पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट आपको किसी भी सरकारी बैंक या बड़े प्राइवेट बैंक के सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज देता है। हमारे कई पाठकों ने जानना चाहा था कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं? साथ ही यह भी जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस खाता में कितना मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है? और अधितम कितना बैलेंस रख सकते हैं? इस लेख में हम इन प्रश्नों का उत्तर देंगे और कुछ अन्य जरूरी बातें भी साझा करेंगे।  

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में, अधिकतम पैसे जमा करने की कोई सीमा नहीं होती। आप चाहे जितना पैसे जमा करके रख सकते हैं। लेकिन, न्यूनतम बैलेंस रखने संबंधी शर्तें होती हैं।

खाता खुलवाने के लिए कम से कम 500 रुपए जमा करना जरूरी है

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए भी आपको कम से कम 500 रुपए जमा करना अनिवार्य है। आगे भी जब कभी पैसे निकालें तो ध्यान रखें कि बैलेंस 500 रुपए से नीचे न जाने पाए। अगर बैलेंस 500 रुपए से कम होने की आशंका है तो कर्मचारी आपको पैसा निकालकर देने से मना भी कर सकता है।

आगे भी हर समय कम से कम 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी 

पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है। अगर किसी वित्त वर्ष के दौरान, आपके अकाउंट में 500 से कम बैलेंस पहुंच जाता है तो उस वित्त वर्ष के अंत में आपके अकाउंट से 50 रुपए पेनाल्टी काट ली जाएगी। अगर आपके अकाउंट में बैलेंस बैलेंस बिल्कुल से खत्म हो जाता है तो वह  अकाउंट अपने आप बंद हो जाएगा।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में,  प्रत्येक 3 साल के भीतर, कम से कम एक बार लेन-देन (transaction) करना अनिवार्य है। अगर किसी के अकाउंट में लगातार 3 साल तक कोई पैसा जमा नहीं होता और निकाला भी नहीं जाता है तो उसे बंद कर दिया जाता है। ऐसे अकाउंट को Post Office की तरफ से सुप्त खाता (silent account) की श्रेणी में डाल दिया जाएता है। हालांकि, Post Office में अप्लीकेशन देकर उस अकाउंट को दोबारा चालू (revival) कराया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4 % ब्याज मिलती है

Post Office saving account में जमा पर फिलहाल 4 प्रतिशत ब्याज मिलती है। भारत सरकार, अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की तरह Post Office saving account  की ब्याज दर भी हर तिमाही (quarterly) पर घोषित करती है। हालांकि, पिछले कई वर्षों से पोस्ट आफिस सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 4 प्रतिशत ही बरकरार है। जबकि अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरें कई बार बदली जा चुकी हैं।

पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं (Post Office Saving Schemes) की ब्याज दरों और उनमें न्यूनतम ब्याज दरों के बारे में जानने के लिए देखें हमारा लेख: पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के सभी नियमों और शर्तों को जाननने के लिए देखें हमारा लेख: डाकघर बचत खाता की पूरी जानकारी | Post Office Saving Account in Hindi


तो दोस्तों ये थी पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top