PF या पेंशन के लिए, जब आवेदन करते हैं तो उसका पैसा डायरेक्ट आपके बैंंक अकाउंट में भेजा जाता है। इसी कारण से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते समय, फॉर्म में अपने बैंक अकाउंट का नंबर भी डालना पड़ता है। अगर आपके ईपीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट नंबर नहीं जुड़ा है तो पैसा आपको नहीं मिलेगा। आप चाहें तो अपने पीएफ अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट को बदल भी सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि PF का बैंक खाता कैसे बदल सकते हैं ? इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है? How to change/update Bank Account in EPF Account.
पीएफ का बैंक खाता कैसे बदलें?
प्राइवेट कर्मचारियों के पीएफ और पेंशन की व्यवस्था संभालने वाली सरकारी संस्थान EPFO कर्मचारियों के सभी कामों को ऑनलाइन निपटाने के लिए UAN Portal शुरू किया है। इसमें अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आप अपने EPF अकाउंट में, बैंक अकाउंट बदल सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
स्टेप 1- UAN नंबर और पासवर्ड से UAN Portal में लॉगिन करिए
- अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर, UAN portal खोलिए। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ ।
- दाहिने तरफMEMBER e-SEWA का सेक्शन है। इसमें तीन खाली बॉक्स दिखते हैं।
- पहले बॉक्स में अपना UAN नंबर डाल दीजिए।
- दूसरे बॉक्स में अपना UAN पासवर्ड डाल दीजिए।
- तीसरे बॉक्स में, Captcha कोड डाल दीजिए। ध्यान दें: Captcha के Capital letter को capital letter में ही डालें और small letter को small letter में ही लिखें।
- अब नीचे मौजूद Sign In के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 2 – Manage टैब के अंतर्गत लिस्ट में से KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके सामने जो डैशबोर्ड खुलता है। इसमें, ऊपर की लाइन (Main Menu) में Manage के बटन पर क्लिक करें।
- Manage के नीचे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलती है, जिसमें तीसरे नंबर पर मौजूद KYC वाले लिंक पर क्लिक करिए।
स्टेप 3- केवाईसी लिस्ट में से बैंक अकाउंट अपडेट को चुनें
- आपके सामने Add KYC का पेज खुल जाता है और इसके अंतर्गत Click on KYC Document To Add लिखा दिखता है।
- इसके ठीक नीचे उन KYC डाक्युमेंट्स के नाम दिखते हैं, जिनके डिटेल्स आप ऑनलाइन बदल (अपडेट) सकते हैं। इनके नाम हैं-
- Bank
- PAN
- Aadhaar
- Passport
- आपकाे बैंक अकाउंट नंबर बदलना है, इसलिए पहले नंबर पर मौजूद Bank के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 4: अपने नए बैंक अकाउंट का नंबर डालें और IFSC कोड डालें
नीचे BANK Details का नया बॉक्स प्रकट होता है, जिसमें अपने निम्नलिखित डीटेल्स डालने होंगे-
- Name as per Bank account: इसके सामने आपका नाम पहले से दर्ज मिलता है।
- Bank Account Number: इसके सामने बने खाली बॉक्स में अपने नए बैंक अकाउंट का नंबर डालें।
- Confirm Bank Account Number: इसके सामने बने खाली बॉक्स में अपने नए बैंक अकाउंट का नंबर दोबारा डालें।
- Bank IFSC: आपका नया बैंक अकाउंट, जिस बैंक ब्रांच में है, उसका IFSC कोड खाली बॉक्स में डालें।
- IFSC कोड डालते ही नीचे Click Verify IFSC की बटन प्रकट होता है। इस पर क्लिक करके अपने IFSC code को भी verified कर दीजिए। इसी के साथ आपके बैंक और इसकी ब्रांच का नाम भी स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसे ध्यान से चेक कर लीजिए।
- बैंक और ब्रांच नाम के ठीक नीचे एक लाइन का declaration दिखता है- I declare that the details provided above belong to me and can be used by EPFO for Bank Verification। इसका हिंदी में मतलब है कि-मैं घोषित करता हूं कि, ऊपर दिए गए सभी डीटेल्स मुझसे संबंधित हैं और इन्हें ईपीएफओ की ओर से बैंक अकाउंट सत्यापन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Declaration के पहले मौजूद छोटे से खाली बक्से पर टिक (✓) कर दीजिए।
- आखिर में, सबसे नीचे मौजूद save के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 5– OTP डालकर वेरिफाई करें
आपके AADHAAR से लिंक mobile पर एक OTP नंबर आएगा, और आपके नाम और बैंक अकाउंट डीटेल्स, फाइनली एक बार फिर स्क्रीन पर दिखेंगे। इन्हें चेक करके, नीचे मौजूद ओटीपी बॉक्स में OTP डालकर, Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए। इसी के साथ, आपकी ओर से प्रक्रिया पूरी हो जाती है। आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा।
स्टेप 6– बैंक के डाटाबेस से मिलान होने पर मैसेज मिलेगा
मैसेज का फॉर्मेट: अगर आपका अकाउंट SBI में है तो मैसेज इस प्रकार लिखकर आएगा-
“Your bank account number is being verified from the bank. After successful verification from the bank it will be seeded against your UAN. A notification has been sent to your registered mobile: 95XXXXXXXX.”
