अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट खुला हुआ है तो आप सिर्फ 436 रुपए जमा करके 2 लाख रुपए का जीवन बीमा करा सकते हैं। यह सुविधा आपको बैंक में जाकर, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फॉर्म भरने से मिलती है। कोई भी भारतीय नागरिक, इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी हम पिछले लेख में दे चुके हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरें? इसके लिए प्रीमियम कैसे जमा होता है और इसका फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एक सरकारी बीमा योजना है। इसके माध्यम से, किसी भी बैंक अकाउंट धारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार वालों को 2 लाख रुपए मिलते हैं। बीमा अवधि के दौरान किसी भी कारण से आपकी मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ आपको मिलेगा।
बैंक अकाउंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन: इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका किसी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। उसी बैंक ब्रांच में जाकर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फॉर्म भरना पड़ेगा और अपने अकाउंट से ₹436 का प्रीमियम कटवाने की सहमति देनी पड़ेगी।
एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आगे से हर साल आपके बैंक अकाउंट से ₹436 कट जाया करेंगे और आपको इस योजना के सदस्य बने रहेंगे। हालांकि, आगे कभी भी अगर आप इस योजना से अलग होना चाहेंगे तो कभी भी अपनी सदस्यता कैंसिल भी करवा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखें कि, जिस साल के लिए पॉलिसी में आपके अकाउंट से पैसा कटेंगे, सिर्फ उस साल के दौरान ही आपको इस बीमा योजना का फायदा मिलेगा। आगे कभी सदस्यता कैंसिल कराने के बाद, ना तो आपके अकाउंट से पैसा कटेगा और ना ही आपको बीमा योजना फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
नीचे दिए गए पांच स्टेप्स को पूरे करके आप आसानी से Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana का Form डाउनलोड कर सकते हैं—
- स्टेप-1: सरकार की जनसुरक्षा योजनाओं की वेबसाइट खोलिए। इसके लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं—https://www.jansuraksha.gov.in/Default.aspx.
- Homepage पर ऊपर नीली पट्टी में मौजूद Forms के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप-2: जो पेज खुलता है, उसमेें जनसुरक्षा की तीनों योजनाओं के फॉर्म तक पहुंचने के लिए बॉक्स जैसी विंडो मिलती हैं। पहला बॉक्स ही Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana का है, इस पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप-3: अब पेज खुलता है उसमें पेज के बीचो-बीच दो ऑप्शन मिलते हैं—
- APPLICATION-FORMS
- CLAIM-FORMS
- चूंकि आपको Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana में खुद को नामांकित कराना है, इसलिए पहले ऑप्शन APPLICATION-FORMS पर क्लिक कर दीजिए।
- स्टेप-4: APPLICATION-FORMS का बॉक्स नीचे तक फैल जाता है, और एक क्रम से भारत की प्रमुख भाषाओं में अप्लीकेशन फॉर्म की लिस्ट मौजूद है। ये भाषाएं हैं— बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड, तेलुगु।
- अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करिए और उसके लिंक पर क्लिक कर दीजिए। आपके सामने PDF फॉर्मेट में Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana का form खुल जाएगा।
- स्टेप-5: आपके सामने जो ऑनलाइन फॉर्म की PDF खुली हुई है, उसमें ऊपर दाहिनीं ओर देखिए। यहां पर तीन निशान बने हुए हैं।
- Rotate Clockwise: पहला निशान गोल-गोल घूमते तीर जैसा है। यह फॉर्म को घडी़ की सुई की दिशा में घुमाने के लिए लिए है। इसकी मदद से आप फॉर्म को आड़ा या तिरछा कर सकते हैं।
- Download: दूसरा निशान नीचे की ओर मुख किए तीर का है। यह फॉर्म को Download करने लिए है। डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने कंप्यूटर पर save कर सकते हैं।
- Print: तीसरा निशान प्रिंटर के प्रतीक का है। इस पर क्लिक करेंगे तो यह आपको फॉर्म प्रिंट करने की प्रक्रिया में ले जाएगा।
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
Apply फॉर्म डाउनलोड करने की लंबी प्रक्रिया से बचना चाहते हैं तो डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिंक भी हमने नीचे दे रखे हैं—
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरें?
