प्राइवेट कर्मचारी अब अपने पीएफ अकाउंट संबंधी कोई भी काम, UAN पोर्टल की मदद से मिनटों में निपटा सकते हैं। पीएफ और पेंशन से जुड़े किसी भी तरह के काम को आप अपने मोबाइल पर Umang App की मदद से भी निपटा सकते हैं। आप इस पर अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। पीएफ एडवांस के लिए क्लेम (आवेदन) कर सकते हैं। पीएफ या पेंशन निकाल सकते हैं। अपना पुराना पीएफ या पेंशन का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस लेख में हम बताएंगे कि उमंग एप से पीएफ चेक कैसे बैलेंस करें? इसके लिए क्या-क्या शर्ते पूरी होनी चाहिए। इसके बाद हम पीएफ बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके भी साझा करेंगे।
How to Check PF Balance Via Umang App. Complete Process in Hindi?
Umang App से PF Balance कैसे चेक करें?
उमंग एप पर पीएफ बैलैंस चेक करने का तरीका इस प्रकार है-
- स्टेप 1: अपने मोबाइल पर Umang APP खोलिए।
- स्टेप 2: सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में EPFO टाइप करके सर्च करिए।
- स्टेप 3: आपके सामने EPFO की कई सेवाओं की लिस्ट प्रकट हो जाती हैं।
- उनमें से View Passbook के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप 4: अपना UAN नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करिए।
- आपके मोबाइल पर जो OTP नंबर आएगा, उसे Enter OTP की जगह पर डालकर Submit पर टैप करिए।
- स्टेप 5: स्क्रीन पर, आपके UAN नंबर से जुड़े सभी पीएफ अकाउंटों की लिस्ट आ जाएगी।
- अपने जिस पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उस पर टैप कर दीजिए।
- स्टेप 6: आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट में जमा पैसों की पूरी डिटेल आ जाएगी। इसमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होती हैं-
- कर्मचारी के हिस्से का अंशदान (Employee Share)
- नियोक्ता के हिस्से का अंशदान (Employer Share)
- पेंशन अकाउंट में अंशदान (Pension Contribution)
इसके अलावा, आपके अकाउंट में हर महीने कटकर जमा होने वाले कर्मचारी के हिस्से का अंशदान (Employee Share), नियोक्ता के हिस्से का अंशदान (Employer Share), और पेंशन अकाउंट में अंशदान (Pension Contribution) के भी डिटेल्स होंगे। (नीचे स्क्रीन शॉाट में देखें)
डाउनलोड भी कर सकते हैं पीएफ पासबुक: मोबाइल स्क्रीन पर जो पीएफ पासबुक दिखती है, उसे आप PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं और Save भी कर सकते हैं। जब आप ऑनलाइन पीएफ पासबुक खोलते हैं तो जमा और निकासी की लिस्ट के बाद पेज के ठीक नीचे Download का ऑप्शन रहता है। इस पर क्लिक करके आप अपनी पीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
पीएफ बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके
उमंग एप के अलावा, पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं-
EPFO को मिस्ड कॉल करके जानें पीएफ बैलेंस
इसका तरीका इस प्रकार है-
- आपके पीएफ अकाउंट में, जो मोबाइल नंबर दर्ज है, उससे 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करें
- दो घंटियां बजने के बाद कॉल कट जाएगी और अगले ही सेकंड आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा
- उस मैसेज में आपके पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी होगा और आपके पीएफ अकाउंट संबंधी मुख्य डिटेल्स भी होंगे
SMS भेजकर भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोलिए और उसमें एसएमएस टाइप करिए EPFOHO UAN HIN
- इस मैसेज को 7738299899 पर Send कर दीजिए।
- अगले ही सेकंड आपके मोबाइल पर एक SMS आ जाएगा
- उस SMS में आपके पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी दिखेगा और आपके पीएफ अकाउंट संंबंधी अन्य प्रमुख डिटेल्स भी होंगे।
ध्यान दें: SMS से पीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा भारत की 10 मुख्य भाषाओं में उपलब्ध है। आप जिस भाषा में डिटेल्स चाहते हैं, उस भाषा का कोड अपने मैसेज में शामिल करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपको अंग्रेजी भाषा में जानकारी चाहिए तो मैसेज इस प्रकार लिखा जाएगा-EPFOHO UAN ENG. अन्य़ भाषाओं के लिए कोड इस प्रकार होगा-
English में जानने के लिए | EPFOHO UAN ENG |
Hindi में जानने के लिए | EPFOHO UAN HIN |
Punjabi में जानने के लिए | EPFOHO UAN PUN |
Gujarati में जानने के लिए | EPFOHO UAN GUJ |
Marathi में जानने के लिए | EPFOHO UAN MAR |
Kannada में जानने के लिए | EPFOHO UAN KAN |
Telugu में जानने के लिए | EPFOHO UAN TEL |
Tamil में जानने के लिए | EPFOHO UAN TAM |
Malayalam में जानने के लिए | EPFOHO UAN MAL |
Bengali में जानने के लिए | EPFOHO UAN BEN |
UAN Portal पर लॉगिन करके चेक करें अपना पीएफ बैलेंस
कर्मचारियों को अपने पीएफ अकाउंट संबंधी कामों को ऑनलाइन निपटाने के लिए EPFO ने अलग से UAN पोर्टल बना रखा है। इस पर अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर यूएएन पोर्टल खोलें। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
- अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Sign In करें
- ऊपर की पट्टी में मौजूद View ऑप्शन के तहत Passbook पर क्लिक करें
- एक बार फिर UAN नंबर, पासवर्ड और गणितीय सवाल का उत्तर देकर लॉगिन करें
- अपना वह पीएफ अकाउंट चुनें, जिसका बैलेंस आप चेक करना चाहते हैं
- आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट की पूरी पासबुक खुल जाती है। यह पासबुक देखने के लिए भी दो विकल्प मिलते हैं-
- View Passbook (New: Yearly): इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो प्रत्येक वित्त वर्ष (Financial Year) के के हिसाब से हर महीने की आपके पीएफ अकाउंट की जमाएं दिखेंगी
- View Passbook (Old: Full) : इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो तारीखों के हिसाब से आपके अकाउंट में हुए सारे लेन-देनों का विवरण दिखेगा।
जरूरी सूचना: EPFO ने अब पीएफ अकाउंट से Aadhaar लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। पीएफ अकाउंट संबंधी किसी भी का को ऑनलाइन पूरा करने के लिए, आपके पीएफ अकाउंट और UAN नंबर से आधार लिंक होना जरूरी है। इसलिए अगर आपके पीएफ अकाउंट में आधार लिंक नहीं हो, तो पहले उसे कर लीजिए।