भारत में डिजिटल बैंकिंग का प्रसार तेजी से हो रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर, बिल पेमेंट तक, मोबाइल रिचार्ज से लेकर टिकट बुकिंग तक। हर तरह के पेमेंट या ट्रांसफर अब आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से कर सकते हैं। और तो और अब आप आधार कार्ड की मदद से, घर बैठे बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं। तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंक यह सुविधा देने लगे हैं। इस लेख में हम बताएंगे कि आधार कार्ड की मदद से बैंक अकाउंट कैसे खोलें? How to open Bank Account by Aadhaar Card? Know the process in Hindi.
आधार कार्ड की मदद से बैंक खाता कैसे खोलें
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए, अब आपके सामने चार तरह के विकल्प होते हैं-
- बैंक ब्रांच में जाकर, आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से खाता खुलवा सकते हैं
- बैंक के बिजनेस करेस्पांडेंट या बैंक मित्र से आधार कार्ड की मदद से खाता खुलवा सकते हैं
- बैंक की वेबसाइट या एप खोलकर, आधार कार्ड की मदद से खुद भी खाता खोल सकते हैं
- आधार कार्ड और वीडियो केवाईसी की मदद से भी खुलवा सकते हैं बैंक अकाउंट
इन तीनों तरीकों को अब, हम एक-एक करके विस्तार से समझेंगे-
बैंक ब्रांच में जाकर आधार कार्ड की मदद से बैंक खाता खुलवाना
सरकार ने अब बैंक अकाउंट और अन्य महत्वपूर्ण निवेशों के लिए, आधार नंबर और पैन नंबर अनिवार्य कर दिया है। इसलिए अब ज्यादातर बैंक और वित्तीय संस्थान, अकाउंट खोलने या निवेश शुरू करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर मांगते हैं। बैंक ब्रांच में आधार कार्ड की मदद से अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया इस प्रकार होती है-
- स्टेप 1: अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और अपनी पासपोर्ट फोटो लेकर, बैंकब्रांच में जाइए। आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी भी करवाकर लेते जाइए। मोबाइल वह लेकर जाएं, जिसका नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो।
- स्टेप 2: बैंक की हेल्प डेस्क पर जाकर खाता खुलवाने के लिए फॉर्म मांग लीजिए। फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक भर दीजिए। अपना नाम, पता, पिता का नाम वगैरह कैपिटल लेटर (एबीसीडी के बड़े अक्षरों में भरना चाहिए)।
- स्टेप 3:फॉर्म में आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालने पड़ते हैं। अगर पैन कार्ड उस समय मौजूद नहीं है तो फॉर्म 60 भरकर जमा कर सकते हैं। बाद में पैन कार्ड बनवाकर उसका नंबर दे सकते हैं। वैसे अब सरकार ने आधार कार्ड की मदद से 10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर दी है।
- स्टेप 4: फॉर्म में जहां-जहां पर आवेदक (Applicant) के हस्ताक्षर करने को कहा गया हो, वहां पर हस्ताक्षर कर दीजिए। इसके बाद उस फॉर्म को, बैंक अधिकारी के पास दे दीजिए।
- स्टेप 5: बैंक अधिकारी आपके फॉर्म में दिए गए आधार नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित (Verified) करेगा। इससे आपके आधार कार्ड में दर्ज सभी विवरण (नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि वगैरह), आपके नए बैंक अकाउंट में अपने आप दर्ज हो जाएंगे। अन्य कोई प्रक्रिया की जरूरत होगी तो बैंक कर्मचारी आपको बताएंगे और आपको उन्हें पूरा करना होगा।
- स्टेप 6: ये सारी प्रक्रिया पूरी करने के साथी ही आपका बैंक अकाउंट खुल जाता है। अब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करके उसे पूरी तरह से चालू कर सकते हैं। पैसा जमा होने के बाद आपको बैंक की तरफ से पासबुक दे दी जाती है।
ध्यान दें: अलग-अलग बैंक में, अलग-अलग सुविधाओं के साथ खाता रखने के लिए, कुछ मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत पड़ती है, वह राशि आपको खाता खोलते समय जमा करनी पड़ती है। बड़े प्राइवेट बैंक, आपको खाता खुलवाने के साथ ही, एटीएम, चेक बुक वगैरह भी दे देते हैं। सरकारी बैंकों में अकाउंट खुलने के बाद, एटीएम और चेक बुक वगैरह आपके घर के पते (Address) पर भेजे जाते हैं।
बैंक के बिजनेस करेस्पांडेंट या बैंक मित्र की मदद से खाता खुलवाना
