अगर आप 10-15 साल बाद कोई बड़ा काम निपटाना चाहते हैं तो PPF स्कीम में अकाउंट खुलवाकर, पैसे जमा करने शुरू कर दीजिए। इसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके 41 लाख रुपए तक का इंतजाम कर सकते हैं।
हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि PPF में हर महीने 500 या 1000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा? कुछ लोगों ने यह भी पूछा था कि PPF में 2000, 3000, 4000 या 5000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा? इसी तरह, कुछ लोगों ने जानना चाहा था कि पीपीएफ में 10000 रुपए महीना जमा करने पर कितना मिलेगा? मतलब लोग अपनी -अपनी क्षमता के हिसाब से जानना चाहते हैं कि पीपीएफ अकाउंट में मैच्योरिटी अमाउंट कितना मिलेगा।
इस लेख में हम, आपको इन प्रश्नों का एक-एक करके जवाब देंगे। इसके बाद, पीपीएफ स्कीम के बारे में जरूरी नियमों की भी जानकारी साझा करेंगे।
न्यू अपडेट (16 अगस्त 2023): सरकार ने नए वित्त वर्ष में (1 अप्रैल 2023 से) PPF स्कीम की ब्याज दर 7.1% तय की है। सरकार हर तिमाही के पहले सभी सरकारी बचत योजनाओं की नई ब्याज दर घोषित की जाती है। कुछ स्कीमों की ब्याज दरें बदली भी गई हैं, लेकिन, PPF स्कीम की ब्याज दर 7.1% ही बरकरार रखी गई है।
PPF में 1000 रुपए जमा करने पर, कितना मिलेगा?
अगर आप PPF अकाउंट में हर महीने 1000 रुपए जमा करते हैं तो 15 साल बाद आपको 3 लाख 15 हजार 568 रुपए मिलेंगे। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार होगा-
PPF में हर महीना जमा करना पड़ेगा- | 1000 रुपए |
साल भर में आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे- | 12000 रुपए |
15 साल में आपकी तरफ से कोल जमा हो जाएगी- | 1 लाख 80 हजार रुपए |
इसमें, 7.1 % के हिसाब से, शुरू से अंत तक की कुल ब्याज बनेगी- | 1 लाख 35 हजार 568 रुपए |
15 साल बाद, आपकी कुल जमा+ कुल ब्याज को मिलाकर पैसे वापस मिलेंगे- | 3 लाख 15 हजार 568 रुपए |
इस तरह, PPF में हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर, आपको कुल 3 लाख 15 हजार 568 रुपए वापस मिलेंगे। अकाउंट की अवधि पूरी होने पर, आप पीपीएफ अकाउंट से ये पूरी रकम निकाल सकते हैं। दोस्तों अगर आपको पीपीएफ में मैच्योरिटी की रकम कम लग रही है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना पर भी विचार कर सकते हैं। यहां अगर आप हर महीने 1000 रुपए जमा करेंगे तो मैच्योरिटी पर 5 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे।
PPF में 500 रुपए जमा करने पर, कितना मिलेगा?
PPF में हर महीने 500 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद आपको कुल 1 लाख 62 हजार 728 रुपए मिलेंगे। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब-किताब इस प्रकार होगा-
हर महीने PPF में आपको जमा करने होंगे- | 500 रुपए |
1 साल में आपकी ओर से पैसे जमा हो जाएंगे- | 6000 रुपए |
15 साल में, आपकी तरफ से कुल पैसे जमा हो जाएंगे- | 90000 रुपए |
आपकी जमा पर 7.1 % के हिसाब से, शुरू से अंत तक की ब्याज होगी- | 72728 रुपए |
15 साल पूरे होने के बाद, कुल जमा+ ब्याज को मिलाकर वापस मिलेंगे- | 1 लाख 62 हजार 728 रुपए |
इस तरह से आप PPF में हर महीने सिर्फ 500 रुपए जमा करके, कुल 1 लाख 62 हजार 728 रुपए वापस पा सकते हैं। 15 साल बाद आपका अकाउंट मेच्योर होने पर ये पूरी रकम आपको मिल जाएगी। वैसे दोस्तों अगर आपको और पैसा चाहिए तो आप पीपीएफ अकाउंट को आगे भी बढ़ा सकते हैं। आप पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाते रह सकते हैं।
PPF में 2000 रुपए जमा करने पर, कितना मिलेगा?
