पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है? इसके क्या फायदे हैं? What is PayTM post paid Service in Hindi

अब ऑनलाइन सामान या सेवाएं बेचने वाली कंपनियां भी उधार खरीदारी की सुविधा देने लगी हैं। ठीक वैसे ही, जैसे कि हम अपने आस-पास की दुकान पर उधार-खाता चलाते हैं। महीने भर, बिना पेमेंट किए खरीदारी करते जाइए और अंत में इकट्ठा बिल का भुगतान कर दीजिए। डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाली कंपनी PayTM ने PayTM Post Paid के नाम से शुरू की हैं। इसमें आपको महीने भर बिना पैसों के खऱीदारी कर सकते हैं ओर अंत में पूरा बिल एक साथ चुकता कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या हैं? इसके क्या फायदे हैं और हम इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं?

What is PayTM PostPaid Service in Hindi.

पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है?

पेटीएम पोस्ट पेड सेवा एक प्रकार की ऑनलाइन उधार खाता सेवा है। इसमें आप बिना कोई पैसे चुकाए 60 हजार रुपए तक का समान खरीद सकते हैं और अगले महीने उसका भुगतान कर सकते हैं। फाइनेंस की भाषा में इसे Buy Now, Pay Later सर्विस कहते हैं।इस Service में रजिस्ट्रेशन करा लेने पर आपको बिना पैसे चुकाए, सामान खरीदने की सुविधा मिलती है। महीने भर की पूरी खरीदारी का भुगतान अगले महीने की 7 तारीख तक करना पड़ता है।

PayTM PostPaid Service का इस्तेमाल आप दुकानों पर समान खरीदने के अलावा मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली का बिल चुकाना, फिल्म का टिकट बुक करना, बस, ट्रेन, हवाई जहाज का टिकट बुक करने के अलावा पेट्रोल-डीजल भराना या किसी भी अन्य तरह के पेमेंट के लिए कर सकते हैं। PayTM PostPaid Service की अन्य विशेषताएं इस प्रकार हैं –

ब्याज मुक्त लोन के रूप में मिलते हैं 60 हजार रुपए: इस सर्विस को अपने मोबाइल पर चालू करने पर आपको 60 हजार रुपए तक का ब्याजमुक्त लोन (Interest Free Loan) मिल जाता है। इसे आप किसी भी तरह के ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, ध्यान रखें, कि इसमें आपको पैसा निकालने की छूट नहीं होती। इससे सिर्फ सामान या सेवाओं का भुगतान कर सकते हैं। 

30 दिन के भीतर पेमेंट पर, कोई पेनाल्टी या ब्याज नहीं:  PayTM PostPaid से किए गए सौदों का पेमेंट अगर, आप 30 दिन के भीतर कर देते हैं तो आपको कोई ब्याज या पेनाल्टी नहीं लगती। अगर उस तारीख के बाद भुगतान करते हैं तो बकाया रकम की मात्रा के हिसाब से पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी। पेनाल्टी संबंधी डिटेल्स, हमने इसी लेख में आगे चलकर दिए हैं। 

1 तारीख को आएगा बिल, 7 तक करना होगा भुगतान

PayTM PostPaid सेवा का इस्तेमाल करने पर, हर महीने की 1 तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक की खरीदारियों और खर्च का बिल बनता है। यही आपका Billing Period होता है। प्रत्येक Billing Period के दौरान की सारी खरीदारियों का विवरण (Statement) उस महीने की 1 तारीख को आपके email पर भेज दिया जाता है। 7 तारीख तक उसका पेमेंट कर देना पड़ेगा।

आप अपने बिल का भुगतान अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम वॉलेट/UPI/लिंक्ड बैंक अकाउंट से कर सकते हैं।

यह भी जानें-

विलंब से बिल या बकाया भुगतान करने पर पेनाल्टी

बकाया रकम (Outstanding Amount) बिलंब शुल्क प्रति माह (Late Fees per month)
100 रुपए तक कोई लेट फीस नहीं (0 रुपए)
101 से 250 रुपए तक 10 रुपए
251 से 500 रुपए तक 25 रुपए
501 से 1000 रुपए तक 50 रुपए
1001 से 2000 रुपए तक 100 रुपए
2001 से 5000 रुपए तक 250 रुपए
5001 से 10000 रुपए तक 500 रुपए

यह भी जानें-

पेटीएम पोस्ट पेड के लिए आवश्यक योग्यताएं 

Paytm का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति Paytm postpaid Service के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिए अन्य जरूरी योग्यताएं इस प्रकार हैं-

  • आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए 
  • उम्र 20 साल से अधिक होनी चाहिए 
  • आधार नंबर या CKYC की मदद से ऑनलाइन KYC सत्यापन पूरा होना चाहिए ।
  • आपके पास PAN कार्ड नंबर होना चाहिए। 
  • आपका फाइनेंशियल रिकार्ड PayTM के NBFC पार्टनर की रिस्क पॉलिसी पर खरा उतरता हो 

पेटीएम पोस्टपेड सेवा कैसे चालू (Activate) करें

  • अपने मोबाइल पर Paytm एप Install करिए। अगर पहले से Install है तो Open करिए। पासवर्ड या पिन की मदद से इसे खोलिए। ध्यान दें: पहली बार Paytm एप Install करेंगे तो अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करके password या PIN भी बनाना पड़ेगा।
  • होमपेज पर थोड़ा नीचे जाएंगे तो Loans and Credit Cards section के तहत, Paytm Postpaid का बटन दिखता है। इस पर क्लिक कर दीजिए। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें)
  • अपना PAN Card Number और जन्मतिथि (Date of Birth) डालें। पैन नंबर और जन्मतिथि वैरिफाई होने पर आपका नाम दिखेगा। नाम सही है तो अब Proceed के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अप ये आपके PAN नंबर के हिसाब से यह चेक करेगा कि आपको यह सुविधा मिल सकती है कि नहीं। मुख्य रूप से यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका पिछला रिकॉर्ड गड़बड़ है तो प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।
  • अगर आपका फाइनेंशियल रिकॉर्ड ठीक है तो आपको 60,000 रुपए की Spend Limit मिल जाएगी। इसे जहां चाहें, पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी जानें-

कहां-कहां कर सकते हैं पेटीएम पोस्ट पेड सेवा का इस्तेमाल

पेटीएम पोस्ट पेड सेवा से आप निम्ननलिखित प्रकार के खर्चो का भुगतान कर सकते हैं- 

  • दुकानों पर सामान खरीदने में: देश भर में 5 लाख से अधिक दुकानों व स्टोरों पर पेटीएम से भुगतान लेने की सुविधा मौजूद है। दुकान के सामने लगे पेटीएम बारकोड या QR Code को स्कैन करके आप पेमेंट कर सकते हैं।
  • रिचार्ज और बिलों का भुगतान: आप घरेलू सुविधाओं और सेवाओं के बिलों का भुगतान इससे कर सकते हैं। जैसे कि, बिजली का बिल, पानी का बिल, डाटा कार्ड, केबल टीवी, फास्टैग, मकान किराया, स्कूल की फीस, मेट्रो, टोल टैक्स वगैरह।
  • यात्रा और टूर बु​किंग: यात्रा या टूर पर जाने के लिए बस, ट्रेन, हवाई जहाज वगैरह के टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा के दौरान ठहरने व भोजन वगैरह के लिए, होटल, रेस्टोरेंट वगैरह का बिल चुका सकते हैं। टैक्सी सेवा बुक कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग: PayTM की इस सेवा की मदद से पेटीएम मॉल, ​अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, Zomato, Myntra, LensKart वगैरह E-commerce साइटों पर सामानों की ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं।
  • पेट्रोल पंप या फिलिंग स्टेशन पर: आप अपने या किसी परिचित के वाहन में पेट्रोल, डीजल या CNG भरवाने के लिए भी PayTM Postpaid Service का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी जानें-

Paytm सर्विस के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर

पेटीएम सर्विस से जुड़ी किसी तरह की समस्या होने पर, आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे ( 24*7) इन नंबरों पर बात की जा सकती है। हिंदी या अंग्रेजी भाषा में इन पर बात की जा सकती है।

बैंकिंग लेन-देन, वॉलेट पा पेमेंट संबंधी मामलों के लिए0120-4456-456
पेटीएम मॉल (paytmmall.com) पर खरीदारी के लिए0120-4606060
ट्रैवलिंग और होटल बुकिंग वगैरह के संबंध में0120-4880-880

ध्यान दें: ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने से पहले अपने पास order ID लेकर जरूर रख लें। कस्टमर सेवा पर शिकायत दर्ज कराने में इसकी जरूरत पड़ती है। हेल्पलाइन नंबर 24*7 चालू रहती है, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से आपसे सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच ही संपर्क किया जाता है।

तो दोस्तों ये थी PayTM PostPaid Service के बारे में हिंदी में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

4 thoughts on “पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है? इसके क्या फायदे हैं? What is PayTM post paid Service in Hindi”

  1. Rahul Boyal

    लोन मिलने के बाद अगर हम उपयोग नहीं करते हैं तो क्या ब्याज देना पड़ेगा

  2. Rajesh Kumar

    लोन मिलने के बाद अगर हम उपयोग नहीं करते हैं तो क्या ब्याज देना पड़ेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top