बैंकों शाखाओं से ज्यादा दूर के इलाकों में ओर गांवों तक बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए बैंकों ने Business Correspondent agent नियुक्त कर रखे हैं। इनको बैंक मित्र के रूप में भी जाना जाता है। CSC सेंटरों के संचालकों को भी Business Correspondent agent के रूप में काम करने के लिए अधिकृत किया गया है।
हर बैंक के Business Correspondent अलग-अलग होते हैं। आप जिस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, उसके Business Correspondent agent के पास जाकर, अपने आधार कार्ड की मदद से बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इनके पास आपके फिंगरप्रिंट स्कैन करने का mobile device होता है। उस डिवाइस की मदद से आपके फिंगरप्रिंट सत्यापित करके बैंक अकाउंट खोलने, पैसों के लेन-देन और बैंकिंग से जुड़े अन्य काम, वहीं से हो जाते हैं।
Business Correspondent या बैंक मित्र आधार कार्ड नंबर की मदद से जो ग्राहक की पहचान सत्यापित करते हैं, उसे e-KYC कहा जाता है। अब ज्यादातर बैंक अपनी वेबसाइट या एप पर e-KYC की मदद से घर बैठे भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा देने लगे हैं। इसकी विस्तार से जानकारी आपको अगले पैराग्राफ में देंगे।
यहां हम आपको किसी बैंक के बिजनेस करेस्पांडेंट की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली बैंकिंग सेवाओं के बारे में बता देते हैं। ये सारी सेवाएं आप आधार कार्ड की मदद से प्राप्त कर सकेंगे-
- बैंक खाता खुलवाना (Account Opening)
- पैसा जमा करना (Cash Deposit)
- पैसा निकालना (Cash Withdrawal)
- फंड ट्रांसफर (Fund Transfer)
- खाते का बैलेंस चेक करवाना (Balance Enquiry)
- मिनी स्टेटमेंट निकालना (Mini Statement)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में अपना नाम दर्ज कराना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में अपना नाम दर्ज कराना
- अटल पेंशन योजना की सदस्यता लेना और किस्तें जमा करना
- नेटबैंकिंग से NEFT ट्रांसफर
- एफडी या आरडी अकाउंट खुलवाना
- अपने लिए नई चेक बुक जारी कराना
- चेक का पेमेंट रुकवाना और स्टेटस जानना
- डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) के लिए आवेदन
- डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) ब्लॉक करवाना
- शिकायत दर्ज कराना और उसका स्टेटस चेक कराना
- SMS अलर्ट/ई-मेल स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट भेजना
- पेंशन के लिए जीवित प्रमाणपत्र सत्यापन
बैंक की वेबसाइट या App पर आधार कार्ड की मदद से खाता खोल सकते हैं
आजकल ज्यादातर सरकारी और बडे़ प्राइवेट बैंक भी अपनी वेबसाइट और बैंकिंग एप की मदद से ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा देने लगे हैं। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति, अपने लिए ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकता है। लिए आपको मुख्य रूप से आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।
आपको ऑनलाइन ही अपने सारे डिटेल्स भरने पड़ते हैं और ऑनलाइन ही सारे डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी जमा कर देनी पड़ती है, और आपका बैंक अकाउंट खुल जाता है। नीचे हमने ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया बताई है।
स्टेप 1: सबसे पहले तो आप नीचे लिस्ट में दिए गए डॉक्यूमेंट्स को इकट्ठा कर लीजिए-
आधार कार्ड | पहचान (Identity) सत्यापन के लिए |
आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर | OTP सत्यापन के लिए |
PAN कार्ड | सरकार ने बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड नंबर अनिवार्य कर दिया है। |
अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो | स्कैन करके अपलोड करने के लिए |
Address proof की स्कैन फोटो | अगर, आपका मौजूदा पता आधार कार्ड में दर्ज पते से अलग हो तो |
हस्ताक्षर (Signature) की स्कैन फोटो | आवेदन के लिए सहमति और बाद में होने वाले लेन-देन के सत्यापन के लिए |
स्टेप 2: अब बैंक की वेबसाइट खोलें और उसमें ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक छोटा सा ऑनलाइन फॉर्म भरने को आएगा। जिसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, शहर व पिन कोड वगैरह डालना होगा। साथ ही यह भी चुनन होगा कि आप Saving Account खोलना चाहते हैं या Current Account.
