प्राइवेट कर्मचारियों के PF या पेंशन संबंधी काम अब UAN Portal की मदद से मिनटों में होने लगे हैं। चाहे PF निकालना हो या PF Balance देखना हो, पीएफ एडवांस निकालना हो या पेंशन अकाउंट संबंधी कोई काम हो। आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन कुछ सेकंडों में या मिनटों में ये काम निपटा सकते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे कि UAN नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें ? How to check PF balance by UAN Number ? इसके अलावा, हम यहां पीएफ और पेंशन अकाउंट से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी यहां साझा करेंगे।
UAN नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
UAN नंबर से PF अकाउंट का का बैलेंस चेक करने का तरीका इस प्रकार है।
- स्टेप 1: अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN Portal खोलिए। आपकी सुविधा के लिए इसका लिंक भी हम यहां दे रहे हैं https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- स्टेप 2: होमपेज पर ही दाहिने साइ़ड में UAN Member e SEWA का लॉगिन बॉक्स होता है। उसमें अपना UAN नंबर और Password डाल दीजिए। कैप्चा इमेज में दिख रेहे अक्षरों को देखकर Captcha के सामने खाली बॉक्स में डाल दीजिए।
- इसके बाद कैप्चा बॉक्स के नाचे मौजूद Sign in की बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 3: जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर हरे रंग की पट्टी में view के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- View के नीचे कई चीजों की लिस्ट खुल जाती हैं। आपको उसमें सबसे नीचे मौजूद PASSBOOK के लिंक पर क्लिक करना है।
- स्टेप 4: आपके सामने पीएफ पासबुक का लॉगिन बॉक्स खुल जाता है। उसमें अपना UAN नंबर और Password डाल दीजिए।
- पासवर्ड के नीचे एक छोटा सा जोड़ या घटाव का गणितीय सवाल दिखता है, जैसे कि 11-3=8. उस सवाल का उत्तर सामने खाली बॉक्स में उत्तर डाल दीजिए।
- फिर, सबसे नीचे मौजूद login के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 5: अब जो पेज खुलता है, उसमें सबसे ऊपर आपका नाम, UAN नंबर ओर PAN नंबर दर्ज होता है। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें)।
- इसी पेज पर सबसे नीचे Select Member ID (पीएफ अकाउंट नंबर चुनने) का विकल्प मिलता है। इसके सामने बॉक्स में अपनी Member ID (वर्तमान PF अकाउंट नंबर) सेलेक्ट कर लीजिए।
- स्टेप 6: -जैसे ही आप अपनी Member ID (पीएफ अकाउंट नंबर) सेलेक्ट करते हैं, उसके नीचे उस पीएफ अकाउंट की पासबुक देखने के बटन प्रकट हो जाते हैं। ये बटन तीन अलग-अलग प्रकार के होते हैं-
- 👁 View Passbook, [New yearly]
- View Claim Status
- 👁 View Passbook [OLD:FULL]
- स्टेप 7: View Passbook, [New yearly] पर क्लिक करेंगे, तो आपके पीएफ पेंशन संबंधी रिकॉर्ड हर साल के हिसा से अलग-अलग दर्ज मिलता है। आपको जिस वर्ष का रिकॉर्ड देखना है, उसे सेलेक्ट कर लीजिए। नीचे आपको एक तालिका में पिछले सभी जमा और निकासी के डिटेल्स दिखने लगेंगे।
- View Claim Status पर क्लिक करके, आप अपने किसी आवेदन (Claim) पर हुई प्रक्रिया का स्टेटस देख सकते हैं। उदाहरण के लिए, आपने पहले कभी पीएफ या पेंशन निकालने के लिए आवेदन किया है तो उसके पूरे होने या न होने के बारे में सूचना दर्ज रहती है।
- View Passbook [OLD: FULL] इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो भी आपको, अपने पीएफ अकाउंट में जमाओं और निकासी के रिकार्ड दिखते हैं। लेकिन यहां जो रिकॉर्ड दिखते हैं वे पिछली तारीखों के हिसाब से तालिका में दर्ज मिलते हैं।
- स्टेप 8: Download PF Passbook: जो पीएफ पासबुक आपको स्क्रीन पर दिखती है, उसके ऊपर या नीचे Download का बटन भी होता है। इस पर क्लिक करके अपने अकाउंट की पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं। \
- इसे Save करके रख सकते हैं। जरूरत हो तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
मोबाइल पर Umang App की मदद से पीएफ बैलेंस कैसे देखें
पीएफ और पेंशन संबंधी कोई भी काम आप अपने मोबाइल पर Umang App इंस्टॉल करके भी निपटा सकते हैं। इस पर पीएफ बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने मोबाइल पर Umang APP खोलिए
- स्टेप 2: सर्च बॉक्स में EPFO लिखकर टाइप करिए
- स्टेप 3: आपके सामने EPFO की सेवाओं की लिस्ट दिखने लगती है। इनमें से View Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 4: स्क्रीन पर लॉगिन बॉक्स खुल जाता है। उसमें अपना UAN नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक कर दीजिए।
- आपके मोबाइल पर जो OTP नंबर आएगा, उसे Enter OTP की जगह पर डालने के बाद नीचे Submit के बटन पर पर टैप करिए।
- स्टेप 5: आपके UAN नंबर से जुड़े सभी PF Accounts की लिस्ट खुल जाती है। यहां उन सभी पीएफ अकाउंट नंबरों की लिस्ट होती है, जोकि आपकी पिछली कंपनियों में नौकरी के दौरान रहे होते हैं।
- अपने जिस पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उस पर टैप कर दीजिए। मान लेते हैं कि आपने अपने वर्तमान पीएफ अकाउंट का नंबर सेलेक्ट किया है।
- स्टेप 6: आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट में जमा पैसों की पूरी डिटेल आ जाएगी। इसमें कर्मचारी के हिस्से का अंशदान (Employee Share) और नियोक्ता के हिस्से का अंशदान (Employer Share) के साथ-साथ पेंशन अकाउंट में अब तक हुए अंशदान (Pension Contribution) के रिकॉर्ड दर्ज रहते हैं।
PF अकाउंट पासबुक का जो पेज आपको दिखता है, उसके नीचे आपको Download का बटन भी दिखता है। इस पर क्लिक करके, अपनी पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं।