिटेल्स दिखते हैं। जैसे कि पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पता, पिनकोड वगैरह।
- अगर स्क्रीन पर दिख रहे डिटेल्स के साथ ही आप अपना नया पैन कार्ड (Reprint PAN Card) बनवाना चाहते हैं तो कैप्चा कोड डाल दीजिए। इसके बाद अपनी तरफ से सहमति देनेे के लिए सहमति वाक्य के पहले खाली चेक बॉक्चेस में टिक कर दीजिए।
- आखिर में सबसे नीचे Get OTP पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके मोबाइल पर एक 6 अंकों का OTP आता है, उसे देखकर खाली ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए।
- इसके बाद नीचे submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके सामने रिप्रिंट पैन कार्ड के लिए 50 रूपए शुल्क चुकाने के ऑप्शन आ जाते हैं। अपनी सुविधानुसार पेटीएम या नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड वगैरह से आप इसका भुगतान कर सकते हैं।
- अगर आप भारत से बाहर किसी अन्य देश में मौजूद पते पर रिप्रिंट पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो Rs.959.00 रुपए का भुगतान करना होगा।
इसी के साथ आपके पैन कार्ड रिप्रिंट कराने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अगले एक से दो हफ्ते में यह आपके पैन कार्ड डेटाबेस में दर्ज पते पर आपका पैन कार्ड आ जाएगा।