PPF अकाउंट में, हर महीने 2000 रुपए महीना जमा करने पर, आपको कुल 6 लाख 31 हजार, 136 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार से बनेगा-
पीपीएफ अकाउंट में हर महीने जमा करेंगे- | 2000 रुपए |
साल भर में आपकी ओर से पैसे जमा हो जाएंगे- | 24000 रुपए |
15 साल में, आपकी ओर से, कुल पैसे जमा हो जाएंगे- | 3 लाख 60 हजार रुपए |
7.1 % की दर से आपकी जमा पर 15 साल में कुल ब्याज बनेगी- | 2 लाख 71 हजार 136 रुपए |
15 साल बाद, कुल जमा और कुल ब्याज को मिलाकर, वापस मिलेंगे- | 6 लाख 31 हजार 136 रुपए |
इस गणना तालिका से पता चलता है कि PPF में हर महीने, 2000 रुपए जमा करने पर आपको कुल 6 लाख 31 हजार 136 रुपए मिलेंगे।
PPF में 3000 रुपए जमा करने पर, कितना मिलेगा?
PPF में हर महीने 3000 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद कुल 9 लाख 46 हजार 704 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें आपकी कुल जमा और कुल ब्याज का हिसाब-किताब इस प्रकार होगा-
PPF अकाउंट में हर महीने जमा करने पड़ेंगे- | 3000 रुपए |
1 साल में आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे- | 36,000 रुपए |
15 साल तक में आपकी तरफ से कुल जमा हो जाएगी- | 5 लाख 40 हजार रुपए |
7.1 % की दर से, इस पर कुल ब्याज जुड़ जाएगी- | 4 लाख 6 हजार 704 रुपए |
कुल जमा और कुल ब्याज को मिलाकर, आपको वापस मिलेंगे | 9 लाख 46 हजार 704 रुपए |
इस कैलकुलेशन टेबल से पता चलता है कि PPF में हर महीने, 3000 रुपए जमा करने पर, आपको 15 साल बाद कुल 9 लाख 6 हजार 704 रुपए मिलेंगे। मेच्योरिटी के बाद ये पूरी रकम आपको मिल जाएगी।
PPF में 4000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
पीपीएफ में हर महीने 4000 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद, आपको कुल 13 लाख 01 हजार, 827 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार होता है-
हर महीने आपको पैसे जमा करने पड़ेंगे- | 4000 रुपए |
एक साल में आपकी ओर से कुल पैसे जमा हो जाएंगे- | 48 हजार रुपए |
15 साल में आपकी तरफ से कुल जमा हो जाएगी- | 7 लाख 20 हजार रुपए |
7.1% के हिसाब से, आपकी जमा पर इस पर कुल ब्याज बनेगी- | 5 लाख 81 हजार, 827 रुपए। |
15 साल बाद आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर कुल पैसा वापस मिलेगा- | 13 लाख 01 हजार 827 रुपए। |
इस कैलकुलेशन से आप समझ सकते हैं कि PPF में हर महीने 4000 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद बैंक आपको कुल 13 लाख 01 हजाार 827 रुपए वापस करेगा। इसे आप मेच्योरिटी के समय निकाल भी सकते हैं या फिर चाहें तो अगले 5 साल के लिए, खाता-विस्तार भी करा सकते हैं।
PPF में 5000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
PPF में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 15 साल बाद आपको कुल 15 लाख 77 हजार, 840 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें आपकी ओर से कुल जमा और उस पर जुड़ने वाली ब्याज के डिटेल्स इस प्रकार होते हैं-
