• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

PlanMoneyTax

Money and Tax Saving Blog

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
    • टैक्स बचत
    • ई-फाइलिंग
    • GST
    • कैपिटल गेन्स Tax
    • टैक्स Payment
    • Budget
  • GST
  • SBI

मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ? | दो मिनट में | How to withdraw PF through Mobile

Updated By चन्द्रकान्त मिश्र on 18/11/2023

अब आप अपने मोबाइल की मदद से मिनटों में PF या पेंशन का पैसा निकाल सकते हैं। पीएफ अकाउंट या पेंशन अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। पिछली नौकरी का PF या पेंशन फंड का पैसा भी नई नौकरी के PF या पेंशन अकाउंट में जुड़वा सकते हैं। अपनी PF Passbook डाउनलोड कर सकते हैं और PF Advance के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख मे हम जानेंगे कि मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें? How to withdraw PF through Mobile ? Know the complete process in Hindi.

मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ? 

आप सरकार की ओर से जारी Umang App की मदद से PF निकालने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मिनट में पूरी कर सकते हैं-

स्टेप 1 : मोबाइल पर, Umang App खोलिए और MPIN या OTP नंबर की मदद से लॉगिन कर लीजिए।

Umang App के सर्च बॉक्स में EPFO लिखकर डालेंगे तो Logo दिखने लगता है। उस पर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप 2: EPFO की कई services के सेक्शन दिखते हैं। इनमें से ‘Employee Centric के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

नीचे कई Services की लिस्ट खुल जाती है, उनमें से Raise Claim पर क्लिक कर दीजिए। यहां ध्यान देकर Raise Claim के थोड़ा दाहिने ओर क्लिक करेंए, वरना प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी।

EPFO withdrawal

स्टेप 3: एक लॉगिन बॉक्स खुलता है। इसमें अपना UAN number डालना है और इसके ठीक नीचे मौजूद Get OTP पर टैप करना है।

स्टेप 4: आपके पीएफ अकाउंट में, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा। उसे निर्धारित जगह पर डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

  • Step 5: इस स्टेप में, आपको स्क्रीन पर, आपके व्यक्तिगत डिटेल्स दिखते हैं जैसे कि—
  1. यूएएन नंबर
  2. कर्मचारी का नाम
  3. पिता या पति का नाम
  4. जन्म तिथि
  5. मोबाइल नंबर
  6. आधार कार्ड नंबर
  7. पैन कार्ड नंबर
  8. बैंक और ब्रांच का नाम
  9. बैंक ब्रांच का IFSC कोड

लेकिन, Bank Account No. के सामने का बॉक्स खाली होता है। इसमें आपको अपना वह बैंक अकाउंट नंबर डालना है, जो​कि आपके EPF अकाउंट/UAN के साथ दर्ज हो।

ऐसा करते ही Next का बटन नीले रंग का हो जाएगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।

raise epf claim
  • स्टेप 6: अगली स्क्रीन पर आपको आपका अंतिम नौकरी वाला EPF Account Number दिखेगा और नीचे निम्नलिखित जानकारियां भी दर्ज मिलेंगी।
  • DOJ Employees’ Provident Fund (ईपीएफ अकाउंट शुरू होने की तारीख)
  • DOJ Employee Pension Scheme (ईपीएफ पेंशन अकाउंट शुरू होने की तारीख)
  • DOE Employees’ Provident Fund (नौकरी छोड़ने की तारीख)
  • इनको चेक करके सबसे अंत में मौजूद NEXT के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

ध्यान दें: पूरा PF पैसा निकालने के लिए जरूरी है कि आपके अकाउंट में DOE (Date Of Exit) जरूर दर्ज हो। अगर दर्ज नहीं है तो पहले DOE दर्ज कर दें, उसके बाद PF निकालने के लिए आवेदन करें।

अगर आपका UAN नंबर और Aadhaar नंबर जुड़े हैं तो आ आप खुद भी अपनी DOE (डेट आफ ​एक्जिट) दर्ज कर सकते हैं।

