भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में PPF अकाउंट खुलवाकर आप 15 साल में 40 लाख रुपए से अधिक वापस पा सकते हैं। आप इसमें हर साल 500 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। हर साल, जितना ज्यादा पैसा आप जमा करेंगे, उतना ज्यादा पैसा आपको वापस मिलता है। आपके अकाउंट में अब तक कितनी रकम हो चुकी है, यह जानने के लिए आप पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि SBI PPF अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें? ऑनलाइन कैसे करें और ऑफलाइन कैसे करें?
How to Check SBI PPF Account Balance online in Hindi.
SBI पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर, नेटबैंकिंग की मदद से SBI PPF Account बैलेंस चेक करने का तरीका इस प्रकार है-
स्टेप-1: SBI की वेबसाइट पर लॉगिन करें
- SBI की ओरिजनल बेबसाइट का लिंक है– https://www.onlinesbi.com/. इस पर क्लिक करें
- होमपेज पर आपको बायीं तरफ Personal Banking का सेक्शन दिखता है।
- Personal Banking के ठीक नीचे Login का बटन दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 2: Continue To Login के बटन पर क्लिक करें
- जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर दायीं तरफ Continue To Login का बटन मिलता है।
- इस बटन के नीचे यह भी लिखा रहता है कि Dear Customer, OTP based login is introduced for added security। इसका मतलब है कि लॉगिन करने के लिए, आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा।
- Continue To Login क्लिक करके लॉगिन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दीजिए।
स्टेप 3: यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
आपके सामने लॉगिन बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको नीचे बताई गई चीजें डालनी होंगी-
- Username*: इसके नीचे मौजूद बॉक्स में,आप अपना वह यूजरनेम डालिए, जोकि नेटबैंकिंग एक्टिव करते समय आपने बनाया था।
- Password*: इसके नीचे मौजूद बॉक्स में आपको नेटबैंकिंग का पासवर्ड डालना है।
- Enter the text as shown in the image *: इसके नीचे मौजूद बॉक्स में, आपको कैप्चा कोड डालना है। कैप्चा कोड के अक्षर, नीचे मौजूद कैप्चा इमेच में दिखाई पड़ते हैं।
- Login: आखिर में, सबसे नीचे मौजूद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 4: मोबाइल पर आए OTP नंबर को डालकर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें
- आपके सामने ओटीपी (One Time Password) डालने के लिए खाली बॉक्स आ जाएगा।
- आपके SBI अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर पर, एक 8 अंकों का OTP नंबर आएगा।
- मोबाइल पर आए OTP नंबर को देखकर खाली ओटीपीे बॉक्स में डाल दीजिए और Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 5: PPF Account वाले हिस्से में Click Here For Balance पर क्लिक करें
- आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसमें Transaction Accounts और PPF Account के अलग-अलग हिस्से होते हैं। आप Account Summary के बटन पर क्लिक करके भी यहां पहुंच सकते हैं
- Transaction Accounts के अंतर्गत आपके सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी होती है। अगर आप इस सेक्शन में मौजूद ‘ Click Here For Balance‘ के बटन पर क्लिक करेंगे तो उसका बैलेंस पता चल जाएगा।
- PPF Account वाले सेक्शन में आपके पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी जानकारी रहती है। इस सेक्शन में मौजूद ‘ Click Here For Balance‘ के बटन पर क्लिक करेंगे तो पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक हो जाएगे।
अगर आप कुछ पुराने जमा हुए पैसों के बारे में भी जानना चाहते हैं तो ‘ Click Here For Balance‘ के बटन के दाहिने ओर Click Here for last 10 Transactions के बटन पर क्लिक करके पिछले 10 लेन-देनों का भी पता कर सकते हैं।
YONO ऐप पर PPF बैलेंस चेक करने का तरीका
- YONON लॉगिन बटन के जरिए लॉगिन करने के बाद भी आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होता है। इस तरीके से लॉगिन करने पर SBI से जुड़े सभी खाते एक ही जगह पर दिख जाते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट अकाउंट भी शामिल है।
