भारत में अब भी अगर लोग लंबे समय के लिए पैसा जमा करके रखना चाहते हैं तो वे बैंक में FD कराना पसंद करते हैं। इसमें आपको अगले 5 या 10 साल के लिए निश्चित ब्याज दर मिलती है और 10 साल में पैसा लगभग दोगुना होकर वापस मिलता है। हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की FD और पोस्ट ऑफिस की FD, दोनों में बेहतर क्या होती है? बहुत से लोगों ने यह भी जानना चाहा था कि SBI FD और Post Office FD में से किसमें ज्यादा ब्याज मिलती है या किसमें जल्दी पैसा डबल होता है? इस लेख में हम आपके इन प्रश्नों का जवाब देंगे और दोनों के बीच में कुछ अन्य जरूरी चीजों को लेकर तुलना भी करेंगे।
Which is better in SBI FD and Post Office FD
ध्यान दें: पोस्ट ऑफिस एफडी का वास्तविक नाम Post Office Time Deposit होता है। जबकि एसबीआई की एफडी को SBI Term Deposit नाम दिया गया है।
दरअसल Fixed Deposit (FD), Time Deposit (TD) या Term Deposit एक ही जैसे अकाउंट होते हैं। सबमें आपको एक निश्चित समय के लिए पैसा जमा करना पड़ता है और उस निश्चित अवधि के बाद आपका पैसा ब्याज सहित वापस मिल जाता है। कोई बैंक इस अकाउंट को Fixed Deposit के नाम से चलाता है तो कोई बैंंक Time Deposit के नाम से तो कोई बैंक Term Deposit के नाम से चलाता है।
SBI एफडी और पोस्ट ऑफिस एफडी में बेहतर कौन है?
अगर, जमा पर ब्याज को आधार बनाया जाये तो Post Office FD को बेहतर कह सकते हैं। क्योंकि पोस्ट ऑफिस की FD पर एसबीआई की FD के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलती है। मई 2023 में SBI FD और पोस्ट ऑफिस FD की ब्याज दरें इस प्रकार रही हैं-
एफडी की अवधि | एसबीआई FD की ब्याज दर | पोस्ट आफिस FD की ब्याज दर |
1 साल की एफडी | 6.8% | 6.9% |
2 साल की एफडी | 7.0% | 7.0% |
3 साल की एफडी | 6.5% | 7.0 % |
5 साल की एफडी | 6.5% | 7.5 % |
SBI और Post Office की एफडी की ब्याज दरों में अंतर होने से जाहिर है कि जमा पैसों के बढ़ने में भी अंतर होगा। और चूंकि पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर अधिक है तो वहां आपका पैसा भी तेजी से बढ़ेगा। यानी कि मेच्योरिटी पर आपको ज्यादा रकम वापस मिलेगी।
जमा पर सरकारी गारंटी | Government guarantee
Post Office, में चलने वाली सारी बचत व जमा योजनाएं भारत सरकार की होती हैं। उनमें जमा पैसों की गारंटी सरकार की होती है। उनमें जमा पैसों पर ब्याज भी सरकार निर्धारित करती है। उन्हें लौटाने की जिम्मेदारी भी सरकार की होती है। पोस्ट ऑफिस एफडी भी ऐसी ही सरकारी स्माल सेविंग स्कीम है। यानी कि Post Office एफडी में जमा, आपके पैसों की पूरी सुरक्षा सरकार के पास होगी।
ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव कम होता है| Less Fluctuation
सरकार, हर तीन महीने में (quarterly), अपनी बचत योजनाओं की नई ब्याज दर घोषित करती है। प्राय: ये बहुत तेजी से घटते-बढ़ती नहीं है। कभी-कभी तो कई तिमाहियों तक लगातार एक ही रेट बने रहते हैं। जबकि, SBI एफडी के रेट, रिजर्व बैंक की ओर से घोषित रेपो रेट वगैरह पर निर्भर होते हैं। इनमें तेजी से अंतर आता रहता है। यानी कि आप Post Office FD में ज्यादा ब्याज की उम्मीद कर सकते हैं।
पैसे जमा करने और निकालने की आसान प्रकिया | Easy access
ज्यादातर सरकारी विभागों के अकाउंट और उनके कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में खुले होते हैं। ज्यादातर अन्य लोगों की प्राथमिकता भी इसमें अपने अकाउंट रखने की होती है। इसलिए स्टेट बैंक की शाखा में पैसा जमा करने या निकालने के लिए, कभी-कभी लंबा इंतजार करना पड़ता है। पोस्ट आफिस की शाखा में, प्राय: ऐसी व्यस्तता और लाइन लगाने के झंझट से आप बच जाते हैं।
दूर-दराज के इलाकों में भी मिल जाते हैं पोस्ट ऑफिस | Wide Network
Post Office की शाखाएं छोटी-छोटी जगहों पर भी मिल जाएंगी, जहां कि बैंकों के लिए शाखाएं खोलना फायदे का सौदा नहीं हो सकता। हो सकता है कि स्टेट बैंक (SBI) की शाखा ही आपके इलाके में न खुली हो। जाहिर है Post Office तक पहुंचना आपके लिए ज्यादा आसान होगा। एफडी खोलने और बाद में उसे भुनाने में भी सहूलियत रहेगी।
एसबीआई एफडी किन मामलों में बेहतर है
पोस्ट आफिस एफडी की अच्छाइयों के जानने के बाद अब हम यह भी जान लेना सही होगा कि, SBI की एफडी स्कीम किन मामलों में ज्यादा मुफीद है—
ज्यादा छोटी या ज्यादा लंबी अवधि की एफडी
Post Office में सिर्फ 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए एफडी के विकल्प हैं। जबकि SBI में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी खुलवाने की सुविधा है। एक साल से ज्यादा अवधि की एफडी पर SBI की ब्याज दरें हमने ऊपर बता ही दी हैं। आपकी सुविधा के लिए 1 साल से कम की ब्याज दरों की भी जानकारी दे देते हैं।
- 7 से 45 दिन की एफडी की ब्याज दर— 3.00%
- 46 से 179 दिन की एफडी की ब्याज दर— 4.50%
- 180 से 210 दिन की एफडी की ब्याज दर— 5.25%
- 211 दिन से 1 साल के भीतर की एफडी पर ब्याज —5.75%
ऑनलाइन एफडी खोलने की सुविधा | Online FD Facility
अगर एसबीआई में आपका Saving Account या Current Account, पहले से खुला है और उसमें netbanking की सुविधा आपने ले रखी है। तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके, घर बैठे Online FD Account खोल सकते हैं। जबकि, पोस्ट आफिस एफडी online खोलने की सुविधा नहीं है। इसके लिए आपको Post Office ब्रांच ही जाना होगा।