Google Pay, PhonePe, Paytm, Amazon Pay या किसी भी तरह के UPI पेमेंट सिस्टम को अपनाने पर आपको पहले अपनी VPA या UPI ID सेलेक्ट करनी पड़ती है। आप चाहें तो अपनी इच्छानुसार उसे बदलकर नई भी बना सकते हैं। VPA या UPI ID बनने के बाद ही आपके अकाउंट से UPI Payment की प्रक्रिया शुरू हो पाती है।
इस लेख में हम बताएंगे कि UPI पेमेंट्स में VPA क्या होता है? किस प्रकार, इसकी मदद से पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर होता है? इसके बाद, यह भी जानेंगे कि किसी UPI एप (जैसे कि, Google Pay, PhonePe, Paytm या AmazonPay) की मदद से, आप अपना VPA कैसे देख सकते हैं?
VPA क्या होता है?
VPA का मतलब होता है-आभासी भुगतान पता। English में इसकी फुल फॉर्म होती है-Virtual Payment Address। इसको आभासी भुगतान पता (Virtual Payment Address) इसलिए कहते हैं क्योंकि इसे आप सिर्फ आपने Transaction Address के रूप में इस्तेमाल कर पाते हैं। इस Transaction Address से आप जिस बैंक अकाउंट को लिंक कर देते हैं। उसी बैंक अकाउंट से पैसे कटते हैं और उसी बैंक अकाउंट में आते भी है।
लिंक बैंक अकाउंट को बदल भी सकते हैं: जब चाहें अपनी UPI ID (VPA) से जुड़े बैंक अकाउंट को बदलकर, दूसरा बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं। आप एक साथ कई बैंक अकाउंटों को भी इसमें जोड़ सकते हैं। लेकिन, जिस बैंक अकाउंट को प्राइमरी अकाउंट के रूप में जोड़ेंगे, पैसों का लेन-देन उसी अकाउंट से होगा। प्राइमरी अकाउंट का चयन आप अपनी सुविधानुसार कभी भी कर सकते हैं और कभी भी बदल भी सकते हैं।
VPA या UPI ID से लेन-देन कैसे होता है?
यह आपके बैंक अकाउंट के लिए, एक प्रकार के डिजिटल एड्रेस के रूप में होता है। VPA के माध्यम से ही, कोई पैसा किसी दूसरे व्यक्ति के पास बिल्कुल सही जगह पर पहुंचता है। ऊपर से देखने में, भले ही आपका पैसा फोन नंबर या QR कोड के माध्यम से चला जात है, लेकिन, वास्तव में ऐसे सारे लेन-देन VPA की मदद से ही पूरे होते हैं।
VPA को आप email address की तरह समझ सकते हैं, जिसमें आपका कोई विशिष्ट एड्रेस होता है। जिस तरह से email address की मदद से आपके नाम संदेशों का लेन-देन हो पाता है। इसी तरह VPA के माध्यम से ही आपके अकाउंट में पैसा आ पाता है, और पैसा भेजा भी जाता है। उदाहरण के लिए 9565688050@ybl एक VPA या UPI ID है। आप इसमें पैसे भेज भी सकते हैं और इससे मंगा भी सकते हैं।
आप इसे बैंकिंग ईमेल एड्रेस की तरह मान सकते हैं।
VPA के माध्यम से जब आप कोई लेन-देन (transaction) करते हैं तो सबसे पहले वह पैसा, उस VPA पर पहुंचता है, जिसे आप चुनते हैं। उस VPA पर पहुंचने के बाद, वह उस VPA से लिंक प्राइमरी अकाउंट में पहुंच जाता है। ये सारी प्रक्रिया इतनी तेजी से होती है कि लेन-देन करने वाले को लगता है कि पैसा डायरेक्ट अकाउंट से अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है।
ठीक ऐसी ही प्रक्रिया पैसा मंगाने की स्थिति में होता है। यानी कि लेन-देन की प्रक्रिया VPA से VPA के बीच होती है और अंतिम रूप से पैसे कटने और जुड़ने की प्रक्रिया उस VPA से जुड़े बैंक अकाउंट तक पहुंचती है।
अपना VPA या UPI आईडी कैसे बनाएं?