Apply फॉर्म मुख्य रूप से एक सहमति और घोषणा पत्र (Consent Cum Declaration Form) के रूप में होता है। इसलिए, इसमेें आवेदक के संबंध में बहुत ज्यादा जानकारियां नहीं मांगी जातीं। ;चूंकि आवेदक का Account बैंक में पहले से खुला रहता है, इसलिए उसके संबंध में Details पहले से ही बैंक के पास मौजूद होते हैं। फिर भी, जो डिटेल इस फॉर्म में भरे जाने हैं, उनको समझने के लिए एक सैंपल कॉपी भी हम यहां दे रहे हैं—
ऊपर दिए गए फॉर्म में जो-जो जानकारियां भरी जाती हैं, उनका विवरण हम नीचे दे रहे हैं-
आवेदक का विवरण| Details About Applicant
इन जानकारियों को भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके बैंक खाते में दी गई जानकारियों से मेल खाती हों—
- खाताधारक का नाम (बैंक के रिकॉर्डों के अनुसार)
- बैंक खाता नंबर
- आधार नंबर
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- नामिति (Nominee) का नाम, पता और खाताधारक से संबंध/रिश्ता
- Nominee के अभिभावक का नाम पता और उसका नॉमिनी से संबंध (अगर Nominee नाबालिग हो तो)
- जन्म तिथि
- पूरा पता
आवेदक की सहमतियां| Consents From Applicant
फॉर्म में आपकी ओर से दी जानी वाली सहमतियों और घोषणाओं का आसान भाषा में अर्थ इस प्रकार है—
- आप अमुक जीवन बीमा कंपनी की Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana पॉलिसी का सदस्य बनने के लिए अपनी सहमति प्रदान करते हैं—जोकि, मास्टर पॉलिसी नंबर………के तहत आपके बैंक की ओर से संचालित की जाएगी।
- मैं Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana के तहत निर्धारित सालाना प्रीमियम के रूप में 436 रुपए अपने खाते से काटने के लिए बैंक को अधिकृत (Authorised) करता/करती हूं।
- मैं भविष्य में भी (अगले वर्षों के लिए) निर्धारित समय पर (25 May से 1 June के बीच) योजना की प्रीमियम राशि (330 रुपए) अपने खाते से काटने के लिए बैंक को अधिकृत करता/करती हूं।
- आगे कभी भी आपकी ओर से अनुरोध मिलने पर पॉलिसी के लिए Premium काटना बंद या चालू किया जा सकता है।
- योजना की Premium राशि में बदलाव होने पर पॉलिसी के नवीनीकरण से पहले ग्राहक को सूचना देना जरूरी है।
- मैंने किसी अन्य बैंक में इस योजना की पॉलिसी के लिए खुद को नामांकित नहीं कराया है। और मुझे जानकारी है कि मेरी मृत्यु होने पर बीमा का लाभ 2 लाख रुपए तक सीमित है।
- मैंने योजना के नियमों को पढ़ लिया है व समझ लिया है और योजना का सदस्य बनने के लिए सहमति प्रदान करता/करती हूं। मुझे इस बात की भी जानकारी है कि योजना में नामांकित होने के शुरुआती 45 दिनों तक मुझे इस बीमा सुरक्षा का लाभ नहीं मिलेगा। इस अवधि के दौरान मृत्यु (दुर्घटना मृत्यु को छोडकर) होने पर बीमा सुरक्षा का दावा स्वीकार्य नहीं होगा।
- Note: किसी दुर्घटना में पॉलिसी धारक की मृत्यु होने की स्थिति में, 45 दिन की अवधि के बीच में भी पॉलिसी का लाभ (2 लाख रुपए) मिलेगा।