पीपीएफ अकाउंट में आपको कर महीने जमा करने पड़ेंगे- | 5000 रुपए |
1 साल में आपकी ओर से पीपीएफ अकाउंट में जमा होंगे- | 60 हजार रुपए |
15 साल तक में आपकी ओर से कुल जमा हो जाती है- | 9 लाख रुपए |
सालाना 7.1 % की दर से 15 साल में कुल ब्याज बनेगी- | 6 लाख 77 हजार 840 रुपए |
कुल जमा और ब्याज को मिलाकर,पैसे वापस मिलेंगे- | 15 लाख 77 हजार 840 रुपए |
इस कैलकुलेशन से आप समझ सकते हैं कि PPF में हर महीने, 5000 रुपए जमा करने पर आपको कुल 15 लाख 77 हजार 840 रुपए मिलते हैं। उस समय अकाउंट बंद करने पर ये पूरी रकम आपके सेविंग अकाउंट में भेज दी जाती है।
PPF में 6000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
PPF अकाउंट में हर महीने 6000 रुपए जमा करने पर आपको 19 लाख 52 हजार, 470 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें कुल जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार बनेगा-
पीपीएफ खाते में हर महीने आप जमा करेंगे | 6000 रुपए |
1 साल में आपकी ओर से जमा हो जाएंगे- | 72000 रुपए |
15 साल में आपकी ओर से कुल जमा हो जाएंगे- | 10 लाख 80 हजार रुपए |
आपकी जमा पर 7.1 % की दर से कुल ब्याज बनेगी- | 8 लाख 72 हजार 740 रुपए |
कुल जमा और ब्याज को मिलाकर,पैसे वापस मिलेंगे- | 19 लाख 52 हजार 740 रुपए |
इस तालिका से आप समझ सकते हैं कि PPF में हर महीने, 6000 रुपए जमा करने पर आपको कुल 19 लाख 52हजार 740 रुपए मिलते हैं। अकाउंट की अवधि पूरी होने पर (15 साल में) पर ये पूरी रकम आपको मिलेगी।
PPF में 7000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
PPF में हर महीने 7000 रुपए जमा करने पर आपको कुल 19 लाख 52 हजार, 470 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें कुल जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार बनेगा-
पीपीएफ में हर महीने आप जमा करेंगे | 7000 रुपए |
1 साल में आपकी ओर से जमा हो जाएगी- | 84000 रुपए |
15 साल में आपकी ओर से कुल पैसे जमा होंगे- | 12 लाख 60 हजार रुपए |
आपकी जमा पर 7.1 % की दर से कुल ब्याज बनेगी- | 10 लाख 18 हजार 197 रुपए |
15 साल बाद, आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर,कुल वापस मिलेंगे- | 22 लाख 78 हजार 197 रुपए |
इस प्रकार PPF में हर महीने, 7000 रुपए जमा करने पर आपको कुल 22 लाख 78 हजार 197 रुपए मिलेंगे। 15 साल बाद आपके अकाउंट की अवधि पूरी होने पर, यह पूरी रकम आपको मिलेगी।
PPF में 8000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
PPF खाते में हर महीने 8000 रुपए जमा करने पर आपको कुल 26 लाख 03 हजार, 354 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें आपकी कुल जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार बनेगा-
PPF में हर महीने आपको जमा करना पड़ेगा- | 8000 रुपए |
1 साल में आपके खाते में जमा हो जाएगी- | 96000 रुपए |
15 साल में आपकी ओर से कुल पैसे जमा होंगे- | 14 लाख 40 हजार रुपए |
7.1 % की दर से कुल ब्याज जुड़ जाती है- | 11 लाख 63 हजार 654 रुपए |
