एडवांस पीएफ निकालने के नियम | EPF Advance Withdrawal Rules in Hindi

अगर आप किसी ठीक-ठाक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो आपका पीएफ (EPF) भी कटता होगा। इस अकाउंट (EPF Account) में जमा होने वाला पैसा आपको रिटायरमेंट के बाद इकट्ठा मिलता है। आपके पीएफ फंड में से ही कुछ हिस्सा आपके पेंशन फंड में भी जमा होता जाता है। जिसके कारण आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती है।

रिटायरमेंट के पहले, यानी कि नौकरी के दौरान भी आपको कुछ खास कामों के लिए पीएफ का कुछ हिस्सा निकालने की छूट होती है। जैसे कि, घर घरीदने या बनाने के लिए, अपने या परिवार के सदस्यों के इलाज या उच्च शिक्षा के लिए।

ये पैसा आपको पीएफ एडवांस के रूप में मिलता है। अलग-अलग तरह के कामों के लिए अलग-अलग मात्रा में पीएफ निकालने की अनुमति होती है। कुछ एडवांस के लिए तो नौकरी की एक निश्चित भी पूरी होनी चाहिए।

इस लेख में हम बताएंगे कि एडवांस पीएफ कब निकाल सकते हैं और कितना निकाल सकते हैं। किस तरह के एडवांस के लिए कितना सर्विस पीरियड पूरा होना चाहिए। तो आइए जानते हैं एडवांस पीएफ निकालने के नए नियम 2023।

Rules for EPF Withdrawal in hindi

एडवांस पीएफ निकालने के नियम 

जिन कर्मचारियों का पीएफ कटता है, उनको पीएफ एडवांस मिल सकता है। जिस-जिस काम के लिए आपको पीएफ एडवांस मिल सकता है, उनके बारे में हम एक-एक करके समझा रहे हैं-

घर के लिए प्लॉट खरीदने के लिए एडवांस पीएफ 

  • कितना एडवांस मिल सकता है? 24 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? कम से कम 5 वर्ष की नौकरी पूरी होने के बाद
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कोई अलग से डॉक्यूमेंट नहीं लगता।

घर या फ्लैट की खरीद या निर्माण के लिए एडवांस

  • कितना एडवांस मिल सकता है? 36 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? कम से कम 5 वर्ष की नौकरी पूरी होने के बाद
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कोई अलग से डॉक्यूमेंट नहीं लगता।

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर क्या है ? 

घर या फ्लैट में सुधार, विस्तार या मरम्मत के लिए 

  • कितना एडवांस  मिल सकता है? 12 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? घर का निर्माण पूरा होने के 5 वर्ष बीत जाने के बाद 
  • क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे? कोई अलग से डॉक्यूमेंट नहीं लगता।

दोबारा घर या फ्लैट में सुधार, विस्तार या मरम्मत के लिए 

  • कितना एडवांस मिल सकता है? 12 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? पहली बार घर में सुधार होने के बाद 10 वर्ष बीत जाने पर 
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कोई अलग से डॉक्यूमेंट नहीं लगता।

क्या पीएफ डबल मिलता है? कब और कैसे मिलता है?

होमलोन की किस्तें (मूलधन और ब्याज) चुकाने के लिए 

  • कितना एडवांस मिल सकता है? 36 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? नौकरी की अवधि कम से कम 10 वर्ष पूरी हो जाने पर 
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? होम लोन देने वाले संस्थान की ओर से जारी Certificate, जिसमें मूलधन (principal) और ब्याज (interest) की रकम का उल्लेख भी होना चाहिए।

कंपनी के 15 दिन से अधिक बंद रहने पर

  • कितना एडवांस मिल सकता है? पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से की पूरी जमा (ब्याज सहित) 
  • कब मिल सकता है? नौकरी शुरू होने के बाद कभी भी निकाल सकते हैं (अवधि संबंधी कोई शर्त नहीं)
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कंपनी या नियोक्ता की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट  

पीएफ पेंशन के नियम 2023: कितनी मिलेगी? फॉर्म कौन सा भरें? 

2 महीने से अधिक समय तक बेराेजगार रहने पर

  • कितना एडवांस मिल सकता है? पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से की पूरी जमा 100% (ब्याज सहित) 
  • कब मिल सकता है? नौकरी शुरू होने के बाद कभी भी (अवधि संबंधी कोई शर्त नहीं)
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कंपनी या नियोक्ता की ओर से जारी सर्टिफिकेट  

नौकरी से निकाल दिए जाने पर मुकदमा होने पर 

  • कितना एडवांस मिल सकता है? पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से की 50% जमा (ब्याज सहित) 
  • कब मिल सकता है? नौकरी शुरू होने के बाद कभी भी (अवधि संबंधी कोई शर्त नहीं)
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? अदालत में दायर याचिका (petition) की कॉपी और कर्मचारी की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट  

बिना UAN नंबर के PF बैलेंस चेक कैसे करें?

कंपनी के 6 महीने तक बंद पड़ी रहने की स्थिति में

  • कितना एडवांस मिल सकता है? पीएफ अकाउंट में कंपनी (employer) की ओर से जमा का पूरा हिस्सा 100% (ब्याज सहित) 
  • कब मिल सकता है? नौकरी शुरू होने के बाद कभी भी (अवधि संबंधी कोई शर्त नहीं)
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कंपनी या नियोक्ता की ओर से जारी सर्टिफिकेट  

अपने या परिवार के किसी सदस्य के इलाज के लिए 

  • कितना एडवांस मिल सकता है? 6 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? नौकरी शुरू होने के बाद कभी भी (अवधि संबंधी कोई शर्त नहीं)
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कंपनी और डॉक्टर की ओर से जारी सर्टिफिकेट

पीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें ? 

