क्या पीएफ डबल मिलता है? कब और कैसे मिलता है? Kya PF Double Milta Hai?

अगर आप किसी ठीक-ठाक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो आपका पीएफ भी कटता होगा। हर महीने आपकी सैलरी से पैसा कटकर आपके पीएफ अकाउंट में जमा भी होता होगा। जितना पैसा आपकी सैलरी से कटता है, उतना ही आपकी कंपनी भी अपनी तरफ से आपके पीएफ अकाउंट में जमा करती है।

हमारे कई पाठकों ने ई-मेल भेजकर प्रश्न पूछा था कि क्या पीएफ डबल मिलता है? अगर मिलता है तो कब मिलता है और कैसे मिलता है? इस लेख में हम आपके इस प्रश्न का उत्तर देंगे और यह भी बताएंगे कि किस जरूरत के लिए, कितना पीएफ निकालने की अनुमति है।

Kya PF Double Milta Hai

क्या पीएफ डबल मिलता है? Kya PF Double Milta hai

इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए, सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि हर महीने कितना पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जमा होता है। इसके बाद हम बताएंगे कि नौकरी छोड़ने के बाद कितना पैसा मिलता है और नौकरी के दौरान बीच में कितनी पीएफ एडवांस के रूप में आपको मिल सकता है।

पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा होता है?

किसी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में पैसा दो हिस्सों में जमा होता है-

  • हर महीने आपकी सैलरी से 12% काटकर, आपके पीएफ अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। यहां सैलरी की गणना में, सिर्फ आपकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (DA) को ही शामिल किया जाता है। 
  • कर्मचारी के अंशदान के बराबर (12% के बराबर) ही, कंपनी को भी अपनी तरफ से, आपके पीएफ अकाउंट में जमा करना पड़ता है। लेकिन, कंपनी की तरफ से जमा होने वाली रकम, दौ हिस्सों में टूटकर जमा होती है-
    • 12% में से 8.33% हिस्सा आपके पेंशन अकाउंट में जमा हो जाता है
    • बचा हुआ 3.67% हिस्सा आपके पीएफ अकाउंट में ही जमा होता है

यानी कि कुल जमा हुए 24% में से 15.67% (12%+3.67%) पैसा ही आपके पीएफ अकाउंट में पहुंचता है। बाकी बचा 8.67% आपके पेंशन अकाउंट में जमा होता जाता है।

नौकरी छोड़ने के बाद कितना पैसा वापस मिलता है?

पीएफ अकाउंट से आपको पैसा डबल मिलेगा कि नहीं? यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने नौकरी कितने साल पूरी कर ली है।

10 साल के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो…

अगर आप 10 साल के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो फिर आपको रिटायरमेंट के बाद, हर महीने पेंशन मिला करती है। अगर आप कभी अपने PF Account से पैसा निकालने के लिए आवेदन करते हैं तो फिर आपको सिर्फ PF Account वाला पैसा 15.67% (12% कर्मचारी वाला हिस्सा+3.67% कंपनी वाला हिस्सा) ही मिलता है।

पेंशन अकाउंट वाला पैसा बीच में नहीं निकला जा सकता। मतलब यह कि 10 साल नौकरी पूरी कर लेने वाले व्यक्ति को पीएफ का पैसा डबल नहीं मिलता। बल्कि, सिर्फ सवा गुना ही मिलता है। 

10 साल के पहले नौकरी छोड़ते हैं तो…

अगर आप 10 साल के पहले नौकरी छोड़ देते हैं, तो फिर आपके सामने पेंशन अकाउंट के पैसों के लिए दो विकल्प होते हैं-

  • Withdrawal benefits (निकासी परिलाभ): आप चाहें तो अपने पीएफ के पैसे के साथ-साथ पेंशन का पैसा भी निकाल सकते हैं। इसे Pension withdrawal benefit कहते हैं। एकमात्र यही ऐसा विकल्प होता है, जिसमें आपको वास्तव में पीएफ डबल मिल पाता है। क्योंकि पीएफ और पेंशन का पैसा पूरा आपको मिल जाता है, और इसमें आपकी ओर से जमा पैसा भी मिल जाता है और आपकी कंपनी की ओर से जमा पैसा भी मिल जाता है।
  • Scheme Certificate (योजना प्रमाणपत्र) : इसमें आपको, अपने पेंशन अकाउंट का पैसा, अगली नौकरी में जुड़वाने का विकल्प रहता है। आपको आपके पेंशन अकाउंट के पैसे का सर्टिफिकेट जारी हो जाता है। उस सर्टिफिकेट को आपको नई कंपनी ज्वाइन करने पर, वहां जमा करना पड़ेगा। इस तरह से आपके नए पेंशन अकाउंट की अवधि में पीछे वाले वर्ष भी जुड़ जाएंगे। दोनो अवधि को मिलाने के बाद 10 साल पूरे होने पर, उस अकाउंट से भी पेंशन मिलना तय हो जाएगा।

