एसएमएस से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? How to check PF balance through SMS

प्राइवेट कर्मचारी, अपने पीएफ या पेंशन का बैलेंस EPFO को मिस्ड कॉल या SMS करके पता कर सकते हैं। हिंदी, अंग्रेजी, सहित भारतीय राज्यों की 10 भाषाओं में ये सेवा उपलब्ध है। इस लेख में हम बताएंगे कि SMS की मदद से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें ? साथ ही यह भी जानेंगे कि SMS से बैलेंस चेक करने के फायदे क्या हैं?

How to check EPF Balance by SMS.

SMS Se PF Balance kaise Check Kare

एसएमएस से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

SMS से पीएफ बैलेंस जानने के लिए कुछ शर्तें पूरी होनी चाहिए-

  • आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल में रजिस्टर्ड होना चाहिए। 
  • आपके UAN से आधार नंंबर, पैन नंबर, और बैंक अकाउंट लिंक होने चाहिए।

इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से SMS भेजकर अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल पर SMSबॉक्स खोलिए और कंटैक्ट नंबर की जगह पर नीचे दिया गया फोन नंबर टाइप करिए- 7738299899
  • स्टेप 2: अब नीचे एसएमएस लिखने वाली जगह पर टाइप करिए- EPFOHO UAN ENG
  • अगर हिंदी में बैलेंस की जानकारी चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मैसेज की जगह यह मैसेज टाइप करिए- EPFOHO UAN HIN
  • किसी अन्य भाषा में मैसेज मंगाने के लिए ENG की जगह पर, उस भाषा से संबंधित कोड लिखना चाहिए। (EPFO, जिन भाषाओं में मैसेज से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है, उनकी लिस्ट अगले पैराग्राफ में दी है। साथ ही उनके कोड भी दिए गए हैं।)
  • स्टेप 3: send का बटन दबाइए और अब अपने टाइप किए हुए मैसेज को ऊपर बताए गए नंबर भेज दीजिए। (नीचे स्क्रीनशॉट देखें)
  • अगले ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ अकाउंट संबंधी ये जानकारियां शामिल होंगी-

    • आपका यूएएन नंबर | UAN
    • आपका नाम | NAME
    • आपकी जन्मतिथि | DOB
    • आपका आधार नंबर | AADHAAR
    • आपका पैन नंबर | PAN
    • बैंक अकाउंट लिंक है कि नहींं | BANK details
    • अंतिम बार जमा की गई पीएफ की किस्त | LAST CONTRBUTION
    • फिलहाल पीएफ अकाउंट में मौजूद रकम | TOTAL BALANCE

    नीचे हम एक अंग्रेजी भाषा में मंगाए गए मैसेज का ओरिजनल फॉर्मेट भी दे रहे हैं। डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पीएफ अकाउंट नंबर व कुछ अन्य डिटेल्स के अक्षर छुपा दिए गए हैं।

    Dear Member,Your UAN:1000******92,NAME: ANIL PANDEY,DOB:19**-**-01 00:00:00.0, AADHAAR:29**********40, PAN:BX*******1M, Bank Details:Available, LAST CONTRIBUTION:329, TOTAL BALANCE:57968. 

    एसएमएस में अपनी भाषा का कोड कैसे शामिल करें?

    यहां हम EPFO की ओर से उपलब्ध कराई गई भाषाओं के Code की सूची दे रहे हैं। साथ ही उन Code को मिलाने के बाद ​किसी भाषा के लिए SMS का Format क्या होगा इसकी भी जानकारी दे रहे हैं। इनमें से किसी भी किसी भी मैसेज को 7738299899 पर भेजेंगे तो आपको उस भाषा में पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

    भाषा (Language)

    एसएमएस लिखने का तरीका

    अंग्रेजी भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN ENG

    हिंदी भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN HIN

    बांग्ला भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN BEN

    मराठी भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN MAR

    तेलुगु भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN TEL

    तमिल भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN TAM

    कन्नड़ भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN KAN

    मलयालम भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN MAL

    गुजराती भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN GUJ

    पंजाबी भाषा में जानकारी पाने के लिए

    EPFOHO UAN PUN

    SMS से पीएफ बैलेंस चेक करने के फायदे

    • SMS से EPF Balance चेक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जानकारी आप अपनी भाषा (Language) में प्राप्त कर सकते हैं। EPFO भारत में प्रचलित 10 प्रमुख भाषाओं में SMS सुविधा उपलब्ध कराता है।
    • कभी-कभी SMS करना मोबाइल कॉल करने या Mobile App खोलने की अपेक्षा ज्यादा सुविधाजनक होता है। जैसे कि Network Connectivity गड़बड़ हो तो मैसेज करना ठीक रहता है।
    • Umang Mobile App का उपयोग करने के लिए आपको Smartphone या Internet Data की जरूरत होती है। SMS के लिए ये सब अनिवार्य नहीं है, किसी भी तरह के Mobile से इसे भेजा जा सकता है।

    Note: इस पोस्ट में हमने सिर्फ एसएमएस से पीएफ बैलेंस जानने के तरीके पर फोकस किया था। इसके अलावा भी पीएफ का बैलेंस जानने के कई तरीके EPFO उपलब्ध कराता है। इन सभी तरीकों को जानने के लिए आप हमारी पोस्ट पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें को पढ़ सकते हैं। पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियां के लिए देखें हमारे लेख-

    Scroll to Top