UPI Payment और UPI PIN Change करें, बिना ATM Card के 😲

Google Pay, phonepe या paytm का use करके आप बड़ी आसानी से payment कर सकते हैं। ये सभी mobile app — upi payment की facility देते हैं। लेकिन इनका use  करने के लिए आपके पास atm card होना चाहिए। लेकिन सबके पास atm card नहीं होता है। कुछ लोगों के पास तो  bank account भी नहीं होता है । अब सवाल ये है कि ऐसे लोग अपना payment कैसे करें? आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से payment कर लेंगे। 

UPI payment without ATM card

UPI  Payment का जुगाड़

दोस्तों बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि बिना atm  कार्ड के वो upi  का use कैसे करें। कुछ लोग जानना चाहते हैं कि बिना Debit Card के upi  पिन कैसे Reset करें। आपको ऐसे कई पोस्ट मिल जाएंगे जिसमें बिना Debit Card के upi  use करने का तरीका बताया जाता है। 

 लेकिन हम आपको गुमराह नहीं करेंगे । हम आपको पहले ही साफ-साफ बता रहे हैं कि आप बिना bank account या फिर बिना Debit Card के upi  का use नहीं कर सकते हैं। लेकिन चिंता मत कीजिए। एक जुगाड़ है।

फिर भी एक जुगाड़ है । जिससे आपकी समस्या तुरंत solve हो जाएगी । इस पोस्ट को पढ़ने  के बाद आज ही आप UPI  payment का use कर लेंगे। 

तो दोस्तों इस process में आपको एक ऐसा saving account खोलना होगा जो तुरंत active हो जाए । इसके साथ ही आपके पास उस account के Debit Card का Detail भी होना चाहिए। upi   के लिए ये जरूरी होता है।

Virtual Debit Card का use करें

दोस्तों, इस तरह के saving account payment bank में आसानी से खुल जाते हैं । और इनके जरिए आप upi  का आसानी से use कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस account से आपको तुरंत virtual Debit Card मिल जाता है। 

यानी आपके हाथ में प्लास्टिक का atm कार्ड तो नहीं आएगा। बल्कि उसकी जगह पर atm कार्ड की पूरी Detail आ जाएगी। इस कार्ड से आप कैश नहीं निकाल पाएंगे लेकिन इसके Detail का use करके upi  money ट्रांसफर बड़ी आसानी से हो जाएगा। 

तो अगर आपके पास atm कार्ड या bank account नहीं है तो फिर सबसे पहले आपको payment bank में digital saving account खुलवाना होगा। कई payment bank ऐसे account खोलते हैं। 

आप paytm payment bank, एयरटेल payment बैंक या इंडिया पोस्ट payment bank में तुरंत डिजिटल saving account खोल सकते हैं।

UPI के लिए Payment Bank से तुरंत मिलेगा ATM Card

अगर आपके पास पहले से एटीएम कार्ड नहीं है। या फिर आपके पास बैंक अकाउंट ही नहीं है। तो ऐसे में आप तुरंत पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवा लीजिए। हम आपको बताते हैं कि paytm payment bank में account कैसे खोला जाता है।

1. Paytm Bank वाले सेक्शन पर पहुंचे

इसके लिए आपको paytm app ओपन करना होगा। अगर आपके पास paytm app नहीं है तो उसे इंस्टाल कर लीजिए। आपके मोबाइल number के आधार पर इस app का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद paytm app को ओपन कर लीजिए। इसमें देखिए my paytm वाले सेक्शन में paytm bank दिख रहा है। इस पर tap कर देते हैं।

paytm bank

अब ये देखिए नया पेज खुल गया है। इसमें paytm bank की saving account की खूबियों के बारे में बताया है। जैसे ये जीरो बैलेंस saving account  है। इसमें fixed deposit भी हो जाता है। free transaction होता है।  और free में डिजिटल Debit Card भी मिलता है। दरअसल इसी Debit Card के लिए हम इस account को खुलवा भी रहे हैं। तो आइए ओपन योर saving account पर tap कर देते हैं। 