इसका मतलब है कि, आपका bank account number, बैंक की ओर से verify किया जा रहा है। वैरिफिकेशन, सफलतापूर्वक पूरा होते ही, इसे आपके UAN से जोड़ दिया जाएगा। इस संबंध में एक सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजी गई है।
स्टेप 7- आपके पीएफ अकाउंट में नया बैंक अकाउंट जुड़ जाएगा
आपका नया बैंक अकाउंट नीचे स्क्रीन पर, KYC Pending for Approval की टेबल में दिखने लगेगा। जैसे ही इसे मंजूरी (Approval) मिल जाती है, यह आपके UAN/EPF अकाउंट से जु़ड़ जाएगा। इसी के साथ, यह “Currently Active KYC” की टेबल में दिखने लगेगा।
पीएफ में बैंक अकाउंट बदलने के लिए आवश्यक चीजें
EPF अकाउंट संबंधी कोई भी काम आप इसके UAN Portal पर ऑनलाइन कर सकते हैं। UAN पोर्टल पर बैंक अकाउंट बदलने के लिए दो चीजों की जरूरत पड़ती है-
- UAN नंबर : यूएएन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए, User ID के रूप में आपका UAN नंबर ही इस्तेमाल होता है। यह 12 अंकों का होता है। इसको इस्तेमाल करने के पहले Activate भी करना पड़ता है।
- EPFO password: यूएएन नंबर एक्टिवेट करते समय जो भी पासवर्ड आपने बनाया होगा, वही पासवर्ड यहां भी इस्तेमाल करना है। अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो नया पासवर्ड भी बना सकते हैं।
नये बैंक अकाउंट को मंजूरी (approval) कौन देता है?
पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट बदलने के लिए आवेदन करने पर, सबसे पहले EPFO, पहले आपके बैंक अकाउंट नंबर को, आपके बैंक से सत्यापित करवाता है। बैंक से मंजूरी मिलने के बाद ही नया बैंक अकाउंट नंबर जोड़ा जाता है। हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ सेकंड या मिनट ही लगते हैं।
अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में है तो फिर नए बैंक अकाउंट के डीटेल्स को SBI की ओर से ही मंजूरी (approval) दी जाएगी। अगर आपका अकाउंट SBI के अलावा, किसी दूसरे बैंक में है तो आपके नियोक्ता (कंपनी या संस्थान) की ओर से आपके नये बैंक अकाउंट डीटेल्स को मंजूरी (approval) दी जाएगी।
दूसरी तरफ कंपनी का एचआर विभाग, Employer PF portal पर digital signature के माध्यम से आपका बैंक अकाउंट डीटेल्स अपडेट कर देगा। सामान्यत: यह प्रक्रिया 2-3 दिन में पूरी हो जाती है।
KYC Documents जुड़ने की history भी चेक कर सकते हैं
KYC अपडेट करने की प्रक्रिया में, जब आप तीसरे स्टेप Add KYC पर पहुंचते हैं तो, इस पेज पर नीचे 3 टेबल भी दिखती हैं, जिनमें आपके EPF अकाउंट से संबंधित निम्नलिखित DATA दर्ज मिलता है-
- Currently Active KYC (जो केवाईसी डाक्यूमेंट्स, फिलहाल आपके EPF अकाउंट के साथ लिंक हैं, उनकी लिस्ट। Document Type और उसके नंबर सहित। जैसे कि Bank Account, PAN, Aadhaar वगैरह।
- KYC Pending for Approval (जिन केवाईसी डाक्यूमेंट्स में बदलाव के लिए आपने आवेदन कर रखा है, पर EPFO से मंजूरी मिलना बाकी है, उनकी लिस्ट।
- KYC History (Approved/Rejected/Invalidated) (आपका EPF Account शुरू होने से लेकर अब तक जितनी भी बार कोई KYC डाक्यूमेंट लिंक किया गया है, उसकी लिस्ट। लिंक करने वाले के साथ-साथ, तारीख और समय सहित।