• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

PlanMoneyTax

Money and Tax Saving Blog

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
    • टैक्स बचत
    • ई-फाइलिंग
    • GST
    • कैपिटल गेन्स Tax
    • टैक्स Payment
    • Budget
  • GST
  • SBI

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किस बैंक में खोल सकते हैं? Bank list for Sukanya Samriddhi account

Updated By चन्द्रकान्त मिश्र on 01/12/2023

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाकर आप अपनी बेटी के लिए 1.35 लाख रुपए से लेकर 68 लाख रुपए तक का इंतजाम कर कर सकते हैं। सिर्फ 250 रुपए जमा करके यह अकाउंट खुल जाता है। इसके बाद हर साल न्यूनतम 250 रुपए से लेकर 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के अलावा सरकार बैंकों और कुछ प्राइवेट बैंकों में भी सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

इस लेख में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट, किस-किस बैंक में खोला जा सकता है। list of Government and Private banks for Sukanya Samriddhi Account. 

Bank list for Sukanya Samriddhi account

किन बैंकों में खुलवा सकते हैं सुकन्या समृद्धि खाता? 

आप निम्नलिखित जगहों पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं-

पोस्ट ऑफिस: सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने की शुरुआत, पहले पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही की गई थी। बाद में यह अकाउंट खोलने की सुविधा बैंकों में भी चालू की गई। आप देश में कहीं भी, किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाकर, अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवा सकते हैं।

सरकारी बैंक: ज्यादातर सभी सरकारी बैंकों कन्या समृद्धि अकाउंट खोलने की सुविधा है। आप इनकी किसी ब्रांच में जाकर अपनी बेटी के लिए खाता खुलवा सकते हैं। इन सरकारी बैंकों के नाम इस प्रकार हैं-

सरकारी बैंकों की लिस्ट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
केनरा बैंक (CANARA BANK)बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
इंडियन बैंक (Indian Bank)इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank)बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
पंजाब एंड सिंध बैंक (P&S Bank)यूको बैंक (UCO Bank)

प्राइवेट बैंक: सरकार ने कुछ बड़े प्राइवेट बैंकों को भी सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने और संचालित करने का अधिकार दे रखा है। इनके नाम हैं-

प्राइवेट बैंकों की लिस्ट
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एचडीएफसी बैंक (HDFC)आईडीबीआई बैंक (IDBI)

कौन खुलवा सकता है सुकन्या समृद्धि खाता

  • कोई भी माता-पिता अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। एक माता-पिता की 2 लड़कियों के लिए यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • अगर दूसरी लड़की का जन्म जुड़वा (twin) या तिड़वा (triplet) लड़कियाें के रूप में हुआ है तो फिर तीसरी या चौथी लड़की के लिए भी यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। 
  • एक लड़की के लिए सिर्फ 1 अकाउंट खोला जा सकता है। पहले से कहीं सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुला है तो देश के किसी भी दूसरे पोस्ट ऑफिस या बैंक में आपका अकाउंट नहीं खोला जा सकता।

कितना पैसा जमा करना पड़ता है?

  • खाता खुलवाने के लिए कम से कम 250 रुपए जमा करना जरूरी है। अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।
  • बाद के वर्षों में भी हर साल कम से कम 1.50 लाख रुपए जमा करना अनिवार्य है। इसी तरह हर साल अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।

कब तक जमा करना पड़ता है और कब वापस मिलता है?

  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट की अवधि सामान्य रूप से 21 साल की होती है। लेकिन जमा करने का अधिकार सिर्फ शुरुआती 15 साल तक के लिए होता है।
  • 15 साल के बाद 21वें साल तक सिर्फ पहले से जमा पैसों पर ब्याज जुड़ती रहती है, नई जमा नहीं की जा सकती।
  • 21 साल पूरे होने पर अकाउंट की पूरी जमा और पूरी ब्याज को मिलाकर, इकट्ठा रकम आपकी बेटी को दे दी जाती है।

बीच में कब पैसा निकाल सकते हैं?

  •  18 साल की उम्र के बाद लड़की की शादी होने पर, अकाउंट बंद करके पूरा पैसा निकाला जा सकता है। शादी के 1 महीने बाद से लेकर 3 महीने बाद तक पैसा निकाला जा सकता है।
  • लड़की की 10 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई के लिए भी 50% तक निकाला जा सकता है।  
  • लड़की को गंभीर बीमारी हो जाने पर इलाज के लिए अकाउंट को बंद किया जा सकता है। 
  • लड़की की या अभिभावक की मौत होने पर भी अकाउंट को बंद कराया जा सकता है।

कहां खाता खुलवाने से फायदा रहेगा?

सुकन्या समृद्धि खाता योजना, भारत सरकार की एक लघु बचत योजना (Small Saving Scheme) है। सरकार ही इसकी ब्याज और नियम तय करती है। किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इस पर एक बराबर ब्याज मिलती है और एक जैसी टैक्स छूट भी मिलती है। फिर भी आपके लिए, सुकन्या समृद्धि खाता, उसी बैंक में खुलवाना बेहतर रहेगा, जहां पहले से आपका बचत खाता (Saving account) खुला है। इससे बैंक अकाउंट के अन्य तरह के कामों में सुविधा रहेगी। 

इसके अलावा ये खाता आपके सेविंग अकाउंट से लिंक हो जाएगा। दोनों खाता लिंक होने से आप अपने सुकन्या समृद्धि खाता की जानकारी इंटरनेट बैंकिग से भी पा सकेंगे। इस खाते में पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाएगा।


लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
  • GST
  • SBI

© Copyright 2023 PlanMoneyTax Hindi · All Rights Reserved ·