15 साल बाद, कुल जमा और ब्याज को मिलाकर, वापस होगा- | 26 लाख 03 हजार 654 रुपए |
इस प्रकार PPF में हर महीने, 8000 रुपए जमा करने पर कुल 26 लाख 03 हजार 654 रुपए वापस मिलेंगे। 15 साल बाद अकाउंट की अवधि पूरी होते ही, ये पूरी रकम आपको मिलेगी।
PPF में 9000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
PPF अकाउंट में हर महीने 9000 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद आपको कुल 29 लाख 29 हजार, 111 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें आपकी कुल जमा औरउस पर जुड़ी ब्याज का हिसाब इस प्रकार होगा-
PPF में हर महीने आप जमा करेंगे- | 9000 रुपए |
1 साल में आपकी ओर से जमा हो जाएंगे- | 10 लाख 08 हजार रुपए |
15 साल में आपकी ओर से कुल पैसे जमा हो जाएंगे- | 16 लाख 20 हजार रुपए |
7.1 % की दर से कुल ब्याज जुड़ जाती है- | 13 लाख 09 हजार 111 रुपए |
15 साल बाद, कुल जमा और ब्याज को मिलाकर, वापस होगा- | 29 लाख 29 हजार 111 रुपए |
इस तरह से PPF अकाउंट में हर महीने, 9000 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद आपको कुल 29 लाख 29 हजार 111 रुपए वापस मिलेंगे। अकाउंट की अवधि पूरी होने पर ये पूरी रकम आप प्राप्त कर सकते हैं।
PPF में 10,000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
PPF अकाउंट में हर महीने, 10000 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद आपको कुल 32 लाख 54 हजार 567 रुपए मिलते हैं। इसमें आपकी कुल जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार होता है-
आपको अपने PPF अकाउंट में हर महीने जमा करना पड़ेगा- | 10000 रुपए |
1 साल में आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जाएंगे- | 1 लाख 20 हजार रुपए |
15 साल में आपकी तरफ से कुल पैसे जमा हो जाएंगे- | 18 लाख रुपए |
7.1 % के हिसाब से, शुरू से अंत तक ब्याज जुड़े जाएगी- | 14 लाख 54 हजार 567 रुपए |
15 साल बाद, आपको कुल जमा+ कुल ब्याज को जोड़कर पैसे मिलेंगे- | 32 लाख 54 हजाार 567 रुपए |
इस गणना तालिका से आप समझ सकते हैं कि PPF स्कीम में हर महीने 10000 रुपए जमा करने पर 15 साल में आपको कुल 32 लाख 54 हजार 567 रुपए वापस मिलते हैं। अगर आप खाता-विस्तार नहीं कराते हैं तो मेच्योरिटी पर ये पूरा पैसा आपके सेविंग अकाउंट में भेज दिया जाता है। और अगर आप ये पैसा रिटायरमेंट के लिए इकट्ठा कर रहे हैं तो फिर आपके लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम अच्छी रहेगी। इसमें आप 30 लाख रुपए जमा करेंगे तो हर तीन महीने पर 61500 रुपए मिलेंगे और आपका पूरा पैसा भी सेफ रहेगा।
PPF में 12,000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
PPF में हर महीने, 12000 रुपए जमा करने पर, 15 साल बाद आपको कुल 39 लाख 04 हजार 581 रुपए मिलते हैं। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार होगा-
आपको PPF में हर महीने जमा करना पड़ेंगे- | 12000 रुपए |
1 साल में आपकी तरफ से पैसे जमा हो जाएंगे- | 1 लाख 44 हजार रुपए |
15 साल में आपकी तरफ से कुल जमा हो जाएंगे- | 21 लाख 60 हजार रुपए |
7.1 % के हिसाब से, शुरू से अंत तक ब्याज जुड़ेगी | 17 लाख 45 हजार 481 रुपए |
15 साल बाद, कुल जमा+ब्याज जोड़कर वापस मिलेंगे- | 39 लाख 05 हजार 481 रुपए |
इस तालिका से आप समझ सकते हैं कि PPF अकाउंट में हर महीने 12000 रुपए जमा करने पर 15 साल बाद आपको कुल 39 लाख 5 हजार 481 रुपए वापस मिलते हैं। अकाउंट की मेच्योरिटी पर ये पूरी रकम आपको मिल जाएगी।
PPF में हर महीने 12,500 जमा करने पर मिलेंगे 40.68 लाख
PPF में हर महीने, 12500 रुपए जमा करके आप, 15 साल बाद कुल 40 लाख 68 हजार 209 रुपए वापस पा सकते हैं। इसका हिसाब-किताब इस तरह से बनेगा-
PPF में हर महीने जमा करना पड़ेगा- | 12500 रुपए |
1 साल में आपकी तरफ से जमा हो जाएंगे- | 1 लाख 50 हजार रुपए |
15 साल में आपकी तरफ से कुल जमा हो जाएंगे- | 22 लाख 50 हजार रुपए |
7.1 % के हिसाब से, शुरू से अंत तक ब्याज जुड़ेगी | 18 लाख 18 हजार 209 रुपए |
15 साल बाद, कुल जमा+ब्याज जोड़कर आपको वापस मिलेंगे- | 40 लाख 68 हजार 209 रुपए |
इस कैलकुलेशन टेबल से आप समझ सकते हैं कि PPF अकाउंट में हर महीने 12500 रुपए या हर साल 1.50 लाख रुपए जमा करके, 15 साल बाद आपको कुल 40लाख 68 हजार 209 रुपए वापस मिलते हैं। अकाउंट की अवधि पूरी होने पर ये रकम आपको मिल जाएगी।
हम 12500 के ऊपर की रकम इसलिए नहीं कैलकुलेट कर रहे हैं क्योंकि आप एक साल के अंदर 1.5 लाख रुपए से ज्यादा पीपीएफ अकाउंट में नहीं जमा कर सकते हैं। और हर महीने 12500 रुपए जमा करने पर 1.5 लाख रुपए हो जाते हैं। पीपीएफ में डिपॉजिट पर सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है इसलिए इस तरह की शर्त लगाई गई है।
PPF स्कीम के बारे में जानने लायक बातें
PPF Scheme भारत सरकार की एक लघु बचत योजना (Small Saving Scheme) है। इसकी ब्याज दर, जमा और निकासी के नियम सरकार तय करती है। सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिस पर ये नियम एक समान रूप में लागू होते हैं।
PPF खाता कौन खोल सकता है? कहां खोल सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस के अलावा सभी सरकारी बैंकों में और कुछ बड़े प्राइवेट बैंकों में भी यह अकाउंट खोलने की सुविधा होती है। कोई भी वयस्क (Adult) भारतीय नागरिक अपने लिए पीपीएफ खाता खुलवा सकता है। किसी एक व्यक्ति के नाम सिर्फ एक PPF Account खुलवा सकता है। आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर Joint PPF Account भी नहीं खुलवा सकते।
क्या बच्चों के लिए भी पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है
बच्चे के लिए भी PPF Account खुलवाया जा सकता है। बच्चे के वयस्क होने (18 साल उम्र पूरी होने पर) PPF Account उसके नाम हो जाता है। बच्चे के वयस्क (18 वर्ष की उम्र) होने तक, उसके PPF Account के संचालन का अधिकार, अभिभावक के पास रहता है। बच्चे के वयस्क होने पर, वह अकाउंट उसी के नाम हो जाता है।
पीपीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा करना पड़ता है?
