अगर आपने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अकाउंट खुलवाया है तो आपको, Debit Card या एटीएम कार्ड भी मिला होगा। आप इस कार्ड की मदद से पैसा निकालने, जमा करने, बिल पेमेंट, रिचार्ज, शॉपिंग वगैरह के काम निपटा सकते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि, नए खाताधारकों से ATM Card का इस्तेमाल करना नहीं आता। एटीएम कार्ड को चालू करने के लिए, PIN बनाया जाता है, वह भी बहुत सारे लोगों से नहीं बनता। इस लेख में हम बताएंगे कि SBI ATM से पैसा कैसे निकाले? इसके बाद यह भी बताएंगे कि SBI ATM का पिन कैसे बनाएं? How to withdraw money from a SBI ATM. How to generate SBI ATM PIN. Process in Hindi.
एसबीआई एटीएम से पैसा कैसे निकाले ?
स्टेट बैंक के एटीएम पर, डेबिट कार्ड की मदद से पैसा निकालने का तरीका इस प्रकार है-
स्टेप 1: Insert Your Card (एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें)
- ATM मशीन में टीवी जैसे स्क्रीन के बगल में, आपके दाहिने ओर एटीएम कार्ड डालने का स्लॉट बना रहता है, उसमें अपना ATM Card डालिए। ध्यान रखें कि एटीएम कार्ड में तीर का निशान बना रहता है, तीर का मुंह अंदर की तरफ रखकर एटीएम कार्ड को डालना है।
- कुछ एटीएम में कार्ड अंदर डालने के बाद, वह कार्ड उसी में जाम हो जाता है या फंसा लिया जाता है। लेन-देन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह अपने आप छूट जाता है। उसे जबरदस्ती निकालने की कोशिश न करे।
स्टेप 2: Select Language (अपनी भाषा चुनें): ENGLISH या HINDI
- हिंदी (HINDI) या अंग्रेजी (ENGLISH), जिस भाषा में आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करने में आसानी लगे, उस भाषा का चयन करें
- हिंदी भाषी क्षेत्रों में जो एटीएम मशीनें लगी होती हैं, उनमें प्राय: हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा में एटीएम संचालन की सुविधा रहती है।
- गैर हिंदी भाषी क्षेत्रों में ATM में, उस राज्य की मुख्य भाषा का भी विकल्प मिलता है, आपको जिस भाषा में सुविधा हो चुन सकते हैं।
स्टेप 3: Entert ATM Pin (अपने एटीएम कार्ड का 4 अंकों का पिन डालें)
- स्क्रीन के मौजूद नंबर कीपैड की मदद से अपना 4 अंकों का पिन नंबर या पासवर्ड डालिए और Enter के बटन दबाएं।
- एटीएम पिन डालते वक्त इसे किसी अन्य व्यक्ति को न देखने दें। वरना आगे कभी आपके अकाउंट से फर्जी लेन-देन किया जा सकता है।
- एटीएम पिन अगर गलत पड़ जाए तो ध्यान करके सही पिन डाले। बार-बार गलत पिन नंबर डालने पर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो सकता है
स्टेप 4: Select the type of Transaction (लेन-देन टाइप चुनें)
- Withdrawal का ऑप्शन चुनने पर आपको पैसे निकालने की रकम डालनी पड़ती है।
- Fast Withdrawal चुनने पर आपको रकम पहले से दर्ज की हुई मिलती है, जैसे कि 500,1000,1500,2000, 2500, 3000, 5000,10000 वगैरह।
स्टेप 5: Select the Type of Account: (बैंक अकाउंट का टाइप चुनें)
- सामान्य़ ग्राहकों का अकाउंट Savings account (बचत खाता) के रूप में ही होता है। है।
- Current account का ऑप्शन उन लोगों को चुनना चाहिए, जिनकी कि बिजनेस अकाउंट खुला होता है।
स्टेप 6: Enter the withdrawal amount: (जो रकम निकालनी है, वह डालिए)
- ध्यान रखें कि, यह रकम, आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर रकम गलत पड़ गई हो तो Cancel करके दोबारा प्रक्रिया शुरू कर सकते है। सही है तो Correct का बटन दबा दें।
इसी के साथ आपका पैसा निकल आता है। इसे ध्यान देकर निकाल लें और गिन लें कि रकम पूरी है कि नहीं। कोई नोट ड्रावर (पैसे निकालने वाली जगह) में तो नहीं छूट गया।
10 हजार से ज्यादा निकालने के लिए OTP सत्यापन अनिवार्य l