open saving account paytm

2. Paytm Bank के लिए नया PIN सेट करें

अब हमसे एक बार फिर एक सिक्योरिटी पास कोड सेट करने के लिए कहा जा रहा है। ये पिन paytm bank के लिए है। मतलब paytm खोलने के बाद अगर आप paytm bank को एक्सेस करेंगे तो ये पिन डालना  पड़ेगा। लीजिए हमने पिन डाल दिया है। और कन्फर्म करने के लिए दोबारा भी डाल दिया।

set passcode

3. Nominee Details भरें

अब जैसे हर  bank account में nominee का नाम भरना होता है वैसे ही आप  यहां भी भर सकते हैं। आप चाहें  तो उसे अभी भर सकते हैं। या फिर बाद में भी भर सकते हैं।  फिलहाल  हम जल्दी से जल्दी खाता  खुलवाना  चाहते हैं। इसलिए हमने बाद  में भरने  वाला option चुन लिया है। इसके बाद हमें सहमित देनी है कि हम अपने KYC Detail यानी नाम पता वैगरह paytm और सेंट्रल KYC रजिस्ट्री के साथ share करने के लिए तैयार हैं। दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद अब proceed पर tap  कर देते हैं।

add nominee

अब अगले पेज में हमसे account को upgrade करने के लिए कहा जा रहा है। हमारे पास और कोई रास्ता भी नहीं है तो चलिए Upgrade Your Account Now पर tap कर देते हैं।

upgrade account

4. KYC का तरीका चुनें 

अब इसके बाद हमें KYC करवाना होगा। इस saving account को खुलवाने का यही स्टेप थोड़ा वक्त लेता है। KYC के लिए आपके पास तीन option है। पहला option वीडियो KYC है। मतलब वीडियो कॉल में KYC हो जाएगी। दूसरा option paytm KYC सेंटर है। आप वहां जाकर KYC करा सकते हैं। और तीसरा  option है कि आप KYC के लिए paytm के agent को अपने यहां बुला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको डेढ़ सौ रुपए देने होंगे। खैर हमने वीडियो KYC वाला option चूज कर लिया है। 

choose kyc method

5. आधार Verification

अब इसके बाद हमें अगले  पेज में अपना आधार number डालना होगा। और उसके बाद अपना नाम भी भरना होगा। paytm हमारे आधार number का use करके डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस अपने आप पता कर लेता है। ये सब  पर्सनल Detail भरने की जरूरत नहीं होती है। अब Terms and condtions को accept करके Proceed पर tap  कर देते हैं। 

enter aadhaar number

जैसे ही हम प्रोसीड पर tap करेंगे हमारे पास एक ओटीपी भेजा जाता है। ओटीपी उसी number पर आता है जो हमारे आधार के साथ रजिस्टर्ड है। उस ओटीपी को यहां डालने से कन्फर्म हो जाता है कि जिसका आधार number डाला गया है वही आदमी account खुलवा रहा है।

otp

6. Video Call से KYC

इसके बाद हमें अपना पैन number डालना है। पैन number डालने के बाद Proceed To Video Call पर tap कर देते हैं।

enter pan

अब हमें वीडियो कॉल के लिए तैयार होना है। इसके लिए अपना कार्ड लेकर हमें ऐसी जगह बैठना होगा जहां अच्छी रोशनी है और शोर नहीं हो। अच्छी रोशनी बहुत जरूरी है क्योंकि हमें अपना ओरिजनल पैन कार्ड दिखाना होता है। और customer care executive उस कार्ड की फोटो खींचता है। यहां हम अपनी language भी चूज कर सकते हैं। चलिए अब इसके बाद start my video verification पर tap कर देते हैं।

start video call

system एक बार फिर पैन वगैरह चेक करने के लिए कहेगा। चलिए इसके बाद हम Continue with Video KYC पर tap कर देते हैं। अब हमें वीडियो कॉल का इंतजार करना है। अगर executive खाली होगा तो तुरंत कॉल आ जाएगी  नहीं तो थोड़ी देर इंतजार करना होगा। 

