सुकन्या समृद्धि योजना का फार्म डाउनलोड कैसे करें?

सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से आप अपनी बेटी के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके 67.43 लाख रुपए तक का इंतजाम कर सकते हैं। इस योजना पर सरकार बहुत अच्छी ब्याज देती है और टैक्स छूट भी। पोस्टऑफिस या बैंक में इसका फॉर्म भरकर और सिर्फ 250 रुपए जमा करके इसका खाता खुलवाया जा सकता है।  

इस लेख में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Sukanya Samriddhi yojana Form in Hindi).

इसके बाद हम सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां भी साझा करेंगे।

Sukanya Samriddhi Yojana ka Form Kaise Download kare

 

सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

आप जिस पोस्ट ऑफिस या बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाने जाएंगे, वहां पर इसका फॉर्म भी मिल जाएगा। अगर नहीं मिलता है तो आप इसे पोस्ट ऑफिस या बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

यहां हम रिजर्व बैंक, SBI, यूनियन बैंक, Axis बैंक, ICICI, HDFC और पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट से  सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिंक भी दे रहे हैं। रिजर्व बैंक की वेबसाइट से सुकन्या योजना का फॉर्म डाउनलोड करने का तरीका इस प्रकार है-

  • स्टेप 1: रिजर्व बैक की वेबसाइट पर आगे दिए गए लिंक को खोलिए-https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/content/pdfs/494SSAC110315_A3.pdf
  • स्टेप 2:  सामने सुकन्या समृद्धि योजना के फॉर्म की PDF खुल जाती है। इसके ऊपर दाहिने कोने पर, नीचे की ओर मुंह किए तीर का निशान दिखता है।यह डाउनलोड करने का बटन होता है, उस पर क्लिक कर दीजिए। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)

  • स्टेप 3: जैसे ही आप डाउनलोड  के लिंक पर क्लिक करते हैं, इसे कम्यूटर पर save करने का ऑप्शन भी आ जाता है। आप इसे अपने कंप्यूटर पर सेव कर लीजिए। इस तरह से यह फॉर्म आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाता है।

रिजर्व बैंक के इसके अलावा कई सरकारी व प्राइवेट बैंक भी सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं। बैंकों के फॉर्म की विशेषता यह होती है कि अक्सर उनके फॉर्म में, उस बैंक का नाम और Logo छपा रहता है। फॉर्म में मांगी गई सूचनाएं भी उसी बैंक द्वारी निर्धारति फॉर्मेट में छपी होती हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि, आप जिस बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना चाहते है , उसी की वेबसाइट से इसका  फॉर्म भी डाउनलोड करें। 

बैंक का नाम फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक
भारतीय डाकघर (Post Office) https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/form/Accountopening.pdf
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  https://retail.onlinesbi.com/sbi/downloads/suknya_smridhi.pdf
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) https://www.unionbankofindia.co.in/userfiles/sukanya_samridhi_account_opening_form_bilingual.pdf
बैक ऑफ इंडिया (BOI) https://bankofindia.co.in/documents/20121/135705/SSA_FORM_1_AccountOpening.pdf/ee1ff0c4-287c-c817-ce56-7f7f8a3e9585?t=1662115682018

Axis Bank

https://www.axisbank.com/docs/default-source/download-document/personal/accounts/20170523005-sukanya-samriddhi-account-form-24-may-2017-(1).pdf

ICICI Bank

https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/investments/SSY-account-opening-form.pdf

HDFC Bank

https://v1.hdfcbank.com/htdocs/common/pdf/Final_Aof_revised.pdf
   

ध्यान दें: Post Office और HDFC के जो फॉर्म हैं, उनमें सेविंग अकाउंट, एफडी, आरडी, सुकन्या अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट या किसी भी अन्य प्रकार के अकाउंट खोलने के लिए एक ही तरह का फॉर्म होता है। बस ऊपर संबंधित योजना का नाम छांटकर टिक करना पड़ता है। कई अन्य बैंक भी इस तरह का फॉर्म जारी करते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना व फॉर्म से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के उत्तर

कितना पैसा जमा करना पड़ता है? 

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए आपको कम से कम 250 रुपए जमा करने पड़ते हैं। इसके बाद हर साल कम से कम 250 रुपए जमा करना जरूरी है। किसी 1 साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।

अगर किसी वित्त वर्ष के दौरान, आप 250 रुपए से कम जमा करते हैं तो अकाउंट बंद हो जाएगा। उसे दोबारा चालू कराने के लिए 50 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से पेनाल्टी चुकानी पड़ती है। 

सुकन्या योजना पर ब्याज कितनी मिलती है?

