• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

PlanMoneyTax

Money and Tax Saving Blog

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
    • टैक्स बचत
    • ई-फाइलिंग
    • GST
    • कैपिटल गेन्स Tax
    • टैक्स Payment
    • Budget
  • GST
  • SBI

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 या 500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?

Updated By चन्द्रकान्त मिश्र on 07/11/2023

भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना, लड़कियों के माता-पिता को उनकी उच्च शिक्षा, शादी और रोजगार के लिए पैसे जुटाने में मदद करती है। इसमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके, लड़की के वयस्क होने तक एक बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं। सरकार इस योजना पर, बैंकों की FD (फिक्स डिपॉजिट), RD (रेकरिंग डिपॉजिट) और PPF अकाउंट से भी ज्यादा ब्याज देती है। इसमें जमा की गई रकम पर, ब्याज और मेच्योरिटी पर टैक्स छूट भी मिलती है।

हमारे कई पाठकों ने पूछा था कि सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा? कुछ अन्य लोगों ने पूछा था कि सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा? इस लेख में हम आपके इन प्रश्नों का जवाब पेश करेंगे। इसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट संबंधी नियमों और शर्तों की जानकारी भी साझा करेंगे। 

सुकन्या योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार, इस समय (जुलाई से सितंबर 2023 में) 8% सालाना ब्याज दे रही है। इसमें हर महीने 250 रुपए महीना जमा करने पर आपको 1 लाख 34 हजार 862 रुपए वापस मिलेंगे। इसमें आपकी ओर से जमा रकम और उस पर मिली ब्याज का विवरण इस प्रकार होता है-

सुकन्या समृद्धि खाता में, हर महीने जमा करना पड़ेगा-250 रुपए
1 साल में आपकी ओर से कुल जमा हो जाएगी-3000 रुपए
15 साल में आपके अकाउंट में कुल जमा होगी-45000 रुपए
15 से 21 साल तक के बीच में कोई नया पैसा जमा नहीं होगा, लेकिन ब्याज जुड़ती रहेगी।
वर्तमान ब्याज दर (8%) के हिसाब से, शुरू से अंत तक में आपकी कुल ब्याज बनेगी-
89,862 रुपए
21 साल बाद आपकी कुल जमा व कुल ब्याज को जोड़कर कुल पैसा मिलता है-1 लाख 34 हजार 862 रुपए

इस प्रकार आप देख सकते हैं कि, सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपए महीना जमा करने पर कुल 1 लाख 34 हजार 862 रुपए आपकी बेटी को वापस मिलेंगे। 18 साल की उम्र पूरी होने पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट, खाताधारक लड़की के नाम हो जाता है। इसलिए, जो भी पैसा मिलेगा, वह सीधे उसके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट में हर महीने 500 रुपए, जमा करने पर आपको कुल 2 लाख 69 हजार 724 रुपए मिलेंगे। इसमें आपकी जमा और ब्याज का हिसाब-किताब इस प्रकार होगा-

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में हर महीने, जमा करने पड़ेंगे-500 रुपए
1 साल में आपकी ओर से कुल जमा हो जाएगी-6000 रुपए
15 साल में, आपके अकाउंट में कुल जमा पहुंच जाएगी-90 हजार रुपए
15 से 21 साल के बीच में कोई पैसा नहीं जमा होगा, लेकिन उस पर ब्याज जुड़ती रहेगी।
वर्तमान ब्याज दर (8%) के हिसाब से, शुरू से अंत तक की जमा पर कुल ब्याज बनेगी-
179725 रुपए
21 साल बाद, आपकी कुल जमा और ब्याज को जोड़कर कुल पैसा वापस मिलेगा-2 लाख 69 हजार 725 रुपए

इस प्रकार, आप देख सकते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना में 500 रुपए महीना जमा करने पर, आपकी बेटी को कुल 2 लाख 69 हजार 724 रुपए रुपए मिलेंगे। ये पैसा आपकी बेटी को मिलेगा, क्योंकि, 18 साल की उम्र के बाद अकाउंट उसी के नाम हो जाता है। 

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम व शर्तें

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट पोस्ट ऑफिस या बैंक की ब्रांच में खोला जा सकता है। चूंकि यह भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजना है, इसलिए बैंक या पोस्ट ऑफिस, सब जगह ये एक समान होते हैं। इसमें अकाउंट खुलवाने और पैसे निकालने संबंधी नियम इस प्रकार हैं-

10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए खोल सकते हैं खाता

कोई भी भारतीय मां-बाप, अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं। एक माता-पिता की 2 लड़कियों के लिए यह खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन अगर दूसरी लड़की की जन्म जूड़वा या तिड़वा लड़कियों के रूप में हुआ है तो फिर तीसरी या चौथी लड़की के लिए भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। अगर आपकी लड़की 10 साल से ऊपर हो गई है तो फिर आप उसके लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।

सिर्फ 250 रुपए में खुल जाता है सुकन्या समृद्धि अकाउंट

आप कम से कम 250 रुपए जमा करके सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। उसके बाद हर वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपए जमा करना अनिवार्य है। अगर किसी वित्तीय वर्ष के दौरान 250 रुपए के कम जमा करते हैं तो फिर आपका अकाउंट डिफाल्ट अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाता है। उसे दोबारा से चालू कराने के लिए, हर साल के हिसाब से 50 रुपए पेनाल्टी और बकाया न्यूनतम जमा करना जरूरी होता है।