न्यूनतम जमा सीमा: कम से कम 500 रुपए, जमा करके आप PPF account खुलवा सकते हैं। उसके बाद भी, हर साल कम से कम 500 रुपए जमा करना अनिवार्य हैं। अगर किसी साल 500 रुपए से कम जमा करते हैं, तो उसे डिफॉल्ट अकाउंट की में डाल दिया जाएगा। उसे दोबारा चालू कराने के लिए 50 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से पेनाल्टी जमा करनी पड़ती है।
अधिकतम जमा सीमा: PPF Account में, आप प्रत्येक वित्तीय वर्ष के दौरान, अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। अगर अपने किसी बच्चे के नाम अभिभावक बनकर PPF Account खुलवाया है तो भी उस बच्चे के अकाउंट को और खुद के PPF Account को, मिलाकर भी एक साल में 1.50 लाख रुपए से अधिक जमा नहीं कर सकते।
पीपीएफ अकाउंट पर ब्याज कितनी मिलती है?
पीपीएफ अकाउंट में इस समय 7.1% की ब्याज दर लागू है। किसी महीने की 5 तारीख से लेकर महीने की अंतिम तारीख के बीच में जो भी न्यूनतम बैलेंस रहता है, उस पर उसी महीने ब्याज जुड़ जाता है। 5 तारीख के बाद जो भी पैसा जमा करेंगे, उस पर अगले महीने से ब्याज मिलेगा। इसलिए 1 से 5 तारीख के बीच में पैसा जमा करना ज्यादा फायदेमंद होता है।
क्या मेच्योरिटी के पहले PPF खाता बंद कराया जा सकता है?
PPF अकाउंट धारक व्यक्ति की मृत्यु होने पर अकाउंट बंद हो जाता है और उसके नोमिनी को पैसा मिल जाता है। इसके अलावा भी कुछ विशेष स्थितियों में, मेच्योरिटी के पहले खाता बंद किया जा सकता है।जैसे कि-
- खाताधारक व्यक्ति को घातक बीमारी होने पर
- खाताधारक या उसके बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए
- खाताधारक के किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लेने पर
बीच में अकाउंट बंद करने की सुविधा आपको अकाउंट खुलने के 5 साल बाद मिल सकती है।
ध्यान दें: पीपीएफ स्कीम संबंधी नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अगर पीपीएफ अकाउंट की अवधि के बीच में NRI बन जाता है, तो भी वह चाहे तो 15 साल की मेच्योरिटी तक अकाउंट को जारी रख सकता है। लेकिन, एक बार मेच्योरिटी पूरी होने के बाद, खाता विस्तार की अनुमति नहीं होगी।
क्या 15 साल की मेच्योरिटी के बाद PPF खाता-विस्तार करा सकते हैं
पीपीएफ खाता 15 साल तक के लिए होता है। तब तक आप अपनी सुविधानुसार, थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करते रह सकते हैं। 15 साल की अवधि पूरी होने पर, आपकी पूरी जमा और ब्याज को मिलाकर पैसा वापस कर दिया जाता है। लेकिन उस समय पैसों की जरूरत न हो तो अगले 5 साल के लिए खाता विस्तार भी करा सकते हैं।
ये 5 साल का खाता विस्तार आप, पैसा जमा करना चालू रखते हुए भी करा सकते हैं और पैसा जमा करना बंद करके भी चालू रख सकते है। इसी तरह 5-5 साल का खाता विस्तार आप चाहे जितनी बार करा सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट की जमा, ब्याज और मेच्योरिटी, तीनों पर टैक्स छूट
पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसों पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। सेक्शन 80 C के तहत, हर साल कुछ खास प्रकार के निवेशों और खर्चों में लगे 1.50 लाख रुपए पर, टैक्स छूट ली जा सकती है। पीपीएफ जमा पर मिलने वाली ब्याज और मेच्योरिटी रकम पर भी कोई टैक्स नहीं लगता।
तो दोस्तों ये थी PPF में 1000, 2000, 3000, 5000 या 10000 जमा करने पर वापस मिलने वाली रकम के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जरूर जुड़े वहां आपको लेटेस्ट जानकारी, सूचनाएं और वीडियो मिलते रहेंगे।