पीपीएफ प्रपत्र कैसे भरें | PPF Form SBI in Hindi

सरकार की पीपीएफ स्कीम की मदद से आप अपने लिए थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके 1.62 लाख रुपए से लेकर 41 लाख रुपए तक इकट्ठा कर सकते हैं। बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोई भी भारतीय नागरिक यह अकाउंट खुलवा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि SBI में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए, पीपीएफ प्रपत्र कैसे भरें?

नोट: यहां पर हमने, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के PPF Account Opening Form भरने का तरीका बताया है। दूसरे बैंकों और पोस्टऑफिस के PPF Forms भरने का तरीका भी लगभग ऐसा ही होता है। 

पीपीएफ प्रपत्र कैसे भरें | How to fill PPF Account opening Form 

PPF Account का फॉर्म भरने में आपको कौन-कौन सी जानकारियां या सूचनाएं भरनी हैं, उनका एक-एक करके हम उल्लेख कर रहे हैं।

CIF Number

फॉर्म की शुरुआत में सबसे ऊपर बाई ओर देखिए, यहां आपको अपना CIF नंबर भरना है। CIF का मतलब होता है Customer Information File. यह 11 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जिसमें हर खाताधारक के व्यक्तिगत (Personal) और अकाउंट संबंधी सूचनाओं को संग्रह होता है।

  • आपको अपना CIF नंबर अपने Saving Account की पासबुक में पहले पेज पर ही  छपा मिल जाएगा। जहां पर आपका अकाउंट टाइप और Account number लिखा है, उसी के पास में।
  • पासबुक की तरह ही आपकी चेकबुक के भी पहले पेज पर, जहां व्यक्तिगत डिटेल व बैंक अकाउंट के संबंध में जानकारी दी हुई होती है, वहां भी CIF नंबर लिखा होता है।
  • किसी कारण से ये दोनों चीजें उपलब्ध न हो तो एसबीआई के toll free numbers 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कॉल करके भी आप अपना CIF नंबर पता कर सकते हैं।
  • आपके पास अगर Netbanking की सुविधा है तो अपने अकाउंट में Login करके बैंक स्टेटमेंट देख लीजिए। वहां भी Account Balance के ठीक नीचे CIF नंबर लिखा मिल जाएगा।

A/C Number

यहां पर आपको अपना 11 अंकों का Bank saving account का नंबर भरना है। यह भी आपके बैंक पासबुक या चेकबुक में  ही छपा मिल जाता है।

To
The Chief / Branch Manager
State Bank of India
………………………………

यहां पर आपको बैंक की उस शाखा (Branch) का नाम भरना है, जहां पर आप अपना PPF Account खुलवाने के लिए Apply कर रहे हैं।

Photo

फॉर्म में ऊपर दाहिनी ओर Account holder की फोटो चिपकाने की जगह बनी होती है। यहां पर आपको अपनी हाल की खिंचाई हुई रंगीन (Coloured) पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी है। ध्यान दें, फोटो को Staple या पिन से लगाने की कोशिश न करें, इसे अच्छी गोंद से ही ठीक तरीके से चिपकाएं।

फोटो पर आवेदक को खुद के हस्ताक्षर (signature) भी करने होते हैं। हस्ताक्षर इस प्रकार करें कि फोटो के पहले बाईं ओर फॉर्म से शुरू हों और आपकी फोटो पर चढ़ जाए। लेकिन, चेहरे पर हस्ताक्षर नहीं चढ़ने चाहिए।

PAN

ऊपर दाहिनी ओर PAN के कॉलम में आपको अपना पैन नंबर भरना है। ध्यान रखें, अब आधारभूत सामान्य बचत खातों ( basic savings bank deposit account (BSBDA) को छोड़कर सभी तरह के खातों के लिए पैन नंबर जरूरी कर दिया गया है।

I, ___________ hereby…

यह Apply फॉर्म का मुख्य हिस्सा है। यहां पर आपको I,________ के बाद अपना (आवेदक का) नाम लिखना है। अगर अपने किसी नाबालिग बच्चे के लिए अकाउंट खुलवा रहे हैं तो In the Name of Kumar/Kumari_______ –के बाद तो उस बच्चे/बच्ची का नाम भरना है। जितना पैसा जमा कर रहे हैं, उसका उल्लेख आपको (Rupees________only) में करना है।

