प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है? | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi

सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आपको सिर्फ 436 रुपए में 2 लाख रुपए का जीवन बीमा देती है। बैंक अकाउंट रखने वाला कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का फायदा उठा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है? इसके क्या फायदे हैं? इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं?

What is PradhanMantri Jeevan Jyoti Beema Yojana  in Hindi? How to get benefits from it?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है? 

यह सरकारी जीवन बीमा योजना है, जोकि बीमाधारक की मौत होने पर उसके घर वालों को 2 लाख रुपए की मदद दिलाती है। 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच उम्र वाला कोई भी व्यक्ति इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। किसी भी बैंक अकाउंट के माध्यम से आप इस योजना में खुद का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सिर्फ 436 रुपए हर साल जमा करके आप इसका फायदा ले सकते हैं।  

बैंक अकाउंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन: जिन व्यक्तियों का बैंक में अकाउंट होता है, वही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं। बैंक अकाउंट के माध्यम से ही इसमें रजिस्ट्रेशन होता है और उसी अकाउंट से एक साल के लिए 436 रुपए कटवाने (Auto Debit) की अनुमति देनी पड़ती है।

25 मई से 30 जून के बीच कट जाता है पैसा: रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से आपकी लिखित सहमति मिलने पर, हर साल आपके अकाउंट से  436 रुपए कट जाते हैं और आपके लिए बीमा योजना चालू रहती है। 25 मई से 30 जून के बीच, आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाता है। आगे चलकर, कभी आप इसे छोड़ना चाहें तो छोड़ भी सकते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे इस प्रकार हैं-

हर साल सिर्फ 436 रुपए लगता है प्रीमियम

Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana अपनाने के लिए आपको एक साल के लिए सिर्फ 436 रुपए का प्रीमियम चुकाना पड़ता है। ये पैसे अपने बैंक अकाउंट से कटवाने पड़ते हैं। आप पर लगभग 1.20 रुपए प्रतिदिन का बोझ पड़ता है। कोई भी अन्य पॉलिसी आपको इतने सस्ते में 2 लाख का जीवन बीमा नहीं देती।

कभी भी शामिल होने या बाहर निकलने की सुविधा

Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम है और हार साल रिन्यू होती है। यानी अगर हर साल आप 436 रुपए देते जाएंगे तो आपकी ये स्कीम कायम रहेगी। अगर किसी साल आप ये रकम नहीं चुका पाते हैं तो बीमा की सुविधा खत्म हो जाएगी। हालांकि, बाद में जब कभी आप चाहें तो इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं। फिर से शामिल होने की स्थिति में आपको छूटे हुए समय का प्रीमियम नहीं चुकाना होगा। दरअसल ये इतनी सरल स्कीम है कि प्रीमियम miss हो जाने का कोई टेंशन नहीं होगा। लेकिन ध्यान रखिए खतरा कभी भी आ सकता है इसलिए हर वक्त आपकी Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana पॉलिसी चलती रहेगी तो बेहतर है।

किसी मेडिकल परीक्षण की जरूरत नहीं होती

अन्य जीवन बीमा पॉलिसियों की तरह Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana पॉलिसी लेने के लिए आपको किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती। हालांकि कुछ खास किस्म की बीमारी वाले लोग इस पॉलिसी को नहीं ले सकते  हैं। बीमा पॉलिसी से सहमति पत्र में इन बीमारियों का जिक्र है। आपको एक घोषणापत्र में यह बताना होता है कि आप उन बीमारियों से ग्रस्त नहीं है। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर टैक्स छूट

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, चूंकि एक जीवन बीमा पॉलिसी होती है, तो जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में जमा रकम पर सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी इसमें मिलता है। उल्लेखनीय है कि Income Tax Act के सेक्शन 80 सी के तहत कुछ निश्चित प्रकार के निवेशों व खर्चों पर लगाए गए 1.5 लाख तक की रकम को टैक्स छूट मिलती है। जीवन बीमा भी ऐसे निवेशों में शामिल है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की शर्तें

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में, अपना नाम रजिस्टर्ड कराने के लिए, निम्नलिखित शर्तें पूरी होनी चाहिए।

पॉलिसी से जुड़ने के लिए आधार कार्ड जरूरी

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फायदा लेने के लिए आपको अपने आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक करना होता है। दरअसल आधार के जरिए आपकी पहचान को सत्यापित किया जाता है। पॉलिसी से आपका अकाउंट ​जोड़ने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी एक रसीद सह-बीमा प्रमाण पत्र (Aknowledgement cum Insurance Certificate) भी बैंक की ओर से दिया जाता है।

