पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैसे जमा करने पर आपको बैंक अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलती है। सरकार ने अब पोस्ट ऑफिस की बैंकिंंग सेवाओं को तेज और सुविधाजनक बनाने के लिए इसकी सुविधाएं भी ऑनलाइन देनी शुरू कर दी है। इस काम को आसान बनाने के लिए India Post Payment Bank (भारतीय डाक भुगतान बैंक) की शुरुआत की गई है।
इस लेख में हम बताएंगे कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बेैंक क्या है? इसमें खाता कैसे खुलता है? पैसे जमा करने और निकालने के नियम क्या हैं और इसके ग्राहकों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
What is India Post Payment Bank in Hindi. What are the rules for account opening and cash withdrawals.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है?
India Post Payment Bank , भारत सरकार के डाक विभाग की ओर से शुरू किया गया पेमेंट बैंक है। इसे हिंदी भाषा में भारतीय डाक भुगतान बैंक भी कहते हैं। यह लोगों को अपने मोबाइल की मदद से अकाउंट खुलवाने, पैसा जमा करने, निकालने और ट्रांसफर करने की सुविधाएं देता है।
India Post Payments Bank (IPPB) में आप बैंकों की तरह savings accounts (बचत खाता) या current accounts (चालू खाता) खोल सकते हैं। बैंक की तरह ही इसमें ATM card, ऑनलाइन बैंकिंग और mobile banking की सुविधाएं प्राप्त करते हैं। अप्रैल 2023 से इसने WhatsApp Banking Services भी शुरू कर दी है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मुख्य विशेषताएं
India Post Payment Bank की देश भर में लगभग 650 शाखाएं (branches) हैं। इनके अंतर्गत 1,36,078 पोस्ट ऑफिसों में Access Point स्थापित किए गए हैं जो लोगों को मौके पर ही तमाम बैंकिंग सुविधाएं देते हैं। जैसे कि-
- बचत खाता और चालू खाता: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपनी शाखाओं या Access Points की मदद से savings accounts और current accounts खोलने की सुविधा प्रदान करता है। आप अपने मोबाइल पर इसका एप डाउनलोड करके ऑनलाइन खाता भी खुलवा सकते हैं।
- ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट: आप अपने अकाउंट नंबर, पिन और पासवर्ड वगैरह का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग की तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि UPI, QR Card, NEFT, RTGS से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- सरकारी योजनाओं का फायदा: किसी सरकारी योजना से पैसा या सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आप अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का नंबर दे सकते हैं। सरकारी योजनाओं का पैसा अब सरकार डीबीटी स्कीम (Direct Benefit Transfer) के तहत सीधे लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है।
- एटीएम कार्ड: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, अपने ग्राहकों को RuPay Debit Card के रूप में एटीएम कार्ड जारी करता है। इसे आप एटीएम मशीन से पैसा निकालने (withdrawal), जमा करने या ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आधार पेमेंट: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुला अकाउंट भी AEPS (Adhaar Enabled Payment Service) की सुविधा वाला होता है। यानी कि इससे सामान्य बैंक अकाउंट की तरह आप, सिर्फ अपने आधार नंबर और फिंगर प्रिंट वैरिफिकेशन की मदद से भी पैसे जमा करने या निकाल सकते हैं।
- डोरस्टेप बैंकिंग : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, पोस्ट मैन और ग्रामीण डाकसेवकों की मदद से लोगों के घऱों तक Doorstep service भी देता है। Doorstep service के अंतर्गत, आप डाकिया या ग्रामीण डाकसेवक की मदद से, घर बैठे बैंक का खाता खुलवाने, पैसा जमा करने या निकालने की सुविधाएं ले सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट के प्रकार
फिलहाल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 3 प्रकार के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है।-
डिजिटल सेविंग अकाउंट | Digital Savings Account
