UAN पासवर्ड कैसे बदलें?
आप ईपीएफओ के UAN पोर्टल पर पर जाकर दो मिनट में, नया UAN पासवर्ड बना सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-- स्टेप-1: कंप्यूटर या मोबाइल पर UAN Portal खोलिए। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- UAN, Password और Captcha के सामने कुछ मत भरिए, यानी की तीनों खाने खाली छोड़ दीजिए।
- सबसे नीचे Sign in के भी नीचे Forgot Password का लिंक दिखता है, उस पर क्लिक कर दीजिए (नीचे स्क्रीन शॉट देखें)
- स्टेप 2: जो पेज खुलता है, इसमें पहले बॉक्स में अपना UAN नंबर डाल दीजिए
- दूसरे बॉक्स में कैप्चा कोड (Captcha) डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 3: UAN नंबर के ठीक नीचे, आपके मोबाइल नंबर के शुरुआती दो अंक और अंतिम दो अंक दिखेंगे।
- अगर उसी मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) नंबर मंगाना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक कर दें।
- आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा, उसे डालकर Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 4: OTP सत्यापित होते ही आपके सामने नया Password दर्ज करने का विकल्प आएगा।
- New Password के सामने वाले खाली बॉक्स में, एक मजबूत और याद रखने लायक पासवर्ड डाल दीजिए।
- Confirm Password के सामने भी आपको वही पासवर्ड दोबारा से डाल देना है।
- आखिर में, Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के UAN Password कैसे बदलें
अब आप अपना PAN नंबर या Aadhaar नंबर प्रमाणित करके, बिना फोन नंबर के भी नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। पर ये तरीका तभी काम करेगा, जबकि आपने PAN या आधार नंबर आपके पीएफ अकाउंट/UAN में दर्ज हो। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-- UAN पोर्टल खोलकर लॉगिन बॉक्स के नीचे Forgot Password लिंक पर क्लिक करें।
- जो पेज खुलता है, उसमें UAN नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे Captcha कोड को भर दीजिए।
- दोनों चीजें सही होने पर उसी स्क्रीन पर आपके मोबाइल नंबर के आगे के दो अंक और पीछे के दो अंक दिखेंगे। अब आपसे आपके मोबाइल नंबर पर OTP मंगाने के लिए पूछा जाएगा।
- लेकिन चूंकि आपका मोबाइल नंबर खो गया है , इसलिए आपको ‘NO’ बटन पर टैप करना है।
- अब आपको अपनी पहचान से जुड़े कुछ सवालों को जवाब देना होगा। अगर सारे जवाब EPFO के डेटाबेस से मैच करेंगे तो आप अपना Password रीसेट कर सकेंगे।
- इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अपना नाम, जन्मतिथि और लिंग भरना होगा। ये तीनें चीजें हू-ब-हू EPFO के डेटाबेस से मैच करनी चाहिए।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर के जरिए खुद को सत्यापित करना है। आप अपने आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर में से किसी एक को चुन सकते हैं।
- आपके डाले गए नंबर का ईपीएफओ के database से मिलान होगा। अगर ये पहले से जमा नंबर से मैच करेगा तो आप अपने नए मोबाइल नंबर को दर्ज कराने का विकल्प पा जाएंगे।
- मोबाइल नंबर दर्ज कराने के बाद इसे भी OTP के जरिए verify कराया जाएगा।
- एक बार mobile number सत्यापित होने के बाद अपना नया Password भी डाल सकेंगे। इस Password को कन्फर्म करके submit कर दीजिए।
नया Password कैसा बनाना चाहिए?
- Password में कम से कम 7 character होने चाहिए
- कम से कम एक अक्षर capital letter में होना चाहिए
- एक स्पेशल कैरेक्टर (!@#$%^&*()_+)होना भी जरूरी है
- कम से कम चार वर्ण (alphabets) होने चाहिए
- कम से कम दो अंक (digits) होने चाहिए
- Password में 20 से ज्यादा कैरेक्टर नहीं होने चाहिए
यूएएन पोर्टल में login करने के बाद Password कैसे बदलें
आप अपने डेटा की सुरक्षा के लिए भी अपना Password बदल सकते हैं। इसके लिए तरीका इस प्रकार है-- UAN पोर्टल में पुराने Password से login करें। login करने के लिए अपना UAN, Password और कैप्चा भरें।
- आपके सामने UAN डैशबोर्ड दिखेगा। ऊपर की पट्टी में ‘Account’ पर क्लिक करें। आपको ‘CHANGE PASSWORD’ का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
- अगली स्क्रीन में आपको Password बदलने का विकल्प मिलता है।
- इसमें सबसे पहले आपको पुराना पासवर्ड (Old Password) डालना होगा
- उसके बाद नया पासवर्ड (New Password) बनाकर डाल दीजिए। नये पासवर्ड के अक्षरों में उन सभी शर्तों को ध्यान रखना है, जोकि पिछले पैराग्राफ में हमने बताई थी।
- Confirm New Password के सामने नया बनाया गया पासवर्ड दोबारा डाल दीजिए।