आप कुछ आसान से स्टेप्स पूरे करके अपना VPA या UPI ID बना सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार होती है-
- अपने मोबाइल पर कोई UPI payment app डाउनलोड करिए। जैसे कि PhonePe, GooglePay, Paytm वगैरह।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए। अगर आपके मोबाइल में दो सिम लगे हैं (dual SIM phone) तो फिर आपको सिम 1 या सिम 2 में से एक सेलेक्ट करने को कहा जाता है। उनमें से आपको वह सिम सेलेक्ट करना है, जोकि आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
- आपको मोबाइल नंबर सत्यापित (verify) करने के लिए, आपके ही मोबाइल नंबर से एक SMS बैंक को भेजा जाता है। नंबर वैरिफाई होते ही, स्क्रीन पर Verified का मैसेज दिख जाता है।
- अब आपके सामने बैंकों कि लिस्ट आ जाती है, जिसमें से बैंक का नाम चुनना होता है। उस बैंक का नाम, जिसके अकाउंट को आप उस UPI App से लेन-देन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
- अगर आपकी ओर से दर्ज किया गया मोबाइल नंबर, और उस बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर समान हैं तो वह बैंक अकाउंट भी वैरिफाई हो जाता है। उस बैंक अकाउंट के डिटेल्स, उस UPI App में इस्तेमाल के लिए प्राप्त हो जाते हैं।
- अगर आप उस UPI App से, पहली बार अपना बैंक अकाउंट लिंक कर रहे हैं तो आपसे UPI PIN भी सेट करने को कहा जाता है। आप अपने डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) की मदद से UPI PIN सेट कर सकते हैं।
- इसी के साथ आपका बैंक अकाउंट उस UPI App से लिंक हो जाता है और आप यूपीआई लेन-देन करने लायक हो जाते हैं।
क्या एक UPI एप से कई बैंक अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं?
हां, आप अपने UPI एप से कई बैंक अकाउंट भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप यह भी चुन सकते हैं कि आपके किस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल, ऑटोमैटिक यूपीआई लेन-देन के लिए हो। जिस अकाउंट से जुड़ी यूपीआईडी को आप अपनी प्राइमरी UPI ID बनाएंगे, पैसा भेजने पर उसी अकाउंट से पैसा कटेगा और पैसा मंगाने पर उसी अकाउंट में पैसा जमा होगा।
अपना VPA या UPI आईडी कैसे पता करें?
यहां हम सबसे ज्यादा प्रचलित दो एप PhonePe और GooglePe पर अपनी UPI ID या VPA ढूंढने का तरीका बताएंगे। अन्य यूपीआई एप पर भी VPA या यूपीआई आईडी पता करने का तरीका लगभग वैसा ही रहता है।
Google Pay पर UPI आईडी ढूंढ़ने का तरीका
- अपने मोबाइल पर Google Pay एप ओपन करें
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें
- Set up Payment methods के तहत, Bank account पर टैप करें
- आपने जितने बैंक अकाउंट्स लिंक कर रखें हैं सबकी लिस्ट आ जाएगी। उस बैंक अकाउंट पर टैप करें जिसका UPI आईडी देखना चाहते हैं
- Manage UPI IDs के सेक्शन में आपको बोल्ड अक्षरों में आपको “UPI आईडी” दिखेगी। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें )
PhonePe पर अपना VPA या UPI ID कैसे देखें?
- अपने मोबाइल एप पर PhonePe app खोलें
- ऊपर बाएं साइड में मौजूद profile picture पर टैप करें
- My UPI ID पर क्लिक करें।
- आपको अपनी UPI ID या VPA दिख जाएगा। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें )
PayTM पर अपना VPA या UPI ID कैसे देखें?