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जनवरी 2020 से 10 हजार से ज्यादा रकम निकालने के लिए OTP सत्यापन (Verification) अनिवार्य कर दिया है। अपने ग्राहकों को एटीएम संबंधी लेन-देन में फर्जीवाड़े से बचाने के लिए बैंक ने ये सिस्टम शुरू किया है। यह OTP चार अंकों का होता है और आपके बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर पर भेजा जाता है। एक बार में एक ट्रांजेक्शन के लिए ही यह मान्य होता है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार होती है-
- स्टेप1: अपना डेबिट कार्ड और फोन लेकर SBI ATM बूथ पर जाइए
- स्टेप 2: Select Language (अपनी भाषा चुनें)
- स्टेप 3: Entert ATM Pin(अपने एटीएम कार्ड का पिन डालें)
- स्टेप 4: Select the type of Transaction: (लेन-देन का टाइप withdrawal चुनें)
- स्टेप 5: Select the Type of Account: (बैंक अकाउंट का टाइप में Saving Account चुनें)
- स्टेप 6: Enter the withdrawal amount: (10 हजार या इससे अधिक की रकम दर्ज करें
- स्टेप 7: आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- स्टेप 8: OTP डालकर अपना ट्रांजेक्शन पूरा कर सकते हैं
एसबीआई एटीएम पर पिन कैसे बनाएं | How to generate PIN
जब आपके पास पहली बार एसबीआई एटीएम कार्ड (SBI debit card) आता है तो सबसे पहले उसे एक्टिवेट करना पड़ता है और उसका पिन नंबर भी बनाना या (generate करना) पड़ता है।
इसके लिए आपको अपना SBI debit card लेकर किसी SBI ATM Machine पर जाना पड़ता है। साथ में अपने अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर वाला मोबाइल भी लेकर जाएं। क्योंकि पिन जैनरेट करने के दौरान उसी मोबाइल नंबर पिर OTP भेजा जाता है। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार होती है-
- अपने SBI debit card को किसी SBI ATM machine में डालिए
- एटीएम स्क्रीन पर जो Menu दिखता है, उसमें Pin Generation का ऑप्शन चुनिए
- अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालिए।
- एक बार फिर बैंक अकाउंट का 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालकर कन्फर्म करें
- अपने अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर को डालिए। और उसे कन्फर्म भी करिए
- अगर आपकी ओर से दिए गए बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर सही हैं तो आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है कि- your green PIN will be shortly delivered to your registered mobile number-
- अब आपको Confirm का बटन दबाना है। इसी के साथ एक और मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा कि- Your Green PIN generation has been success. ये मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर भी आएगा।
- कुछ देर में आपके मोबाइल पर चार अक्षरों का का OTP आएगा। ये OTP अगले दो दिन तक मान्य रहेगा। .
- अपने एटीएम कार्ड को निकालकर दोबारा एटीएम मशीन में डालिए। और Banking का ऑप्शन सेलेक्ट करिए।
- अपनी भाषा (Language) चुनिए। उदाहरण के लिए English या Hindi
- Select Transaction के तहत ‘PIN Change का ऑप्शन चुनिए
- अपने मोबाइल पर आए 4 अक्षरों के OTP डालकर SBI ATM machine में लॉगिन करें
- अब अपनी इच्छानुसार 4 अंकों का नया पिन बनाकर डालिए और दोबारा उसी को डालकर कन्फर्म करिए
- इसी के साथ पिन बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाता है कि- ‘Your PIN has been changed successfully’
अब नए पिन की मदद से आप अपने नए SBI debit card से लेन-देन चालू कर सकते हैं। पैसा निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, पेमेंट कर सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं, ट्रांसफर कर सकते हैं, बुकिंग कर सकते हैं, बैंकिंग या बीमा प्रोडक्ट खरीदन सकते हैं, निवेश कर सकते हैं और अन्य बहुत से कमा जोकि आप अपने बैंक अकाउंट की मदद से कर सकते हैं।