- मैं समूह बीमा में अपने प्रवेश के लिए …. बीमा कंपनी को अपने व्यक्तिगत विवरण जमा देने के लिए बैंक को अधिकृत करता/ करती हूं।
आवेदक की घोषणाएं| Declarations By Applicant
- मैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी में अमुक व्यक्ति को नामिति (Nominee) नियुक्त करता/ करती हूं
- चूंकि नामिति (Nominee) नाबालिग है, इसलिए पॉलिसी के संबध में अमुक व्यक्ति को उसके अभिभावक के रूप में नामित करता/ करती हूं।
- मैं घोषणा करता/ करती हूं कि ऊपर दिए गए सभी विवरण पूरी तरह सत्य हैं और मैं पॉलिसी के नियमों से पूरी तरह सहमत हूं।
- मैं घोषणा करता/करती हूं कि मेरी ओर से दी गई यह जानकारी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मुझे शामिल करने का आधार होगी। यदि कोई सूचना गलत पाई जाए तो इस योजना मेें मेरी सदस्यता को रद्द माना जाएगा।
तारीख और आवेदक के हस्ताक्षर
Date And Signature Of Applicant
फॉर्म में सारे डिटेल और घोषणाओं के बाद, आपको ये काम करने हैं—
- बाईं ओर जहां दिनांक लिखी है, वहां पर Apply प्रस्तुत करने की तारीख डालनी है।
- दाहिने ओर जहां पर हस्ताक्षर लिखा है, वहां आवेदक को अपने हस्ताक्षर करने हैं।
- हस्ताक्षर के नीचे अपना पता भी डालना है और फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।
रसीद सह बीमा प्रमाणपत्र
ACKNOWLEDGEMENT SLIP CUM CERTIFICATE
फॉर्म जमा होने के बाद Bank अधिकारी आपके हस्ताक्षर सत्यापित करेंगे। साथ ही फॉर्म के सबसे नीचे बनी रसीद सह प्रमाणपत्र में भी आपके नामांकन संबंधी डिटेल की मुख्य जानकारियां दर्ज करेंगे। जैसे कि आपका नाम, बैंक खाता नंबर, आधार नंबर, मास्टर पॉलिसी नंबर, बीमा कंपनी का नाम आदि। इसके बाद उस पर हस्ताक्षर करके रसीद आपको दे देंगे। पैसा कितना जमा करना पड़ेगा? लाभ कब तक मिलेगा?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ, हर वर्ष सिर्फ 1 जून से 31 मई तक की अवधि तक मिलता है। इसके बाद अगले साल इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको फिर से 436 रुपए जमा करके पॉलिसी का नवीनीकरण (Renewal) कराना पड़ता है। अगर आप किसी वर्ष के बीच में इस योजना में नामांकन कराते हैं तो आपको शुल्क भी उसी हिसाब से कम लगेगा और बीमा का लाभ भी उसी हिसाब से बची हुई अवधि तक मिलेगा। किसी साल के बीच में, रजिस्ट्रेशन कराने पर बीमा शुल्क और उसका लाभ निम्नलिखित तरीके से मिलेगा-
- अगर आप जून से अगस्त के बीच में इसका फॉर्म भर देते हैं तो पूरा 436 रुपए कटेगा और बीमा का लाभ भी पूरे 12 महीने (जून से मई) तक मिलेगा।
- अगर आप सितंबर से नवंबर के बीच में फॉर्म भरते हैं तो 342 रुपए कटेगा और बीमा का लाभ भी सिर्फ सितंबर से मई (9 महीने तक) मिलेगा।
- अगर आप दिसंबर से फरवरी के बीच में फॉर्म भरते हैं तो 228 रुपए कटेगा और बीमा का लाभ सिर्फ 6 महीने (दिसंबर से मई) तक मिलेगा।
- अगर आप मार्च से मई के बीच में फॉर्म भरते हैं तो सिर्फ 114 रुपए कटेगा और बीमा का लाभ भी सिर्फ 3 महीने (मार्च से मई) तक मिलेगा।