- अपने मोबाइल पर PayTM app खोलें
- ऊपर बाएं कोने पर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
- आपके फोटो और नाम के ठीक नीचे आपकी यूपीआई आईडी या VPA लिखा मिलता है। (नीचे स्क्रीन शॉट में देखें )
VPA की मदद से पैसे भेजने और मंगाने का तरीका
VPA या UPI ID के माध्यम से लेन-देन को स्पष्ट करने के लिए हम VPA के माध्यम से पैसे भेजने (Sending) और मंगाने (Recieving) के स्टेप्स अलग-अलग समझा रहे हैं-
VPA के माध्यम से पैसे भेजना
किसी व्यक्ति को VPA के माध्यम से पैसै तभी भेजे जा सकते हैं, जबकि, आप उस व्यक्ति का VPA जानते हों। आगे इसका तरीका इस प्रकार है-
- अपने मोबाइल पर UPI App खोलिए
- अपना पिन नंबर डालकर अपने अकाउंट डैशबोर्ड पर जाइए
- fund transfer या New payment के विकल्प को चुनें
- UPI ID का ऑप्शन सेलेक्ट करें
- उस व्यक्ति का VPA नंबर डालें
- जो रकम भेजनी है, उसे दर्ज करके अगर कोई टिप्पणी (remarks) लिखनी हो तो लिख दें
- अगले स्टेप में डाले गए डिटेल्स चेक करके अपना MPİN डालकर सौदा कन्फर्म कर दें
VPA के माध्यम से पैसे मंगाना
- अपने मोबाइल पर UPI App ओपन करिए
- यूपीआई पिन डालकर log in करिए
- UPI को सेलेक्ट करने के बाद collect via UPI पर टैप करें
- उस व्यक्ति का VPA डालिए, जिससे आपको पैसे मंगाना हो।
- जितनी रकम (amount) मंगानी हो वह डाल दीजिए और जो टिप्पणी (remarks) डालनी हो वह भी डाल दीजिए।
- अगर आपके पास कई VPA हैं तो उनमें से वह VPA सेलेक्ट कर लीजिए, जिस पर आपको पैसा मंगाना है।
- इसके बाद इसे submit कर दीजिए। यह उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा, जिस व्यक्ति से आपने पैसा मंगाया है
- अगर वह उस पेमेंट को अनुमोदित (approve) कर देता है तो पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
नाम या नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं
कोई VPA या UPI ID निम्नलिखित फॉर्मेट में बनी हो सकती है या बनायी जा सकती है। abcd@bank (यहां पर ‘abcd’ की जगह पर आपके नाम का पहला शब्द हो सकता है या फोन नंबर हो सकता है या फिर आपके ईमेल का शुरुआती हिस्सा हो सकता है।
जैसे कि ANIL या 9565688050. ‘bank’ की जगह पर उस बैंक का नाम, या बैंक का संक्षिप्त नाम हो सकता है, जोकि उस UPI app को पेमेंट संबंधी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। जैसे कि HDFC, ICICI, Axis आदि।
कभी-कभी बैंक के नाम के आगे या पीछे कुछ अक्षर भी हो सकते हैं। जैसे कि OKSBI, OKICICI वगैरह। कुछ मामलों में यह आपके नाम और जन्मतिथि के अंकों से मिलकर भी बना हो सकता है।
दरअसल यह अलग-अलग यूपीआई एप के लिए, अलग-अलग होता है। जैसे कि PhonePe पर बनी यूपीआई आईडी का फॉर्मेट फोन नंबर@ybl के रूप में होता है। जैसे कि 9565688050@ybl,
जबकि GooglePay पर बनी यूपीआई आईडी का प्रारूप नाम@okbankname के रूप में होता है। जैसे कि anilpandey@oksbi . Paytm app पर यह आपके number@paytm फॉर्मेट में होता है, जैसे कि 9565688050@paytm