लड़कियों की शिक्षा, शादी और बेहतर भविष्य के लिए उनके माता-पिता की मदद के लिए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। इसके अकाउंट में आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके, 1.34 लाख से लेकर 67.43 लाख रुपए तक इकट्ठा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस या बैंक में इसका अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं। हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि, सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए कौन-कौन से Documents की जरूरत पड़ती हैं। इस लेख में हम आपके इस प्रश्न का उत्तर देंगे और सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियों को भी साझा करेंगे।
हेडलाइंस
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक Documents
सुक्न्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित Document की जरूरत पड़ती हैं
- खाता खोलने का अप्लीकेशन फॉर्म: यह आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस की उसी ब्रांच में मिल जाएगा, जहां पर आप अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। कई बैंकों और पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर भी खाता खोलने का फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा होती हैं।
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate of Girl Child)
- माता या पिता या कानूनी अभिभावक की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ
- माता या पिता या कानूनी अभिभावक का पहचान प्रमाण संबंधी Document ( identity proof )
- माता या पिता या अभिभावक का पता प्रमाण पत्र संबंधी डॉक्यूमेंट (Address Proof )
- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2023 क्या है? इसके क्या फायदे हैं?
- CTC फुल फॉर्म क्या है? CTC Salary Meaning in Hindi | इन हैंड सैलरी और Gross Salary से अंतर
पहचान व पता प्रमाण (KYC Documents) के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज
- पैन कार्ड (सिर्फ पहचान प्रमाण)
- अधार कार्ड (पहचान व पता प्रमाण)
- ड्राइविंग लाइसेंस (पहचान व पता प्रमाण)
- वोटर आईडी कार्ड (पहचान व पता प्रमाण)
ध्यान दें: ऊपर दिए गए दस्तावेजों की सूची में से किसी एक पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) अगर किसी एक पता प्रमाण ( Address proof ) की आवश्यकता होती हैं।
- अगर PAN कार्ड को पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) के रूप में जमा कर रहे हैंं तो पता प्रमाण (Address proof) के रूप में किसी अन्य डाक्यूमेंट्स को भी साथ में लगाना होगा ।
- खाता खोलने के फॉर्म के साथ आपको KYC डाक्यूमेंट्स ( पहचान व पता प्रमाण ) की सिर्फ फोटो कॉपियां लगानी पड़ती हैं। लेकिन, फोटो कॉपियों के साथ में इनकी ओरिजनल कॉपियां भी लेकर जाएं। बैंक या पोस्ट ऑफिस का अधिकारी आपके डाक्यूकमेंट्स की ओरिजनल कॉपियों का मिलान करने के वाद ही आपका फॉर्म स्वीकार्य करेंगे।
- अगर PAN कार्ड का इस्तेमाल आप अपने पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) के रूप में कर रहे है तो साथ में किसी अन्य पता प्रमाण (Address proof) वाले दस्तावेज का भी होना जरूरी हैं। ऊपर दी गई तालिका में से किसी एक पता प्रमाण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना में 250 या 500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?
- सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000, 3000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट कौन खोल सकता है ?
- 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के माता या पिता या कानूनी अभिभावक (Legal guardian) ही अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं।
- एक लड़की के नाम सिर्फ एक सुकन्या अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं। अगर किसी के नाम पर पहले से कहीं अकाउंट खुला है तो देश के किसी भी दूसरे बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट नहीं खुलवाया जा सकता हैं।
- लड़की के 18 वर्ष की उम्र पूरी होने तक अकाउंट संचालन का अधिकार उसके अकाउंट में दर्ज अभिभावक के पास रहेगा। इसके बाद अकाउंट संबंधी कोई भी काम, सिर्फ उस लड़की के हस्ताक्षर से ही हो सकेंगे।
- 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर वह अकाउंट उसी लड़की के नाम हो जाएगा। लड़की के KYC Documents (पहचान व पता प्रमाण संबंधी दस्तावेज) नए सिरे से जमा कराएं जाएंगे ।
सुकन्या समृद्धि योजना में किताना पैसा जमा करना पड़ता हैं?
- कम से कम 250 रुपए जमा करके सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके बाद हर साल कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।
- अगर किसी वित्त वर्ष के दौरान आपके अकाउंट में न्यून्तम 250 रुपए जमा नहीं होते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। उसे दोबारा चालू करने के लिए 50 रुपए पेनाल्टी जमा करनी पडे़गी और बकाया न्यून्तम जमा भी पूरी करनी पड़ेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज कितनी मिलती हैं ?
सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार फिलहाल 8 % ब्याज देती हैं। सरकार हर तिमाही (Quarter) के पहले इसकी नई ब्याज दर की घोषणा करती हैं। अप्रैल 2023 से जून 2023 तक की ब्याज दर 8 % कर दी है। इसके पहले मार्च 2023 तक इसकी ब्याज दर 7.6 % थी।
सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा वापस कब मिलता है ?
- सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट 21 साल तक चलता हैं। लेकिन पैसा आपको सिर्फ शुरू के 15 साल तक जमा करना पड़ता हैं
- 15 साल से 21 वे साल तक आपको कोई पैसा जमा नहीं करना पड़ता लेकिन ब्याज जुड़ती रहती हैं।
- 21 साल बाद आपकी पूरी जमा पूरी ब्याज को मिलाकर इकट्ठा पैसा वापस मिल जाता हैं।
क्या सुकन्या अकाउंट से बीच में पैसा निकाला जा सकता है ?
- लड़की की 10 कक्षा के बाद की पढाई के लिए आधा पैसा (50%) निकालने की अनुमति होती हैं।
- लेकिन यह पैसा लड़की के 18 वर्ष की उम्र पूरी हेने के बाद ही निकाला जा सकाता हैं। पैसा उसी के हस्ताक्षर से ही निकलेगा ।
- पिछले वित्त वर्ष के पहले मौजूद बैलेंस का 50 % तक इस काम के लिए निकाला जा सकता हैं।
- आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या है | ब्याज दर, नियम, फायदे
क्या अकाउंट के बीच में बंद किया जा सकता हैं ?
- खाताधारक लड़की या उसके अभिभावक की मृत्यु होने पर अकाउंट के बीच में बंद किया जा सकता हैं
- लड़की को कोई गंभीर बीमारी ( Life Threatening Disease ) हो जाने पर भी इलाज के इस अकाउंट को बंद करवाया जा सकता हैं।–
- डाकघर की 5 सबसे अच्छी बचत योजनाएं
- बैंक और ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं ?
- आयुष्मान भारत योजना में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है?