दोस्तों हम सब जानते हैं कि क्रिकेट जगत में चौकों छक्कों की रनवर्षा के साथ-साथ खूब धनवर्षा होती है । लेकिन क्रिकेटर्स की कमाई सिर्फ मैच फीस या प्राइज मनी से नहीं होती बल्कि फ्रेंचाइजी लीग और विज्ञापन से भी खूब पैसे मिलते हैं । आज के इस आॉर्टिकल में हम जानेंगें कि भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स कौन हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है।
1. सचिन तेन्दुलकर | Sachin Tendulkar
बात क्रिकेट से जुड़ी हो और सचिन तेन्दुलकर का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है । सचिन को ‘क्रिकेट का भगवान” कहा जाता है । क्योंकि उनके नाम कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड हैं । सचिन के नाम क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है । 100 शतक लगाने वाले वो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं । सचिन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा बहुत पहले कह दिया है लेकिन वो आज भी दुनिया और भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं । उनकी कुल सम्पत्ति लगभग ₹ 1150 करोड़ है । सचित तेंदुलकर को कुल 62 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला है।
उपयोगी पोस्ट – क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: इंडिया का अगला मैच कब और कहां है
2. महेन्द्र सिंह धोनी | Mahendra Singh Dhoni
महेन्द्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे तेज क्रिकेटिंग माइण्ड माना जाता है। वो विश्व के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं । उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीते। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का 20-20 वर्ल्डकप, 2011 का वनडे वर्ल्डकप ट्रॉफी और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती । धोनी को “कैप्टन कूल” कहा जाता है क्योंकि वो हर सिचुएशन में कूल रहकर फैसले लेते हैं ।इसके अलावा विकेट के पीछे सबसे तेज हाथों में से एक हैं । धोनी अपने बाइक कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास दुनिया की एक से बढ़कर एक बाइकें हैं । भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर आते हैं । उनकी कुल संपत्ति ₹818 करोड़ है।
3. विराट कोहली | Virat Kohli
भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं -विराट कोहली । उन्हें “क्रिकेट का किंग” कहा जाता है । विराट क्रिकेट दुनिया के सबसे फेमस सितारे हैं । वो भारत के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी और एथलीट हैं । विराट को चेजमास्टर भी कहा जाता है । क्योंकि चेज करते हुए उनके आँकडें शानदार हैं । विराट की ऑनफील्ड और ऑफफील्ड कमाई बहुत अधिक है । वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं । उनकी कुल संपत्ति 690 करोड़ है।
4. सौरव गांगुली | Sourav Ganguli
सौरव गांगुली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सम्मानित भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं । उन्हें दादा के नाम से जाना जाता है । वह भारत के सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 2003 वनडे वर्ल्डकप का फाइनल खेला था । सौरव गांगुली अभी क्रिकेट एसोसिशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष हैं ।वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं । भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं । उनकी कुल संपत्ति 374 करोड़ है ।
5. वीरेन्द्र सहवाग | Virendra Sahwag
भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में पाँचवे नंबर पर आते हैं – विरेन्द्र सहवाग । वह भारत के सबसे लोकप्रिय ओपनर्स में से एक हैं । उन्हें टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने के लिए जाता है । पावरप्ले में सहवाग गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते थे । सहवाग एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ ही एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं । उन्होंने कई बड़े ब्रांड के साथ कोलब्रेट किया है । इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्टअप्स में भी इनवेस्ट किया है । उनकी कुल संपत्ति लगभग 334 करोड़ है ।
6. युवराज सिंह | Yuvraj Singh
युवराज सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । 2007 का t-20 विश्वकप हो या फिर 2011 का वनडे वर्ल्डकप, दोनों को जिताने में उनकी अहम भूमिका रही । 2007 में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारकर विश्व रिकॉर्ड बनाया । 2011 वर्ल्डकप में वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने । युवराज सिंह को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई लेकिन वो उसे हराने में सफल रहे । वो भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं । उनकी कुल संपत्ति लगभग 259 करोड़ है ।
7. रोहित शर्मा | Rohit Sharma
रोहित शर्मा भारत के नौवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं ।रोहित शर्मा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान हैं । उनकी कप्तानी में भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नम्बर 1 बनी है । वो आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं । उनकी गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों मे होती है । रोहित के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 264 रन बनाने का रिकॉर्ड है । इसके अलावा उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने समेत कई विश्व रिकॉर्ड हैं । उनकी कुल संपत्ति लगभग 214 करोड़ है ।
8. सुरेश रैना | Suresh Raina
सुरेश रैना भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं ।सुरेश रैना भारतीय टीम में एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर के रूप में खेलते थे। सुरेश रैना भारतीय टीम में एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर के रूप में खेलते थे। वह बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और एक बाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज है । आईपीएल में रैना अधिकतर चेन्नई से खेलते थे। दो सीजन वो गुजरात लायंस के कप्तान भी थे । उन्हेें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है । वर्तमान में सुरेश रैना कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं । उनकी कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ है ।
9. राहुल द्रविड़ | Rahul Dravid
“द वाल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं । वो भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के सबसे भरोसेमन्द बल्लेबाज माने जाते हैं । राहुल द्रविड़ वर्तमान में भारतीय पुरुष टीम के मु्ख्य कोच हैं । वो भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं । उनकी कुल संपत्ति लगभग 172 करोड़ है ।
10. गौतम गंभीर | Gautam Gambhir
भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं -गौतम गंभीर । वो ऑनफील्ड और ऑफफील्ड अपने अग्रेसिव बिहेवियर की वजह से चर्चा में बने रहते हैं । गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं । इसके अलावा वो आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स के मुख्य कोच भी हैं । उनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ है ।
दोस्तों ये थे भारत के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी । इन्होने ने अपने खेल और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छा पैसा कमाया है। लेकिन क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों में भी खूब पैसा मिलता है। इसलिए जरूर पढ़िए दुनिया के टॉप स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और उनकी प्राइज मनी के बारे में।