1 जून से 31 मई तक होती है पॉलिसी की अवधि

Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana पॉलिसी आपको एक बार में एक साल का बीमा देती है। पॉलिसी का वर्ष 1 जून से लेकर 31 मई तक का होता है। मतलब यह कि किसी वर्ष के​ लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी लेने के लिए आपको 1 जून के पहले इसका फॉर्म भर देना चाहिए।

हालांकि, 1 जून के बाद भी साल के दौरान कभी भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी ली जा सकती है, लेकिन आपको प्रीमियम 1 साल का पूरा का पूरा भरना पड़ेगा और पॉलिसी की अ​वधि आने वाली 31 मई को ही पूरी हो जाएगी। 

पॉलिसी के भुगतान का तरीका

किसी वर्ष के लिए प्रीमियम का पैसा अपके Saving Account से अपने आप ही कट जाता है। और किसी तरीके से आप Premium नहीं भर सकते हैं। अगर आपने Automatic Renewal चुना है तो हर साल 25 मई से 31 मई के दरम्यान 436 रुपए काट लिया जाएगा। इसलिए इस वक्त आपके खाते में कम से कम 436 रुपए होने चाहिए। हालांकि, एक बार सहमति देने के बाद भी जब कभी भी आप चाहें, पॉलिसी कैंसल करने के लिए अनुरोध पत्र (cancellation request) दे सकते हैं।

सिर्फ एक बैंक खाते को ही पॉलिसी से जोड़ने की अनुमति

आप ​अपने सिर्फ एक बैंक खाते के माध्यम से ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। न तो उस बैंक के किसी अन्य खाते से और न ही किसी अन्य बैंक में मौजूद अपने दूसरे खाते से Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana को जुड़वा सकते हैं। अगर, आप जानकारी छुपाकर ऐसा करते भी है, कि एक से अधिक बैंक खातों से Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana की पॉलिसी जारी करा लेते हैं, तो भी बीमा की पॉलिसी मिलने के समय सिर्फ एक खाते से ही उसका लाभ मिल सकेगा। 

पॉलिसी क्लेम के लिए 45 दिन की प्रतीक्षा अवधि

इस योजना में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यू होने पर 2 लाख रुपए मिलते हैं। लेकिन इस बीमा कवर का फायदा पॉलिसी लेने के 45 दिन बाद ही शुरू होगा। यानी 45 दिन के बाद होने वाली मृत्यु पर ही पैसा मिलेगा। हालांकि अगर किसी हादसे में मृत्यू हो जाती है तो 45 दिन की शर्त नहीं है। 45 दिन का ये Waiting Period तब भी लागू होगा जब आप कभी दोबारा इस पॉलिसी में शामिल होते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी कैसे लें

पॉलिसी लेने के लिए आपको फॉर्म आपके बैंक में ही मिल जाएगा। दरअसल, इस फॉर्म के माध्यम से खाताधारक से इस बात की सहमति ली जाती है कि वह Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana पॉलिसी के लिए अपने अकाउंट से पैसा कटवाने को तैयार है। बाकी काम तो बैंक खुद करता है।

कुछ बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी Prime Minister Jeevan Jyoti Bima Yojana पॉलिसी खरीदने की सुविधा देने लगे हैं। इसके अलावा कुछ बैंकों ने SMS सेवा के माध्यम से भी यह पॉलिसी लेने की सुविधा शुरू कर दी है। पॉलिसी लेते वक्त बस इस बात का ध्यान रखें कि आपके खाते में पालिसी के प्रीमियम भरने लायक पैसा मौजूद हो। क्योंकि Bank Account से ही, प्रीमियम की रकम कटती है।

ध्यान रखें

  • जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसी सिर्फ 55 साल तक चलेगी। उसके बाद पॉलिसी बंद हो जाएगी। इस पॉलिसी में आप सिर्फ 50 की उम्र तक ही शामिल हो सकेंगे। उसके ऊपर के लोग इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पॉलिसी को कायम रखने के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस बनाए रखें। एक व्यक्ति सिर्फ एक ही बैंक से जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी ले सकता है। अगर दूसरी बीमा पॉलिसी ले भी लिया तो उसका क्लेम नहीं मिलेगा।

तो दोस्तों ये थी  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जरूरी जानकारियां? रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top