निष्कर्ष ये निकलता है कि आपको पीएफ डबल तभी मिलता है, जबकि आप नीचे बताई गई शर्तें पूरी करते हों-

  1. आपकी नौकरी के 10 साल पूरे नहीं हुए हों
  2. आप 2 महीने से ज्यादा समय से बेरोजगार हों 
  3. कंपनी से भी आपको कोई मुआवजा नहीं मिला हो
  4. आपने पेंश विदड्राल बेनेफिट का ऑप्शन चुना हो

सरकार ने कुछ अनिवार्य प्रकार की जरूरतों पर भी रिटायरमेंट के पहले भी पीएफ का कुछ हिस्सा निकालने की छूट होती है। इसे पीएफ एडवांस कहा जाता है। यह कितना मिलता है और कैसे मिलता है, इसकी जानकारी अगले पैराग्राफ में शामिल की है।

नौकरी के दौरान, एडवांस पीएफ कितना मिल सकता है?

एडवांस पीएफ कितना मिलेगा, यह दो बातों पर निर्भर करता है। पहली बात यह कि आपकी जरूरत किस प्रकार की है। दूसरी बात यह है आपने नौकरी कितने साल तक कर ली है।  नीचे दी गई तालिका में इसे स्पष्ट किया गया है-

पीएफ एडवांस निकालने का उद्देश्यकितना पीएफ एडवांस मिल सकता हैकितने साल की नौकरी के बाद मिल सकता है
घर या फ्लैट खरीदने के लिए या निर्माण के लिए36 महीने की सैलरी के बराबर5 साल बाद
घर के लिए, जमीन खरीदने के लिए24 महीने की सैलरी के बराबर5 साल बाद
घर की मरम्मत, सुधार या विस्तार के लिए12 महीने की सैलरी के बराबरघर निर्माण के 5 साल बाद
घर की दोबारा मरम्मत, सुधार या विस्तार के लिए12 महीने की सैलरी के बराबरपहली बार सुधार के बाद 10 साल बीत जाने के बाद
होमलोन का पैसा चुकाने के लिए 36 महीने की सैलरी के बराबर10 साल की नौकरी पूरी होने के बाद
कंपनी के 15 दिन से ज्यादा बंद रहने परEPF में कर्मचारी के हिस्से वाला पूरा पैसा कभी भी
कर्मचारी के 2 महीने से अधिक बेरोजगार रहने परEPF में कर्मचारी के हिस्से वाला पूरा पैसा कभी भी
नौकरी से निकाले जाने पर और कोर्ट में मुकदमा जारी रहने परEPF में कर्मचारी के हिस्से का 50% तककभी भी
कंपनी के 6 महीने से ज्यादा बंद रहने पर EPF में कर्मचारी के हिस्से वाला पूरा पैसा कभी भी
खुद के या परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए6 महीने की सैलरी के बराबरकभी भी
खुद की या बेटी की या बेटे की या भाई की या बहन की शादी के लिए EPF में कर्मचारी के हिस्से का 50% तक7 साल की नौकरी पूरी होने के बाद
अपने बेटे या बेटी की उच्च शिक्षा के लिए (10 वीं के बाद)EPF में कर्मचारी के हिस्से का 50% तक7 साल की नौकरी पूरी होने के  बाद
विकलांग कर्मचारी को अपनी सुविधा के लिए उपकरण खरीदने के लिए  6 महीने की बेसिक सैलरी+DA के बराबर या EPF अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से वाला पूरा पैसा कभी भी
रिटायरमेंट के पहले आंशिक निकासी (Partial withdrawal) के लिएEPF अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 90% 54 साल की उम्र पूरी होने पर रिटायरमेंट के एक साल पहले

ध्यान दें: जब आप पीएफ एडवांस निकालते हैं, तो उसमें सिर्फ पीएफ अकाउंट वाले पैसे का निर्धारित हिस्सा ही मिलता है। पेंशन अकाउंट का पैसा शामिल नहीं होता।

तो दोस्तों ये थी पीएफ अकाउंट से पैसे मिलने के बारे में जरूरी जानकारियां। रुपयों-पैसों से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top