सुकन्या समृद्धि योजना पर फिलहाल 8% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलती है। भारत सरकार हर तिमाही के पहले इसकी नई ब्याज दर की घोषणा करती है। 

अकाउंट कहां खोल सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या सरकारी बैंक में खुलवा सकते हैं। जैसे कि SBI, PNB, BOB वगैरह। कुछ बड़े प्राइवेट बैंकों में भी इसका अकाउंट खुलवाने की सुविधा होती है जैसे कि ICICI बैंक, HDFC बैंक, Axis बैंक। देखें हमाारा लेख: किन बैंकों में खुलवा सकते हैं सुकन्या समृद्धि खाता?

पैसा कितने साल तक जमा करना पड़ता है?

सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 15 साल तक पैसा जमा करना पड़ता है।  15 साल तक पैसा जमा करने के बाद बाद के 6 साल तक आपको कोई पैसा जमा नहीं करना पड़ता, लेकिन आपके अकाउंट में ब्याज जुड़ती रहती है। अकाउंट के 21 साल पूरे होने पर पूरी जमा और ब्याज के साथ मेच्योरिटी रकम आपकी लड़की को मिल जाती है। 

क्या बीच में पैसा निकाला जा सकता है?

हां, कुछ विशेष परिस्थितियों में सुकन्या समृद्धि अकाउंट बंद करने या बीच में कुछ पैसा निकालने की अनुमति होती है। इससे संबंधित नियम और शर्तें इस प्रकार हैं-

  • खाताधारक लड़की की उम्र 18 साल पूरी होने के बाद शादी के समय अकाउंट को बंद करके पूरा पैसा निकाला जा सकता है। 
  • खाताधारक लड़की के 10 वीं कक्षा पास कर लेने के बाद या उसकी उम्र 18 साल पूरी होने के बाद, पढ़ाई के लिए आधा पैसा (50% of balance) निकाला जा सकता है। 
  • खाताधारक लड़की की मृत्यु हो जाने पर या खाते में दर्ज अभिभावक (Guardian) की मृत्यु हो जाने पर भी अकाउंट बंद करके पूरा पैसा निकाला जा सकता है।
  • खाताधारक लड़की को गंभीर बीमारी (life threatening decease) हो जाने पर इलाज के लिए भी अकाउंट बंद करने और पूरा पैसा निकालने की अनुमति होती है। 
  • खाताधारक लड़की या उसके अभिभावक के NRI बनने पर या किसी दूसरे देश की नागरिकता लेने पर भी अकाउंट को बंद कराया जा सकता है। हालांकि वह चाहे तो पहले से खुले अकाउंट को मेच्योरिटी पूरी होने तक ऐसे अकाउंट को जारी भी रख सकता है। 

अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या हैं?

जन्म से लेकर 10 साल तक की उम्र की लड़की के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। एक माता-पिता की सिर्फ 2 लड़कियों के लिए यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। लेकिन, अगर दूसरी लड़की जुड़वा या तिड़वा हुई है तो फिर तीसरी या चौथी लड़की के लिए भी खाता खुलवाया जा सकता है। 

माता या पिता में से कोई एक व्यक्ति ही अकाउंट में अभिभावक के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकता है। माता या पिता के जीवित रहते, कोई अन्य व्यक्ति उस लड़की के नाम सुकन्या अकाउंट नहीं खुलवा सकता।

 माता-पिता के न रहने पर ही, कानूनी प्रक्रिया पूरी करके अभिभावक बनने वाले  संबंधी या अन्य व्यक्ति को अकाउंट खुलवाने का अधिकार मिल जाता है। कानूनी रूप से गोद ली गई लड़की के लिए कोई अन्य व्यक्ति भी अभिभावक बनकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • लड़की का जन्म तिथि प्रमाण (Birth Certificate)
  • माता या पिता या कानूनी अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो 
  • अभिभावक का पहचान प्रमाण (Identity Proof)
  • अभिभावक का पता प्रमाण (Address Proof)

ध्यान दें: अगर तीसरी लड़की के लिए अकाउंट खुलवा रहे हैं तो फिर दूसरी और तीसरी लड़की के जुड़वा होने का शपथपत्र (Affidavit) बनवाकर देना पड़ता है। खाता खोलने के फॉर्म के साथ इसे भी लगाकर जमा करना पड़ेगा।

क्या ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सककता है? 

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऑनलाइन नहीं खोला जा सकता। कुछ बैंक आपको ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा जरूर देते हैं, तो कुछ बैंक ऑनलाइन फॉर्म भरने की भी सुविधा देते हैं। लेकिन, अंतिम रूप से खाता तभी खुलेगा, जबकि आप खुद उस अप्लीकेशन फॉर्म को बैंक या पोस्ट ऑफिस की शाखा में ले जाकर जमा करेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना पर टैक्स छूट कितनी मिलती है?

सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट में आप जो भी पैसा जमा करते हैं उस पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इसकी ब्याज और वापस मिलने वाली मेच्योरिटी रकम पर भी कोई टैक्स नहीं लगता।


तो दोस्तों ये था सुकन्या समृद्धि योजना के फॉर्म की PDF कॉपी डाउनलोड करने का तरीका। सेविंग, इन्वेस्टमेंट और रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top