Note: अगर ​किसी नाबालिग की ओर से आप पीपीएफ अकाउंट खुलवा रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक (Legal guardian) हों।

Permanent Address of Subscriber/Guardian—-

यहां पर आपको अपना स्थायी पता भरना है। ध्यान रखें कि पता वही डालें, जिसका आपके पास प्रामाणिक दस्तावेज भी हो।

I agree to abide by ———–

यह एक छोटा सा घोषणापत्र (Declaration) है, जिसमें आपको यह घोषित करना होता है कि आप Public Provident Fund Scheme, 1968 व उसके तहत हुए बदलावों को मानने के लिए सहमत हों। इसके अंत में नीचे आपको अपने हस्ताक्षर करने हैं।

ACCOUNT IN THE NAME OF SELF / MINOR(S)

यह फॉर्म का दूसरा हिस्सा है, जिसमें आपको अपने खुद के नाम पर या बच्चे के अभिभावक के रूप में नए व पुराने अकाउंट के संबंध में कुछ जानकारियां भरनी हैं और कुछ घोषणाएं भी करनी हैं।

Date of Birth of Minor: ____/___/_______ Applicant’s relationship with minor, if any: _______

यहां पर आपको उस बच्चे/बच्ची की जन्मतिथि भरनी है, ​जिसके नाम पर आप PPF account खुलवा रहे हैं। इसके बाद उस बच्चे के साथ अपने रिश्ते/संबंध का उल्लेख करना है, जैसे कि माता/पिता/संरक्षक वगैरह।

(i), (ii), (iii), (iv) I hereby declare that…

यहां पर आपको क्रम से तीन घोषणाओं पर सहमति देनी है—

(i) आपका कोई अन्य पीपीएफ अकाउंट (Public Provident Fund Account) नहीं है।

(ii) आपने किसी नाबालिग की ओर से या एचयूएफ (Hindu Undivided Family) के रूप में या किसी समिति (association of persons) के पीपीएफ अकाउंट के अतिरिक्त अपना कोई व्यक्तिगत PPF Account नहीं है।

(iii) जो भी अन्य पीपीएफ अकाउंट मेरे नाम पर हैं, उनका विवरण इस प्रकार है।—इस घोषणा, के बाद अपने अन्य अकाउंट के नंबर और उनसे संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस की शाखाओं का नाम व पता भी भरना है-

Sl. NoDescriptionName/Address of the Bank / Post office and Account No.
1.Self accountयहां पर पहले से मौजूद खुद के नाम पर खुले पीपीएफ अकांउट में दर्ज नाम और उसकी बैंक/पोस्ट ऑफिस शाखा का नाम भरना है।
2.In the name of minor(s) of whom I am the guardianयहां पर पहले से मौजूद किसी नाबालिग के अभिभावक के रूप में अापके नाम पर खुले पीपीएफ अकांउट में दर्ज नाम और उसकी बैंक/पोस्ट ऑफिस शाखा का नाम भरना है।
3.HUF Accountयहां पर पहले से मौजूद किसी एचयूएफ के प्रतिनिधि के रूप में अापके नाम पर खुले पीपीएफ अकांउट में दर्ज नाम और उसकी बैंक/पोस्ट ऑफिस शाखा का नाम भरना है।
4.In the name of Association ofPersonsयहां पर पहले से मौजूद किसी समिति या संस्था के प्रतिनिधि के रूप में आपके नाम पर खुले पीपीएफ अकांउट में दर्ज नाम और उसकी बैंक/पोस्ट ऑफिस शाखा का नाम भरना है।

(iv) यहां पर आपको यह घोषणा करनी है कि आपके नाम पर खुले सभी PPF खातों में जमा कुल रकम सरकार की ओर से​ निर्धारित अधिकतम जमा सीमा (Deposit Limit) के अंतर्गत ही है। और यह भी कि अगर उपरोक्त घोषणा के संबंध में कोई तथ्य कभी झूठा पाया जाए तो निर्धारित जमा सीमा से अतिरिक्त जमा पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा।।

फॉर्म में सबसे नीचे जहां Date: ____/____/20____लिखा है, यहां पर आपको वह तारीख डालनी है, जब आप Apply फॉर्म दे रहे हैं और घोषणाएं कर रहे हैं। उसके बाद दाहिनी ओर जहां

Signature or Thumb impression of
Subscriber/Guardian
_____________________________