अपनी, पुत्र या पुत्री या भाई या बहन की शादी के लिए

  • कितना एडवांस मिल सकता है? पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से की 50% जमा (ब्याज सहित) 
  • कब मिल सकता है? नौकरी की अवधि 7 साल पूरी हो जाने के बाद 
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कोई अलग से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

बेटा या बेटी की हाईस्कूल के बाद शिक्षा के लिए 

  • कितना एडवांस मिल सकता है? पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से की 50% जमा (ब्याज सहित) 
  • कब मिल सकता है? नौकरी की अवधि 7 साल पूरी हो जाने के बाद 
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? उस शैक्षिक संस्थान के प्रिंसिपल या Head की ओर से जारी सर्टिफिकेट, जिसमें उस कोर्स से संबंधित अनुमानित खर्च की भी जानकारी हो।

ईपीएफ क्लेम फॉर्म 10 C क्या होता है? पेंशन निकालने के लिए कैसे भरा जाता है? 

विकलांग कर्मचारी को उपकरण खरीदने के लिए

  • कितना एडवांस मिल सकता है? 6 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? नौकरी शुरू होने के बाद कभी भी (अवधि संबंधी कोई शर्त नहीं)
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? डॉक्टर की ओर से जारी F सर्टिफिकेट 

रिटायरमेंट के 1 साल पहले पीएफ पैसा निकालने के लिए 

  • कितना एडवांस मिल सकता है? 6 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर
  • कब मिल सकता है? 54 साल की उम्र पूरी होने के बाद, रिटायरमेंट के 1 साल पहले 
  • क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? कोई अतिरिक्त डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं

UAN Password Forgot? What is My UAN Number and Password? पता करें

अन्य आकस्मिक जरूरतों के लिए पीएफ एडवांस 

ऊपर बताए गए कारणों के अलावा, भी कुछ खास कारणों पर PF Advance निकालने की सुविधा मिलती है। ये कारण हैं-

  • प्राकृतिक आपदा (natural calamity) के कारण घर या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचने पर
  • वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में निवेश करने के लिए पीएफ एडवांस निकालने के लिए  

कोरोना या किसी घातक बीमारी पर एमर्जेंसी एडवांस

कोरोना या किसी अन्य प्रकार की जानलेवा बीमारी होने पर अस्पताल में भर्ती होने पर, आवेदन के  दिन ही 1 लाख रुपए तक का इमरजेंसी एडवांस मिल सकता है। इस एडवांस के लिए आपको किसी तरह का अनुमानित खर्च (Estimated Cost) या बिल देने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके लिए कर्मचारी खुद या उसके परिवार का कोई सदस्य भी आवेदन कर सकता है। इसकी सीमा  तय करते समय 2 तथ्यों को ध्यान में रखा जाता है-

  • PF Account में कर्मचारी के हिस्से के अंशदान के 75% से अधिक नहीं हो सकता
  • कर्मचारी की पिछले तीन महीनों की सैलरी का टोटल से भी अथिक नहीं हो सकता

इन दोनों में से जो भी रकम कम बैठेगी, उतना पैसा आपको Emergency PF Advance के रूप में मिल जाएगा। 

UAN नंबर से PF बैलेंस कैसे चेक करे ?

पीएफ निकालने के लिए कौन सा फार्म लगता है?

अगर आप आफलाइन (EPFO आफिस से फार्म लेकर) पीएफ एडवांस निकालने का फार्म भरते हैं तो आपको फा्र्म 31 भरकर जमा करना पड़ता है। यह फार्म आपको नजदीकी EPFO आफिस में मिल जाता है। आनलाइन आवेदन करने पर भी Claim (Form 31,19.10C and 10D) का विकल्प चुनना पड़ता है।

लेकिन ध्यान रखें कि ऑनलाइन  पीएफ एडवांस के लिए आवेदन करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में आपका Aadhaar कार्ड नंबर, PAN नंबर, Mobile नंबर और Bank Account नंबर अवश्य लिंक हो। वरना ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे। 

आवेदन के समय, इन बातों का रखें ध्यान

अपने UAN नंबर से जोड़े लें सभी EPF Account

EPF Advance निकालने के लिए नौकरी के वर्षों की गणना के लिए पिछली सभी नौकरियों में गुजरे वर्षों की गणना की जाती है। इसलिए, UAN  नंबर के साथ सभी EPF Accounts लिंक करना फायदेमंद रहेगा। 

पीएफ एडवांस खर्च न हो तो लौटा भी सकते हैं

जीहां, अगर आप पूरा PF Advance खर्च नहीं कर पाते हैं ता इसे वापस अपने EPF Account में जमा भी कर सकते हैं। Advance जारी होने के एक महीने के भीतर, अपने नियोक्ता (Employer) के माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं।

पीएफ एडवांस के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगता

Advance PF या आंशिक पीएफ निकालने (Partial EPF withdrawal ) के लिए Application Form  के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लगता। आगे की किसी प्रक्रिया में भी कोई शुल्क नहीं है।

सेक्शन 80C क्या होता है? इससे टैक्स कैसे बचा सकते हैं? 


तो दोस्तों ये थी, पीएफ अकाउंट से पीएफ एडवांस निकालने के बारे में जानकारी। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

1 thought on “एडवांस पीएफ निकालने के नियम | EPF Advance Withdrawal Rules in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top