हर साल अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना में किसी एक साल के दौरान, आधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। पैसा आप कभी भी, कितना भी और चाहे जितनी बार जमा कर सकते हैं। लेकिन किसी एक बार में जमा की रकम 50 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए। और किसी एक साल की जमा 1.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजना की मौजूदा ब्याज दर 8 % है

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर फिलहाल, 8 % ब्याज मिलती है। यह अन्य कई सरकारी बचत योजनाओं की ब्याज दर से ज्यादा है। जैसे कि PPF, NSC,  KVP, FD, RD में इससे कम इन्ट्रेस्ट मिलता है।

5 तारीख से पहले जमा करने में फायदा: हर महीने की 5 तारीख से लेकर महीने की अंतिम तारीख के बीच जो न्यूनतम बैलेंस आपके अकाउंट में रहता है, उस पर ब्याज की गणना की जाती है। मतलब यह कि अगर आप 5 तारीख के पहले अगर पैसा जमा कर देते हैं तो उस महीने की जमा का भी ब्याज आपको मिल जाता है। अगर 5 तारीख के बाद पैसा जमा करते हैं तो फिर, उस महीने की जमा का ब्याज अगले महीने से जोड़ा जाएगा।

हर तिमाही के पहले घोषित की जाती है नई ब्याज दर

भारत सरकार, हर तिमाही (Quarter) के पहले अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की नई ब्याज दरों की घोषणा करती है। इसलिए सुकन्या समृद्धि योजना की भी ब्याज दर हर तिमाही के पहले घोषित की जाती है।

जमा, ब्याज और मेच्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं लगता

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की जमा, ब्याज और मेच्योरिटी पर कोई टैक्स नही लगता। इनका विवरण, संक्षेप में इस प्रकार है-

  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की जमा पर सेक्शन 80 C के तहत, हर साल 1.50 लाख रुपए पर टैक्स कटौती (Tax Deduction) का लाभ लिया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि ये 1.50 लाख रुपए टैक्स कटौती, कई निवेशों और खर्चों को मिलाकर ली जा सकती है। इनके नाम हैं-PPF, EPF, NSC, ELSS, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, टैक्स सेवर एफडी, बच्चों की फीस, जीवन बीमा प्रीमियम वगैरह।
  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर, मिलने वाली ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता।
  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की मेच्योरिटी पर भी कोई टैक्स नहीं लगता। इस प्रकार, इस योजना को पूरी तरह टैक्स फ्री माना जाता है। सुकन्या की तरह पीपीएफ के मैच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है

इस प्रकार से किसी भी स्टेज पर टैक्स न लगने के कारण, सुकन्या समृद्धि योजना को, ट्रिपल ई (Exempted-Exempted-Exempted) कैटेगरी की योजना में रखा गया है। 

लड़की की शादी या शिक्षा के लिए निकाल सकते हैं बीच में पैसा

लड़की के 18 साल की उम्र पूरी होने पर, या 10 वीं कक्षा पास होने के बाद, अकाउंट से आधा पैसा (50%) निकाला जा सकता है। यह 50% पिछले वित्त वर्ष के पहले मौजूद बैलेंस के 50 प्रतिशत तक हो सकता है। लेकिन यह रकम, उस रकम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जोकि लड़की की उच्च शिक्षा (Higher Education) में एडमिशन के लिए आवश्यक है। इसीलिए, संबंधित शिक्षा संस्थान की ओर से फीस या एडमिशन संबंधी खर्चों की रसीद भी मांगी जाती है।

कुछ विशेष परिस्थितियों में, बीच में अकाउंट बंद करने की अनुमति

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट की अवधि 5 साल पूरी होने के बाद कुछ विशेष प्रकार की स्थितियों में, बीच में भी बंद करने की अनुमति होती है। ऐसी विशेष परिस्थित, इनमें से कोई भी हो सकती है-

  • खाताधारक (account holder) लड़की की मौत हो जाने पर 
  • खाताधारक लड़की को गंभीर बीमारी(Life threatening decease) होने पर
  • लड़की के अकाउंट में अभिभावक के रूप में शामिल व्यक्ति की मौत होने पर 

अकाउंट को दूसरी ब्रांच या दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की भी सुविधा होती है

खाताधारक लड़की या उसके अभिभावक का निवास स्थान बदलने पर, सुकन्या समृद्धि अकाउंट का ट्रांसफर दूसरी ब्रांच या दूसरे बैंक में भी कराया जा सकता है। इस संबंध में आपके पास चार तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं-

  • एक पोस्ट ऑफिस ब्रांच से दूसरी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं
  • एक बैंक ब्रांच से दूसरी बैंक ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं
  • एक पोस्ट ऑफिस ब्रांच से दूसरे बैंक ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते है
  • एक बैंक ब्रांच से किसी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में ट्रांसफर करा सकते हैं

तो दोस्तों! ये थी, सुकन्या समृद्धि योजना में, हर महीने पैसे जमा करने के हिसाब से रिटर्न मिलने की जानकारी। ऐसे ही और लेख के बारे में जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज से जरूर जुड़ें वहां आपको लेटेस्ट अपडेट मिलता रहेगा।

  • Twitter
  • WhatsApp
  • Facebook
  • YouTube

लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
  • GST
  • SBI

© Copyright 2023 PlanMoneyTax Hindi · All Rights Reserved ·