प्राइवेट कर्मचारी अपने UAN नंबर से आधार कार्ड नंबर को लिंक करके PF और Pension संबंधी कोई भी काम घर बैठे ऑनलाइन निपटा सकते हैं। जैसे कि PF का पैसा निकालना हो। पीएफ या पेंशन अकाउंट का बैलेंस चेक करना हो या फिर Advance PF निकालना हो। यहां तक कि आधार कार्ड नंबर लिंक होने से आप अपने पीएफ अकाउंट में नया मोबाइल नंबर, नया ई-मेल आईडी या नया बैंक अकाउंट नंबर भी जोड़ सकते हैं।
इतना ही नहीं सरकार ने अब EPF अकाउंट में पैसे जमा होने या पीएफ व पेंशन संबंधी कोई अन्य सुविधा प्राप्त करने के लिए UAN से Aadhaar कार्ड नंबर लिंक होना अनिवार्य कर दिया है। इस लेख में हम जानेंगे कि यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें
How to Link Aadhaar Card with UAN. Know the Process in Hindi.
यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें (ऑनलाइन)
आप EPFO के UAN पोर्टल पर जाकर अपने UAN number से अपना आधार कार्ड नंबर लिंक कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है –
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN पोर्टल खोलिए। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/–
- स्टेप 2: शुरू के तीन खाली बॉक्सों में अपना UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha कोड डाल दीजिए और फिर नीचे मौजूद Log in के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 3: जो पेज खुलता है, उसमें, ऊपर की हरी पट्टी में Manage बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- नीचे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुल जाती है, जिसमें कई ऑप्शन खुलते हैं। इनमें से KYC ऑप्शन पर क्लिक करिए।
- स्टेप 4: जो नया पेज खुलता है, उसमें ऊपर-Click on KYC Document To Add लिखा मिलता है। इसके ठीक नीचे बैंक अकाउंट नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर या पासपोर्ट लिंक करने के ऑप्शन दिखते हैं।
- आपको तीसरे नंबर के ऑप्शन Aadhaar पर क्लिक करना है।
- स्टेप 5: Aadhaar पर क्लिक करते ही, इसके ठीक नीचे एक बॉक्स खुल जाता है। इसमें आपको चार काम करने हैं-
- Name: सबसे पहले अपना नाम डालना है। नाम की स्पेलिंग ध्यान से वही डालें, जोकि आपके आधार कार्ड में लिखी हो।
- Aadhaar: फिर सामने मौजूद खाली बॉक्स में अपना आधार नंबर डाल दीजिए। आधार नंबर न डालना चाहें तो वर्चुअल आईडी डाल सकते हैं।
- ✅ नीचे लिखे सहमति वाक्य (consent sentence) के पहले मौजूद छोटे से चेकबॉक्स पर टिक✅ करना है। यह आपकी ओर से Aadhaar आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहमति होती है।
- आखिर में, सबसे नीचे मौजूद Save के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपके आधार कार्ड संबंधी डिटेल्स को UIDAI की ओर से सत्यापित (Verified) किया जाएगा। सही पाए जाने पर, आपके UAN नंबर से आधार नंबर को लिंक कर दिया जाएगा।
इसी के साथ आपके UAN नंबर से आधार नंबर लिंक होने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसका मैसेज भी स्क्रीन पर आ जाएगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी SMS से इसकी सूचना भेजी जाएगी।
UAN से Aadhaar लिंक हुआ कि नहीं? चेक कैसे करें?