- लॉगिन करते ही आपके अपने सभी खातों की सक्षिप्त जानकारी एक-एक करके मिल जाएगी। बस नीचे सरकते जाना है। जब थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको ‘My Deposits’ का सेक्शन मिलेगा। इसी में आपको पीपीएफ अकाउंट का नंबर और उसके सामने balance amount दिख जाएगा। दरअसल YONO लॉगिन के पहले पेज में ही सभी डिटेल रखे गए हैं। आपको दोबारा कहीं टैप करने की जरूरत ही नहीं है।
- अगर आपको अपने पीपीएफ खाते के बारे में कुछ कन्फ्यूजन है या फिर आप उसके अन्य डिटेल देखना चाहते हैं तो पीपीएफ अकाउंट नंबर पर टैप कीजिए।
- अकाउंट नंबर पर टैप करते ही आपको पीपीएफ अकाउंट से जुड़ी पूरी जानकारी सामने दिख जाएगी। नीचे, लेन-देन का हिसाब-किताब भी देख सकते हैं।
ऑनलाइन PPF बैलेंस चेक करने के लिए आवश्यक शर्तें
- सेविंग अकाउंट भी SBI में होना चाहिए: SBI PPF Account के साथ-साथ, आपका सेविंग अकाउंट भी SBI में ही होना चाहिए। अगर सेविंग अकाउंट SBI में नहीं है तो फिर आप ऑनलाइन SBI पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस नहीं जान सकेंगे। और न ही पीपीएफ से जुड़ी अन्य कोई सर्विस ऑनलाइन इस्तेमाल कर पाएंगे।
- सेविंग अकाउंट में नेटबैंकिंग सुविधा होनी चाहिए: सेविंग अकाउंट खुलवाते समय उसमें नेटबैंकिंग, फोन बैंकिंग वगैरह की सुविधाएं भी ले लेनी चाहिए। इसमें आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड तय करना होता है, जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट से जुड़ी तमाम सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर पहले से नेटबैंकिंग की सुविधा नहीं है तो बाद में भी अप्लीकेशन देकर नेटबैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं।
एक ही कस्टमर आईडी से लिंक होने चाहिए: PPF Account खुलवाते समय इसको अपने सेविंग अकाउंट की Customer ID से लिंक करवाना पड़ता है। तभी दोनों खातों के रिकॉर्ड एक साथ देखने की सुविधा मिल पाती है। इसके लिए आपको एक की यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है।
SBI की शाखा में भी चेक करा सकते हैं PPF बैलेंस
आम तौर पर लोग इसी तरीके से बैलेंस चेक करते रहे हैं। ये तरीका तब बहुत अच्छा है जब स्टेट बैंक की शाखा आपके पड़ोस में हो। इसके लिए बस आपको अपना पासबुक लेकर ब्रांच पर पहुंच जाना है। वहां पर अपने पासबुक को प्रिंट करा लीजिए। पासबुक में अपका मौजूदा बैलेंस और स्टेटमेंट दोनों दर्ज हो जाएगा।
आजकल ज्यादातर SBI का शाखाओं में पासबुक प्रिंट करने की मशीन आ गई है। इस मशीन में अपना पासबुक को खोलकर डालने से आपकी पासबुक अपने आप प्रिंट हो जाती है। लेकिन इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए आपके पासबुक में बारकोड की स्टिकर लगा होना चाहिए। इसके लिए आप वहां के क्लर्क के संपर्क कर सकते हैं। एक बार स्टिकर लगा लेंगे तो हमेशा खुद ही पासबुक प्रिंट कर सकेंगे।
नोट- वैसे एसबीआई मिस्ड कॉल के जरिए भी बैलेंस जानने की सुविधा देता है। लेकिन इस तरीके से पीपीएफ अकाउंट का बैलेंस जानना संभव नहीं है। सेविंग अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको 9223766666 पर मिस्ड कॉल करना है। आप इस नंबर पर BAL लिखकर SMS कर देंगे तो भी आपको अपने खाते का बैलेंस बताने वाला SMS मिल जाएगा।
बढ़िया पीपीएफ बैलेंस कैसे तैयार करें?
बच्चों की पढ़ाई, शादी और रिटायरमेंट के लिए पीपीएफ खाता बड़े काम का है। इस अकाउंट में आपको टैक्स छूट के अलावा अच्छी ब्याज दर भी मिलती है। इसीलिए आपको इस खाते में ज्यादा से ज्यादा पैसा जमा करने की कोशिश करनी चाहिए।
- पीपीएफ खाते में अच्छी रकम जमा करने के लिए जरूरी है कि आप इसमें नियम से पैसा डालें। ऐसा करने के लिए आप Scheduled fund transfer का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन खाते में ये सुविधा मिल जाएगी। इस तरीके से आप पहले से ही हर महीने का डिपॉजिट तय कर सकते हैं।
- पीपीएफ खाते में पैसा जमा करने के लिए वित्त वर्ष के आखिरी महीनों का इंतजार मत कीजिए। बल्कि साल के पहले महीने से ही पीपीएफ खाते में पैसा जमा करना शूरू कर दीजिए।
- पीपीएफ खाते की ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर होती है इसलिए आप इसी खाते में ज्यादा पैसा डालने की कोशिश कीजिए।
- अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पीपीएफ खाते में पैसा डालेंगे तो ज्यादा पैसा इकट्ठा होने की संभावना होती है । क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग से चुटकियों में पैसा जमा हो जाता है। ऐसे में टालमटोल की गुंजाइश कम रहती है।