लिखा है, वहां पर खाताधारक या अभिभावक के हस्ताक्षर होने हैं। हस्ताक्षर के ठीक नीचे जहां

_________________________________

(Additional specimen signature)

लिखा है, वहां पर दोबारा से अपने हस्ताक्षर करने हैं, जो आपके नमूना हस्ताक्षर (specimen signature) के रूप में मान्य होंगे। आगे जब भी कभी आप पैसा निकालना चाहेंगे या अन्य किसी प्रक्रिया के लिए Apply करेंगे, तो इसी specimen signature के साथ हस्ताक्षर का मिलान करके ही प्रक्रिया पूूरी हो सकेगी।

———–FOR THE USE OF BRANCH———-

फॉर्म में सबसे नीचे आपके अकाउंट खोलने की रसीद होती है। इसमें आपको कुछ भरना नहीं है, लेकिन इसे लेना न भूलें। बैंक अधिकारी (Branch / Service Manager) यहां पर पीपीएफ खाता खोलने की तारीख, आपका PPF Account Number, अकाउंट की पासबुक का नंबर दर्ज करेंगे और तारीख सहित अपने हस्ताक्षर करके आपको देंगे।

अकाउंट में नॉमिनी का नाम जरूर दर्ज करें

PPF Account खुलवाने के लिए जो आपको application form मिलता है, उसमें आपको nomination का कॉलम नहीं मिलता। इसके लिए आपको अलग से Form-E भरकर जमा करना पड़ता है।

ध्यान रखें, अकाउंट खोलने के साथ ही Nominee का नाम दर्ज कर देना हमेशा बेहतर होता है। खाताधारक के निधन के बाद उसके खाते में जमा रकम पर उसके नॉमिनी का अधिकार होता है। Nominee दर्ज करने से आपका पैसा कानूनी पचड़े (legal hassles) में  नहीं पड़ेगा।

किसी कारणवश खाता खुलवाते समय नॉमिनी न बना पाए हों, तो बाद में कभी भी आप Nominee का नाम जुड़वा सकते हैं। पहले से दर्ज नॉमिनी का नाम भी बदलवा सकते हैं।

अभिभावक के रूप में खाता खुलवाने में रखें ध्यान

  • अभिभावक के रूप में भी एक बच्चे के साथ किसी एक अभिभावक (माता या पिता) का ही नाम दर्ज हो सकता है। माता-पिता दोनों का नाम अभिभावक के रूप में दर्ज नहीं हो सकता है
  • बच्चे के अभिभावक के रूप में सिर्फ उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही PPF Account खुलवा सकते हैं। कोई अन्य संबंधी, रिश्तेदार, परिचित या उनके दादा दादी भी नहीं।
  • ले​किन अगर बच्चे/बच्ची के माता-पिता दोनों नहीं हैं (देहांत की स्थिति में) तो दादा-दादी उसके अभिभावक के रूप में अकाउंट खुलवा सकते हैं।

पीएफ अकाउंट से संबंधित अन्य फॉर्म

पीपीएफ अकाउंट खोलने के बाद इससे संबंधित अन्य कामों (पैसा निकालना, लोन लेना आदि) के लिए फॉर्मों को Download करने के लिंक हमने यहां नीचे दिए हैं। जरूरत पड़ने पर इनका प्रिंट लेकर और भरकर अपेक्षित प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

फॉर्म बी: पीपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए डिपॉजिट स्लिप-FORM-B (PPF DEPOSIT SLIP).pdf
फॉर्म सी: पीपीएफ अकाउंट का पैसा निकालने के लिए—FORM-C (PPF WITHDRAWAL).pdf
फॉर्म डी: पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने के लिए-FORM-D_(PPF LOAN).pdf
फॉर्म ई: पीपीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज कराने के लिए-FORM-E (PPF NOMINATION).pdf
फॉर्म एफ: पीपीएफ अकाउंट में में नॉमिनी का नाम बदलवाने के लिए—FORM-F (PPF NOMINATION CHANGE).pdf
फॉर्म जी: खाताधारक के निधन पर नॉमिनी की ओर से जमा पर क्लेम के लिए-FORM-G (PPF DECEASED CLAIM).pdf
फॉर्म एच: पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी के बाद अवधि विस्तार के लिए-FORM-H (PPF EXTENTION).pdf

तो दोस्तों ये था एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म भरने का तरीका। रुपए-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top