पीएफ अकाउंट में एक्जिट डेट कैसे डालें ? How to register Date of Exit in PF account

नौकरी छूटने के बाद PF का पूरा पैसा निकालने के लिए, जरूरी है कि आपके पीएफ अकाउंट में Date Of Exit (नौकरी छोड़ने की तारीख) अवश्य दर्ज होनी चाहिए। अगर Date Of Exit दर्ज नहीं है तो फिर आपके पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकलेगा। बिना बताए नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों के साथ ऐसी समस्या अक्सर सामने आती है। लेकिन, सरकार ने अब इस समस्या का समाधान बहुत आसान कर दिया है। अब आप UAN Portal की मदद से यह काम घर बैठे ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं।

इस लेख में हम बताएंगे कि पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन एक्जिट डेट (Date of Exit) कैसे डालें?  साथ ही यह भी जानेंगे कि अगर एक्जिट डेट याद नहीं है तो फिर समस्या का समाधान कैसे मिलेगा?

पीएफ में डेट ऑफ एग्जिट कैसे डालें?

PF Account में ऑनलाइन एक्जिट डेट (Date of Exit) डालने का तरीका इस प्रकार है-

  • Step 1: अपने कंप्यूटर पर, UAN पोर्टल खोलिए. इसका लिंक है—https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  • यूजरनेम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल दीजिए
  • आखिर में नीचे Sign In के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • Step 2: जो नया पेज खुलता है, उसमें ऊपर हरे रंग की पट्टी में Manage के बटन पर क्लिक करिए।
  • नीचे कई विकल्पों की लिस्ट खुल जाती है, उसमें Mark Exit के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
Mark Exit
  • स्टेप 3: आपको जिस पीएफ अकाउंट में एक्जिट डेट (Date of Exit) दर्ज करनी है, उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
  • स्टेप 4: यहां पर, आपको date of exit दर्ज करने का विकल्प मिलता है। साथ ही लिस्ट में से, नौकरी छोड़ने का कोई एक कारण (reason for exit) भी बताना होता है। जो विकल्प मिलते हैं वे निम्नलिखित हैं-
    • Retirement: अगर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (voluntary retirement) स्कीम के तहत, नौकरी छोड़ी है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें।
    • Superannuation: 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद, नौकरी छोड़ने पर Superannuation का विकल्प सेलेक्ट करना चाहिए।
    • Cession (Short of Service): अगर रिटायरमेंट के पहले ही बीच में Resign (इस्तीफा) कर दिया है तो Cession का विकल्प सेलेक्ट करना है।
    • आखिर में,  Request OTP’ के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • स्टेप 5: आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा। खाली OTP बॉक्स में OTP नंबर डाल दीजिए और OK के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

इसी के साथ आपके पीएफ अकाउंट में आपकी एक्जिट डेट (Date Of Exit) दर्ज हो जाएगी। आपके मोबाइल नंंबर पर SMS से इसकी सूचना भी आ जाएगी। 

नौकरी छोड़ने की तारीख याद नहीं हो तो…

अगर, आपको, नौकरी छोड़ने की तारीख याद नहीं है तो फिर अपनी online ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं। उसमें जिस महीने तक का ईपीएफ अंशदान (EPF Contribution) जमा हुआ है, उसके बाद की कोई भी तारीख डाल सकते हैं।

ईपीएफ पासबुक कैसे देखें? —

  • Step 1: UAN Portal खोलकर, अपने username और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करिए।  
  • Step 2: जो पेज खुलता है, उसमें  View टैब पर क्लिक कर दीजिए। 
  • नीचे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलती है, उनमें सबसे नीचे Passbook के बटन पर क्लिक कर दीजिए। और अपना username और password डालकर sign in कर लीजिए। 
  • Step 3: आपको सभी ईपीएफ अकाउंट से संबंधित MEMBER ID की लिस्ट में दिखेंगी। उनमें से अपना PF अकाउंट सेलेक्ट कर लीजिए।
  • Step 4: PF Account नंबर के सामने ‘View Passbook’ का बटन दिखता है। इस पर क्लिक करेंगे तो आपके PF और पेंशन के डिटेल दिख जाएंगे। 

पहले से दर्ज डेट आफ एक्जिट कैसे देखें—

अगर आपके EPF Account में Date of Exit पहले से दर्ज की जा चुकी है तो फिर अब आप Date Of Exit दर्ज नहीं कर पाएंगे। पहले से दर्ज Date of Exit देखने का तरीका इस प्रकार हैं—

  • UAN पोर्टल पर UAN और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करिए।
  • View के बटन पर क्लिक करिए। जो लिस्ट खुलेगी, उसमें Service History के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
  • आपके सभी EPF account की सूची दिखती है, जिनके सामने DOJ (Date of Joining) यानी कि नौकरी शुरू करने की तारीख भी दिखेगा और DOE (Date of Exit) यानी नौकरी छोड़ने की तारीख भी दिखेगी।

(नीचे स्क्रीन शॉट में देखें—)


Date of Exit पता नहीं है तो क्या करें? 

  • नौकरी छोड़ने की तारीख (Date Of Exit) याद नहीं है, तो अंतिम बार जिस महीने का PF आपके अकाउंट में जमा हुआ है, उसकी कोई भी तारीख डाल सकते हैं। अंतिम बार जमा PF को देखने के लिए ऑनलाइन PF पासबुक चेक कर सकते हैं। इसकी तरीका हमने नीचे बताया है।
  • आपका Aadhaar नंबर, आपके UAN नंबर से लिंक होना चाहिए। क्योंकि Date of Exit अपडेट करते समय OTP उसी फोन नंबर पर आएगा, जोकि आधार में दर्ज है। जानने के लिए देखें: यूएएन से आधार लिंक कैसे करें
  • EPF निकालने के नियमों के मुताबिक, दो महीने बेरोजगार रहने पर ही पूरा PF निकाला जा सकता है। इसलिए अगर पीएफ का पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो कम से कम दो महीने बाद आवेदन करें।

तो दोस्तों ये था EPF Account में Date Of Exit डालने का ऑनलाइन तरीका। पीएफ-पेंशन और रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

5 thoughts on “पीएफ अकाउंट में एक्जिट डेट कैसे डालें ? How to register Date of Exit in PF account”

  1. GILL VISHAL SINGH

    PROBLEM SOLVE NAHI HUA SIR, ERROR DIKHA RAHA HAI..
    (ERROR IS- NO CONTRIBUTION WAS RECEIVED. DATE OF EXIT UPDATION IS NOT POSSIBLE PLEASE CONTACT YOUR EMPLOYER.)

  2. sandeep batham

    sir epf office me DOJ And DOE galat thi jo badal nahi sakte correction latter jama kar diya kite din me update hota hai

  3. Rajendra Singh

    Dear sir
    humne 01-09-2014 ko join kiya 10-10-2017 ko job leave kar final settlement kar pf ka sara pesa nikal liya uske bad wapas 01-07-2018 ko usi contractor ke yaha join kiya pf bhi jama kiya but usi par jis id par pura claim settlement karwa liya ab pf na to transfer ho raha he na nikl raha he solution please
    Rajendra Singh 7415361014

    1. चन्द्रकान्त मिश्र

      epfoadvise के बारे में कोई आइडिया नहीं है। अपनी कंपनी से बात करें। या फिर रीजनल पीएफ ऑफिस जाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top