फॉर्म में नीचे एक छोटी सी घोषणा पर पर सहमति देनी पड़ती है कि-I agree to the terms and conditions by ***Bank. यानी कि आप बैंक अकाउंट के लिए निर्धारित नियमों और शर्तों को स्वीकार कर रहे हैं। नियम और शर्तें क्या हैं, यह जानने के लिए आपको terms and conditions के ऊपर क्लिक करना पड़ता है। अगर आप सहमत हैं तो फिर सबसे नीचे मौजूद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 3: आपकी ओर से सहमति दिए जाने पर, अगले स्टेप में, बैंक खाता खोलने का फॉर्म खुलकर आता है है। इसमें मांगे गए सभी विवरण भर दीजिए और उनके प्रमाण के रूप में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्केन कॉपी अपलोड कर दीजिए। आधार कार्ड नंबर की मदद से बैंक अकाउंट खोलते समय, आवेदक को कुछ बातों पर सहमति भी देनी पड़ती है- जैसे कि
- आवेदक को, बैंक को अपना आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े विवरणों का इस्तेमाल करने के लिए सहमति देना होगा, जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, लिंग, पता, फोटो वगैरह।
- बैंकिंग एप के माध्यम से ग्राहक के विवरण (स्थान, मोबाइल, ई-मेल आदि) पेश करने के लिए सहमति देनी पड़ती है। इनके संबंध में कोई भी गलत सूचना देने पर, होने वाले नुकसान के लिए ग्राहक स्वयं जिम्मेदार होगा।
- खाता खोलने का आवेदन स्वीकार होने के बाद, बैंक, उस ग्राहक की ओर से पेश किए डॉक्यूमेंटस, फोटो और अन्य हस्ताक्षरयुक्त डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख सकेगा।
ये सारी प्रक्रिया पूरी करके जब आप अपना फॉर्म Submit कर देंगे तो, आपको उसका एक Reference number (संदर्भ संख्या) जारी की जाएगी। इसे आप रसीद संख्या की तरह मान सकते हैं।
स्टेप 3: ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद मिले Reference number को लेकर नजदीक की बैंक शाखा में जाए और बैंक अधिकारी को इसकी जानकारी दीजिए। बैंक अधिकारी आपके आधार नंबर के हिसाब से आपके फिंगरप्रिंट का सत्यापन कराएगा और आपके डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपियों पर हस्ताक्षर कराएगा। आखिर में बैंक अकाउंट के लिए जरूरी मिनिमम बैलेंस के हिसाब से पैसे जमा करके आपका अकाउंट खुल जाएगा।
आधार कार्ड और वीडियो केवाईसी की मदद से फ्री में खोल सकते हैं बैंक अकाउंट
कई प्राइवेट बैंक और Payment Bank, अब वीडियो केवाईसी की मदद से घर बैठे डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया कर दते हैं। इसमें आपको कोई पैसा भी नहीं जमा करना पड़ता।
वे आपकी फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर वगैरह की फोटो भी वीडियो के माध्यम से जमा कर लेते हैं। आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP के माध्यम से आपकी सहमति भी दर्ज कर लेते हैं।
सामान्य बैंक अकाउंट की तरह, इनसे भी आप लेन-देन, पेमेंट, मनी ट्रांसफर वगैरह के सारे काम कर सकते हैं। वीडियो केवाईसी के बारे में विस्तार से जानकारी हमने अलग लेख में दी है।
तो दोस्तों ये थी आधार कार्ड की मदद से बैंक खाता खोलने की जानकारी। सरकार अब ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दे रही है और नकदी लेन-देन को सीमित कर रही है। आप बैंक या एटीएएम से प्रतिदिन कितना लेन-देन कर सकते हैं, इसकी जानकारी हमने अलग लेख में दी है।