video call

इस कॉल में हम executive को नहीं देख पाते हैं। लेकिन वो हम लोगों को  देखता है। वो सबसे पहले नाम, date of birth और स्टेट पूछता है। इसे कन्फर्म करने के बाद उसने पैन दिखाने के लिए कहा । आमतौर पर पैन के लिए आप बैक कैमरा में स्विच कर लें। स्क्रीन पर इसका option  दिखेगा। उस कैमरा से जब क्लियर पिक्चर दिखने लगेगी तो executive उसकी फोटो ले लेगा। इसके साथ ही वीडियो KYC का process कंप्लीट हो जाता है। अगर पैन की सही फोटो आ गई होगी तो एक दो घंटे में KYC हो जाएगा और इसका मैसेज भी आ जाता है। 

account opening SMS paytm

नए Saving Account को Open कीजिए

बैंक अकाउंट खुलने का मैसेज आ जाए तो paytm खोलिए और paytm bank पर tap कीजिए। पासवर्ड डालते ही हम अपने paytm bank account वाले सेक्शन में पहुंच जाते हैं। यहां पर हमें अपना  account number दिखा रहा है। लेकिन सबसे ऊपर Debit Card को अपग्रेड करने का ऑफर है। लेकिन हमें अभी इसे अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है। हमारे लिए रूपे Debit Card ही काफी है। और इसलिए हम क्रॉस पर tap करके इसे हटा देते हैं।

paytm debit card

लीजिए इसे हटाते ही Debit Card का number दिखने लगेगा। लेकिन इसके चार digit नहीं दिखेंगे। इसे पूरा देखने के लिए हमें activate card transaction पर tap करना होगा।

paytm account atm card details

अब अगले पेज में हमें online transaction को activate करना है। हम स्लाइडर खिसका कर इसे एक्टिवेट कर देते हैं। इसे एक्टिवेट करने के बाद हम online transaction की limit सेट कर देते हैं। लीजिए मैंने इसे एक लाख से घटाकर दस हजार रुपए कर दिया है। अब अपने चेंजेज को सेव कर देते हैं। अब चलिए एक बार फिर से बैक चलते हैं।

set transaction limit

अब यहां देखिए हमें View and Manage Your Debit Card  लिखा हुआ दिख रहा है। इस पर tap करने पर हमें Debit Card की पूरी Detail दिख जाएगी। चलिए इस पर tap  कर दीजिए। अब हमारे सामने Debit Card और उससे जुड़ी सर्विसेज का पेज आ गया है। यहां जहां Debit Card का number लिखा है। उसके नीचे view CVV and expiry date लिखा है। चलिए अब यहां tap कर देते हैं।

view debit card

इस पर tap करने  के बाद हमें एक बार फिर से paytm bank का पासकोड डालना होगा। पासकोड डालते ही हमारे सामने Debit Card यानी ATM card की पूरी Detail  आ जाती है। Debit Card का पूरा number भी दिखेगा, CVV number और Expiry Date भी लिखी है। UPI  payment use करने के लिए इन तीनों  चीजों की जरूरत होती है। बिना इन तीनों चीजों के हम लोग UPI  पिन  नहीं सेट कर सकते हैं। और बिना upi  पिन सेट किए किसी को payment नहीं कर सकते हैं।

debit card expiry date cvv

UPI ID भी बन जाएगा

 इस दौरान आपका एक UPI ID भी बन जाएगा जिसके जरिए आप किसी से पैसे ले सकते हैं। अगर एक बार आपका paytm payment bank में खाता खुल गया है तो आप किसी भी UPI app का use कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप paytm का ही use करें। आप किसी भी एप में इसी ATM card डिटेल का यूज कर सकते हैं

एक बात का और ख्याल रखिए कि upi payment करने के लिए आपके खाते में पैसे भी होने चाहिए। इसके लिए आपके paytm payment bank के account में पैसे डालने होंगे। कोई भी आपके account मे पैसे डाल सकता है। कोई रोक-टोक नहीं है। दोस्तों जैसे मैंने paytm payment bank में account खोल कर दिखाया है उसी तरह आप एयरटेल payment bank या फिर इंडिया पोस्ट payment bank में खाता खोल सकते हैं। वहां से भी virtual Debit Card का Detail मिल जाएगा जिसका use आप upi payment में कर सकते हैं। 

तो दोस्तों बिना atm card या बिना account के upi payment करने का यही तरीका है। इसके अलावा फिलहाल कोई रास्ता नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top