सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana Calculator in Hindi

लड़कियों की शिक्षा, करियर व विवाह में उनके माता-पिता की मदद के लिए, सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना चला रखी है। इसमें आपको FD, RD, PPF, NSC आदि से ज्यादा ब्याज मिलती है। पोस्ट ऑफिस या बैंक में 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के लिए इसका अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सिर्फ 250 रुपए जमा करके इसका अकाउंट खुल सकता है और हर साल 250 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा किये जा सकते हैं।  

हर महीने कितना पैसा जमा करने पर आखिर में कुल कितनी रकम वापस मिलेगी? यह जानने के लिए, हमने यहां एक सरल सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर पेश किया है।

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2023 क्या है? 

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर, एक प्रकार का ऑनलाइन डिजिटल उपकरण है। इसकी मदद से आप ऑनलाइन अपनी जमा और ब्याज के बारे में गणना कर सकते हैं। यह उपकरण निम्नलिखित चीजें पता करने के लिए, आपके काम आता है-

  • हर महीने या हर साल जो पैसा जमा करेंगे, उसके बदले में आपको वापस कुल कितने पैसे मिलेंगे। 
  • आपके खाते में मौजूद बैलेंस में कितना हिस्सा जमा (Deposit) के रूप में है और कितना हिस्सा ब्याज (Interest) के रूप में जुड़ चुका है।
  • इस कैलकुलेटर की मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि एक निश्चित रकम को इकट्ठा करने के लिए, हर साल कितना-कितना पैसा जमा करना पड़ेगा। 

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर कितनी होती है? 

सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार वर्तमान में 8% ब्याज दे रही है। सरकार हर तिमाही के लिए इसकी नई ब्याज दर की घोषणा करती है। पिछली तिमाहियों के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें इस प्रकार रही हैं-

तिमाही की अवधि (Period)लागू ब्याज दर (Interest Rate)
जुलाई 2023 से सितंबर 20238.0%
अप्रैल 2023 से जून 20238.0%
जनवरी 2023 से मार्च 20237.6%
अक्टूबर 2022 से दिसंबर 20227.6%
जुलाई 2022 से सितंबर 20227.6%
अप्रैल 2022 से जून 20227.6%
जनवरी 2022 से मार्च 20227.6%
अप्रैल 2020 से दिसंंबर 2021 तक7.6%
जुलाई  2019 से मार्च 2020 तक8.4%
अक्टूबर 2018 से जून 2019 तक8.5%
जनवरी 2018 से सितंबर तक8.1%
जुलाई  2017 से दिसंबर 2017 तक8.3%
अप्रैल 2017 से जून 2017 तक8.4%

ध्यान दें: ज्यादा ब्याज पाने के लिए 10 तारीख से पहले जमा करना चाहिए पैसा

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में हर महीने की 10 तारीख से लेकर, महीने की अंतिम तारीख के बीच मौजूद रहे न्यूनतम बैलेंस पर मिलता है। यानी कि अगर आप 10 तारीख के पहले पैसा जमा कर देते हैं तो आपकी नई जमा पर, उसी महीने से ब्याज मिलने लगेगा। 10 तारीख के बाद जो भी पैसा जमा करेंगे, उस पर ब्याज अगले महीने से जुड़ेगा। क्योंकि वह, अगले महीने के न्यूनतम बैलेंस का हिस्सा ही बन पाएगा। 

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें? 

सुकन्या समृद्धि योजना खाता में आप हर साल 250 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। ये पैसा आप अपनी सुविधानुसार कभी भी, और कितना भी जमा कर सकते हैं। कैलकुलेटर की मदद से ब्याज और मेच्योरिटी रकम की गणना के लिए आपको निम्नलिखित चीजें डालनी पड़ती हैं-

  • Deposit Frequency (जमा अंतराल): आप हर साल पैसा जमा करना चाहते हैं तो Annual पर टिक कर दें। हर महीने पैसा जमा करना चाहते हैं तो Monthly पर टिक कर दें। 
  • Interest (ब्याज दर): वर्तमान ब्याज दर जितने प्रतिशत है, यहां पर डाल दीजिए। (सरकार हर तिमाही पर नई ब्याज दर की घोषणा करती है)
  • Annual/Monthly Contribution (जमा की रकम): आप हर महीने या या हर साल कितना पैसा जमा करने की उम्मीद रखते है, यहां पर डालना होता है। (वैसे तो जमा के लिए कोई निश्चित सीमा नहीं है। आप अपनी सुविधानुसार कम-ज्यादा जमा करते रह सकते हैं)

जैसे ही ऊपर बताई गईं तीनों चीजें कैलकुलेटर में डाल देते हैं, नीचे आपको इन बातों के उत्तर मिल जाते हैं कि-

  • Invested Amount: कुल कितना पैसा आप जमा कर चुके हैं 
  • Interest Earned: आपकी जमा पर कुल कितनी ब्याज बनती है
  • Maturity Amount : आपकी कुल जमा और कुल ब्याज को मिलाकर, कुल कितना पैसा आपको वापस मिलेगा। 

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट कौन खोल सकता है?

बैंक या पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। अकाउंट खुलवाने संबंधी योग्यताएं और शर्तें इस प्रकार हैं-

  • 10 साल से कम उम्र की लड़की के लिए, सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। यानी की लड़की के 10 वें जन्मदिन के पहले तक आप खाता खोलने का फॉर्म जमा कर सकते हैं। 
  • एक माता-पिता की सिर्फ दो लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है। लेकिन, अगर दूसरी लड़की का जन्म जुड़वा लड़कियों के रूप में हुआ है तो फिर तीसरी लड़की के लिए भी खाता खुलवा सकते हैं। 
  • सिर्फ माता या पिता में से किसी एक व्यक्ति को लड़की के अकाउंट में अभिभावक बनने की अनुमति होती है। दादा-दादी या अन्य कोई संबंधी उसके अकाउंट में अभिभावक नहीं बन सकता। 
  • लेकिन, माता-पिता, दोनों के न रह जाने पर, कानूनी रूप से गोद लेने की प्रक्रिया पूरी करके कोई भी व्यक्ति उसका अभिभावक बन सकता है और उसके लिए अकाउंट भी खुलवा सकता है। 
  • किसी एक लड़की के नाम सिर्फ एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुल सकता है। किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में दूसरा अकाउंट नहीं खुलवाया जा सकता। 

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में कितना पैसा जमा करना पड़ता हैं? 

सुकन्या समृद्धि योजना खाता में आप हर साल 250 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इन सीमाओं के भीतर आप थोड़ा-थोड़ा करके या एकमुश्त भी पैसा जमा कर सकते हैं। पैसा कभी भी और कितनी भी बार जमा किया जा सकता है। 

अगर आप किसी वित्त वर्ष के दौरान न्यूनतम 250 रुपए जमा नहीं कर पाते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाता है और उसे defaulted account की कैटेगरी में डाल दिया जाता है। उसे दोबारा से चालू कराने के लिए, 50 रुपए पेनाल्टी लगती है।

जितने साल तक आपका अकाउंट defaulted account कैटेगरी में पड़ा रहता है, हर साल के लिए 50-50 रुपए के हिसाब से पेनाल्टी जमा करनी पड़ती है और उन वर्षों के लिए अनिवार्य न्यूनतम जमा की रकम भी जमा करनी पड़ती है।


तो दोस्तों ये थी, सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर और नियमों के बारे में जानकारी। रुपयों- पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Scroll to Top