- ऊपर बताए गए तरीके से यूएएन और पासवर्ड डालकर, यूएएन पाेर्टल पर लॉगिन करें।
- जो पेज खुलता है, उसमें Manage टैब के अंतर्गत KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें Currently Active KYC की टेबल होगी। इसमें आपको आपके UAN नंबर से जुड़े हुए सभी दस्तावेजों के नाम और उनके नंबर दिख जाएंगे। जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर वगैरह। जो सबके KYC मंजूर हो चुके हैं, उनके सामने Approved भी लिखा होगा। (नीचे स्क्रीनशॉट में देखें)
उमंग App की मदद से UAN से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
UAN नंबर से आधार कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया आप अपने मोबाइल पर UMANG एप की मदद से भी पूरी कर सकते हैं। मोबाइल पर Umang App इन्स्टॉल करने के बाद UAN से आधार का्र्ड को लिंक, इस तरह से कर सकते हैं-
- स्टेप 1: मोबाइल पर उमंग एप को खोलिए और इसमें EPFO लिखकर सर्च करिए
- स्टेप 1: EPFO के logo पर टैप करिए और Employee Centric Services के पेज पर जाइए।
- स्टेप 3: थोड़ा नीचे जाकर eKYC Services का सेक्शन मिलता है। इसमें सबसे पहले नंबर पर Aadhaar Seeding का ऑप्शन मिलता है। इस पर टैप कर दीजिए।
- स्टेप 4: अपना UAN नंबर डालिए और Submit के बटन पर टैप कर दीजिए।
- स्टेप 5: अपने EPF अकाउंट से जुड़ो मोबाइल नंबर पर OTP मंगाने के लिए Get OTP पर टैप करें।
- स्टेप 6: आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा, उसे भरकर सबमिट कर दें।
- स्टेप 7: अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर दें।
- स्टेप 8: आपके मोबाइल नंबर पर और E-mail ID पर फिर से अलग-अलग OTP भेजें जाएंगे। इन्हें भरकर सबमिट कर दें।
- स्टेप 9: OTP verification पूरा होते ही आपका आधार नंबर, आपके UAN नंबर से लिंक हो जाएगा।
UAN नंबर से Aadhaar Card लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
अगर आपको कम्प्यूटर या इंटरनेट पर, आधार लिंक करने में मुश्किल हो रही है तो अपनी कंपनी के HR विभाग में आधार कार्ड नंबर अपडेट करने के लिए अप्लीकेशन दे सकते हैं। यही काम आप अपने नजदीकी EPFO office में जाकर भी निपटा सकते हैं। नीचे हम इसका तरीका भी बता रहे हैं-
- स्टेप 1: नजदीकी EPFO ऑफिस में जाकर, वहां से Aadhaar Seeding Application मांग लीजिए।
- स्टेप 2: Application Form में निर्धारित जगह पर, अपना UAN नंबर, Aadhaar नंबर और अन्य मांगे गए डिटेल भर दीजिए।
- स्टेप 3: आवेदन फॉर्म के साथ, अपने आधार कार्ड, यूएएन और PAN कार्ड की, फोटोकॉपियां संलग्न कर दीजिए। सभी फोटो कॉपियों पर अपने हस्ताक्षर करके स्वप्रमाणित (self attested) भी कर दें।
- स्टेप 4: भरे हुए आधार सीडिंग अप्लीकेशन को फोटोकॉपियाें के साथ EPFO ऑफिस में जमा कर दीजिए।
- स्टेप 5: EPFO की ओर से आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उनके सही होने पर आपके आधार को UAN नंबर से लिंक कर दिया जाएगा। आपके आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना भी SMS से भेज दी जाएगी।
UAN नंबर से Aadhaar को लिंक करने के फायदे
भारत सरकार ने Code of Social Security, 2020 के section 142 के तहत UAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।
- जिस कर्मचारी का आधार, UAN से लिंक नहीं होगा, कंपनी उसके पीएफ अकाउंट में पैसा नहीं जमा कर सकेंगी। इसके बिना आप अपने अकाउंट से न तो पैसा निकाल सकेंगे और न ही एडवांस ले सकेंगे।
- Aadhaar KYC आपकी व्यक्तिगत पहचान को पुष्ट करता है। इसकी मदद से आप अपनी कंपनी से प्रमाणित कराए बिना PF का पैसा निकाल सकते हैं या एडवांस ले सकते हैं।
- अपने KYC डिटेल्स, जैसे कि, नाम, पता, जन्मतिथि वगैरह में भी ऑनलाइन ही सुधार कर सकते हैं। आपको पीएफ संबंधी बहुत से कामों के लिए कंपनी या EPFO ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति की ओर से आपके पीएफ अकाउंट का दुरुपयोग नहीं हो सकता। क्योंकि, किसी भी काम के लिए आधार में दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से सत्यापन करना अनिवार्य हो गया है।