नमस्कार, मित्र!
PlanMoneyTax हिन्दी का हिस्सा बनने पर आपका तहे दिल से स्वागत है। मेरा नाम चन्द्रकान्त मिश्र है। और मैं इस वेबसाइट का संस्थापक और एडिटर हूं। चूंकि आपने इस साइट का न्यूजलेटर सब्सक्राइब किया है इसलिए हम आपको समय-समय पर personal finance से जुड़े लेख भेजते रहेंगे। उम्मीद है कि ये हमारे लेख पैसे बढ़ाने और बचाने में आपकी मदद करेंगे।
हम PlanMoneyTax पर उपयोगी जानकारी देते हैं और इसीलिए आपने इसके न्यूजलेटर को सब्सक्राइब किया है। हमारा ये न्यूजलेटर कहीं आपके ढेर सारे mails में गुम ना हो जाए इसके लिए जरूरी है कि आप हमारे ईमेल एड्रेस को अपने एड्रेस बुक में सेव कर लें।
दूसरी तरफ हम ये भी नहीं चाहते हैं कि इस साइट का न्यूजलेटर आपका इनबॉक्स भरे। इसीलिए हम सिर्फ हफ्ते में एक ही बार आपको ईमेल भेजेंगे। इसके बावजूद, आप जब चाहें इस न्यूजलेटर को unsubscribe कर सकते हैं। हर मेल में नीचे इसका लिंक दिया हुआ है।
वेबसाइट का दायरा
PlanMoneyTax Hindi में हम टैक्स के अलावा, निवेश, इंश्योरेंस और बचत स्कीमों के बारे में बात करेंगे। मोटे तौर पर हमारे लेख निम्नलिखित विषयों से जुड़े होंगे। अगर आप पैसे कमाते हैं तो देर-सबेर आपका वास्ता इन सभी चीजों से पड़ेगा।
- टैक्स बचाने के तरीके
- जीएसटी कैसे काम करता है
- इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें
- सबसे अच्छे म्यूचुअल फंड फंड कौन से हैं
- ईपीएफ से जुड़ी हर जानकारी
- पीपीएफ के नियम
- पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स
- सही इंश्योरेंस स्कीम चुनने के टिप्स
अब अपनी भाषा में
मेरी मातृभाषा हिन्दी है फिर भी मैंने शुरुआत अंग्रेजी वेबसाइट से की थी। वजह ये थी कि ज्यादातर लोग पैसे से जुड़ी चीजें अंग्रेजी में लिखकर ही सर्च करते रहे हैं। इसके अलावा हिन्दी वेबसाइट के विज्ञापनों से आमदनी बहुत कम रही है। इसलिए खर्च चलाने के लिए अंगेजी भाषा में ही शुरुआत की। हालांकि दिल में हमेशा एक हिन्दी वेबसाइट शुरू करने की इच्छा रही।
अब स्थिति बेहतर हो रही है हिन्दी बोलने वाले बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में मैंने तुरंत इस वेबसाइट को शुरू करना ठीक समझा। वैसे गूगल सर्च में जगह बनाने और विषय की जरूरत के मुताबिक हम इस साइट में भी अंग्रेजी के शब्दो का इस्तेमाल कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही हिन्दी का मार्केट इतना बड़ा हो जाएगा कि अंग्रेजी की जरूरत बिल्कुल खत्म हो जाएगी।
PlanMoneyTax का अंग्रेजी संस्करण हो या हिंदी, ये साइट सिर्फ जानकारी और सूचना देने के लिए है। हम इसके जरिए किसी तरह के प्रोडक्ट या सर्विस नहीं देते हैं। शुरू में हमने कुछ sponsored post जरूर छापे थे लेकिन अब उसे भी बंद कर दिया है। अब इन साइट को सिर्फ विज्ञापनों के जरिए चलाया जा रहा है। जब आप विज्ञापन पर क्लिक करते हैं तो हमें कुछ पैसे मिलते हैं।
धन्यवाद
चन्द्रकान्त मिश्र
सम्पादक, PlanMoneyTax