18 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने Aadhaar and PAN card की मदद से यह अकाउंट खोल सकता है। आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मोबाइल एप (IPPB Mobile App) को डाउनलोड करके, उसकी मदद से घर बैठे Digital Savings Account खोल सकते हैं। Android phone के लिए play store और iPhone users के लिए app store पर यह एप उपलब्ध होता है। बिना कोई पैसा जमा किए या बिना कोई पैसा ट्रांसफर किए इस अकाउंट को खोला जा सकता है। इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस या औसत बैलेंस (monthly average balance ) रखने की अनिवार्यता नहीं रहती।
रेगुलर सेविंग अकाउंट | Regular Savings Account
यह सामान्य बैंकिंग अकाउंट की तरह होता है। इसमें आप 2 लाख रुपए तक जमा रख सकते हैं। इसमें आप कितनी भी बार पैसा जमा कर सकते हैं और कितनी भी बार पैसा निकाल सकते हैं। कोई न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) रखने की आवश्यकता नहीं होती। यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ब्रांच या access points पर जाना होगा और अप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा।
बेसिक सेविंग अकाउंट | Basic Savings Account
गरीब और कम सुविधाओं वाले लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए, यह अकाउंट होता है। यह Non-eKYC opening वाला अकाउंट होता है, और इसे सिर्फ पहचान प्रमाण (identity proof) की मदद से खोला जा सकता है। लेकिन इस अकाउंट में जमा और निकालने संबंधी लिमिट रहती है। किसी भी 1 महीने के भीतर 4 बार से ज्यादा बार पैसे नहीं निकाल सकते। अधिकतम जमा की भी लिमिट रहती है। सिर्फ Aadhaar कार्ड की मदद के इस अकाउंट को खोला जा सकता है। बिना कोई पैसा जमा किए (zero balance) पर इस अकाउंट को खोल सकते हैं।
कारोबारियों के लिए Current Account खोलने की भी सुविधा
छोटे व्यापारियों ओर किराना स्टोर्स या खुद का कारोबार करने वाले लोगों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Current Account खोलने की भी सुविधा देता है। करंट अकाउंट में बगैर संख्या के पैसा जमा करने और निकालने की सुविधा होती है। यह zero balance पर खुल जाता है, लेकिन इसमें आपको एक निश्चित मात्रा में मासिक औसत बैलेंस रखने की जरूरत होती है। सेविंग अकाउंट की तरह करंट अकाउंट के साथ भी नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, बिल पेमेंट वगैरह की सुविधाएं मिलती हैं।
छोटे बच्चों का फ्री आधार बनाने की भी सुविधा
अगर आपका बच्चा 5 साल से कम का है तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा पर जाकर निशुल्क आधार नामांकन (Free Aadhaar Enrollment) करा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बहुत आसान होती है और 5 मिनट के भीतर निपट जाती है। लेकिन ध्यान रखें कि यह सेवा चुनिंदा डाकघरों में उपलब्ध है। आपके नजदीक यह सेवा मिल सकती है कि नहीं, इसके बारे में जानने के लिए नजदीकी डाकघर में जाएँ या अपने डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क कर सकते हैं।
ग्राहकों की समस्याओं के लिए 24×7 कस्टमर केयर नंबर
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक संबंधी सेवाओं और प्रोडक्ट्स के बारे में जानने के लिए, अकाउंट खोलने के लिए या किसी सेवा के इस्तेमाल के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर है- 155299 . आप बैंक तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए ईमेल सेवा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका पता है-contact@ippbonline.in
India Post Payment bank का संक्षिप्त इतिहास
- 19 अगस्त 2015 को भारतीय डाक विभाग को अपना payments bank चलाने के लिए Reserve Bank of India से लाइसेंस मिला।
- 17 August 2016 को इसे public limited government company के रूप में रजिस्टर्ड किया गया।
- 30 January 2017 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में और झारखंड की राजधानी रांची में दो शाखाएं खोलकर इसका पायलट प्रोजेक्ट लांच किया गया।
- 1 September 2018 को 650 शाखाओं और 3,250 access points के साथ इसका पहला चरण लागू किया गया।
- जनवरी 2022 तक इसके साथ 5 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़ चुके थे।