  • स्टेप 7:  आपको पीएफ निकालने के लिए फॉर्म 19 सेलेक्ट करना है। पीएफ का पूरा हिसाब​ लेने के लिए Form 19 को ही सेलेक्ट करना पड़ता है।
  • लेकिन, ध्यान रखें कि नौकरी छोड़ने के कम से कम 2 महीने पूरे होने के बाद ही आप यह क्लेम कर सकते हैं। 
epf claim form
  • स्टेप 8:  आपको स्क्रीन पर थोड़ा नीचे जाने पर दो डाक्यूमेंट अपलोड करने के विकल्प दिखते हैं—
  • बैंक अकाउंट चेक की स्कैन कॉपी (अगर आपके पास चेकबुक नहीं है तो बैंक पासबुक के पहले पेज या E statement के पहले पेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते हैं।)
  • Form 15G या Form 15H (अगर आपकी नौकरी की कुल अवधि 5 साल से कम रही है और पीएफ की रकम 50 हजार रुपए से अधिक है तो TDS कटौती रोकने के लिए फॉर्म 15G (60 साल से कम उम्र के कर्मचारियों के लिए) या फॉर्म 15H (60 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों के लिए) जमा करना पड़ेगा)
  • अंत में सबसे नीचे मौजूद Get Aaadhaar OTP पर क्लिक कर दें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में डालकर सबमिट कर दीजिए।

इसी के साथ ईपीएफ निकालने के लिए आवेदन (क्लेम) की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपको एक Claim Reference Number (CRN) मिल जाता है। CRN नंबर की मदद से आप अपने क्लेम पर हुई प्रक्रिया का स्टेटस या अपडेट जान सकते हैं। अगले 3 से 7 कार्यदिवस के भीतर आपका पैसा, आपके पीएफ अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होकर आ जाता है। पैसा आया या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

मोबाइल से पीएफ निकालने के लिए आवश्यक शर्तें

  • आपके फोन में Umang App इंन्स्टॉल होना चाहिए। अगर आपने Umang App इंस्टॉल नहीं किया है तो पहले इसे अपने मोबाइल में इंन्स्टॉल कर लें और आधार से लिंक भी कर लें।
  • आपका यूएएन नंबर एक्टिव होना चाहिए। और, UAN number से आपका Aadhaar नंबर  लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास ईपीएफ अकाउंट/UAN से लिंक बैंक अकाउंट के चेक (cheque) या पासबुक की स्कैन कॉपी होनी चाहिए।
  • आपके पीएफ/UAN अकाउंट में KYC details पूरे होने चाहिए। यानी कि आपके नाम, पता, मोबाइल, ईमेल, बैंक अकाउंट वगैरह के Verification (सत्यापन) की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।

PF क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें

पीएफ निकालने के लिए आपके आवेदन करने के बाद ईपीएफओ की ओर से उस पर प्रक्रिया कहां तक पहुंची, यह जानने के लिए आप ईपीएफ क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • Umang App खोलिए और EPFO सर्च करिए। Employee Centric Services पर टैप करिए। Track Claim के ऑप्शन पर क्लिक कर​ दीजिए। अपना UAN नंबर डालिए और Get OTP के बटन पर क्लिक करिए आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP नंबर आएगा, उसे डालकर लॉगिन कर लीजिए। आपकी मोबाइल स्क्रीन पर, सभी पिछले क्लेम और उन पर हुई कार्यवाहियों के डिटेल्स दिख जाएंगे। जैसे कि Tracking ID, Claim Type, Claim Date, Claim Status वगैरह।

तो दोस्तों ये था मोबाइल से ईपीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका। ऐसे ही और यूजफुल पोस्ट के बारे में तुरंत जानकारी पाने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जरूर जुड़ें।

  • Twitter
  • WhatsApp
  • Facebook
  • YouTube

लेखक के बारे में

चन्द्रकान्त मिश्र 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। ये सीएनबीसी आवाज के साथ जुड़े रहे हैं। फिलहाल ये आपका पैसा यूट्यूब चैनल के लिए भी काम करते हैं। इन्हे घूमने फिरने और लंबी चर्चाओं का शौक है।

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
  • GST
  • SBI

© Copyright 2023 PlanMoneyTax Hindi · All Rights Reserved ·