सरकार ने बुजुर्गों को हर तिमाही पर आमदनी देने वाली सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के कई नियम बदल दिए हैं। रिटायर कर्मचारियों को खाता खुलवाने के लिए समय सीमा में थोड़ी राहत दी है। उनके पति या पत्नी को अकाउंट खोलने और पैसे जमा करने के नियमों में भी आसानी की गई है। खाता-विस्तार और ब्याज जुड़ने को लेकर भी नियमों थोड़ा हेर-फेर हुआ है। इस लेख में हम आपको इस योजना के नए नियमों की जानकारी दे रहे हैं। तो आइए एक-एक करके इनको समझते हैं?
सरकारी कर्मचारी की मृत्यु पर पति या पत्नी को अकाउंट खोलने का अधिकार
अब अगर किसी सरकारी कर्मचारी की, नौकरी के बीच में मृत्यु हो जाती है और उसकी उम्र 50 वर्ष पूरी हो चुकी है तो उसकी पत्नी या पति को सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में अकाउंट खुलवाने का अधिकार होगा। बशर्ते कि वह रिटायरमेंट बेनेफिट्स मिलने के 3 महीने के भीतर, अकाउंट खुलवा ले। उल्लेखनीय है कि-
- सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में कोई भी सामान्य व्यक्ति 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद अकाउंट खुलवा सकता है।
- सरकारी कर्मचारियों को 55 साल की उम्र पूरी होने पर ही इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने की अनुमति है, बशर्तें कि वे रिटायरमेंट बेनेफिट्स मिलने के 3 महीने के भीतर अकाउंट खुलवा लें।
- उनमें भी सैन्य रक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों (Defense Employees) को सिर्फ 50 साल की उम्र पूरी करने पर ही रिटायरमेंट के बाद अकाउंट खुलवाने की अनुमति है। बशर्ते कि वे नौकरी छोड़ने के 3 महीने के भीतर अकाउंट खुलवा लें।
अकेले नॉमिनी होने पर पत्नी या पति चालू रख सकते हैं खाता
सामान्य व्यक्ति के मामले में भी अगर किसी के joint account में सिर्फ पत्नी या पति को अकेला नोमिनी बनाया गया है तो वह अपने पति या पत्नी के अकाउंट को आगे चालू रख सकता है। हालांकि उसके साथ यह भी शर्त पूरी होनी चाहिए कि वह मुख्य खाताधारक पति या पत्नी की मृत्यु की तारीख को अन्य योग्यताएं पूरी करती हो/करती हो।
रिटायरमेंट से तीन महीने बाद तक खाता खोलने की छूट
नौकरी से रिटायर होने वाले कर्मचारी अब, रिटायरमेंट की तारीख से 3 महीने बाद तक सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके पहले जो नियम लागू था, उसके मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट लेने की तारीख से 1 महीने के भीतर अकाउंट खुलवाना अनिवार्य था।
उल्लेखनीय है कि सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले भारतीय नागरिकों को खाता खुलवाने की अनुमति है, लेकिन, नौकरी से रिटायर होने वाले कर्मचारी 55 वर्ष की उम्र पूरी होने पर भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। उनमें भी सैन्य रक्षा विभाग से जुड़े कर्चचारियों को तो 50 साल की उम्र पूरी होने पर ही अकाउंट खुलवाने की छूट मिली हुई है। ऊपर बताया गया बदलाव इन रिटायर कर्मचारियों पर ही लागू होगा।
एक साल के पहले अकाउंट बंद करने पर 1% कट जाएगा
नए नियम के मुताबिक, अब कोई व्यक्ति अगर खाता खुलवाने के 1 साल के भीतर अकाउंट बंद करा देता है तो उसकी जमा में से 1% काटकर, बाकी बचा पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।
इसके पहले जो नियम लागू था, उसमें 1 साल के भीतर अकाउंट बंद कराने पर, कोई ब्याज नहीं मिलता था। अगर ब्याज की कोई किस्त जारी कर दी गई होती थी तो वह, अकाउंट की जमा (principle) में से काट ली जाती थी।
अब चाहे, जितनी बार खाता-विस्तार (Extension) करा सकते हैं
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम का अकाउंट की परिक्वता (Maturity) 5 साल में पूरी हो जाती है। इसके बाद आप चाहें तो अगले 3 साल के लिए खाता-विस्तार (Extension) भी करा सकते हैं। ये खाता-विस्तार, अब आप चाहे जितनी बार करा सकते हैं। यानि की एक बार 3 साल का खाता विस्तार पूरा होने पर, दोबारा तीन साल के लिए खाता विस्तार करा सकते हैं। उसकी भी अवधि पूरी होने के बाद, तीसरी, चौथी, पांचवी या जितनी बार चाहें करवा सकते हैं।
पहले जो नियम लागू था, उसमें 5 साल की परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद, सिर्फ एक बार 3 साल के लिए खाता-विस्तार करवाने की अनुमति थी। यानी कि पहले एक बार खुलवाया गया अकाउंट अधिकतम 8 साल तक ही आपका अकाउंट चालू रह सकता था, जोकि अब चाहे जितने साल तक चालू रखा जा सकता है।
खाता विस्तार वाले अकाउंट पर नई ब्याज दर मिलेगी
खाता विस्तार कराने पर, उस अकाउंट पर ब्याज दर वह लागू होगी, जोकि उसकी पहले वाली मेच्योरिटी पूरी होने की तारीख को थी। अगर पहले भी खाता विस्तार कराया जा चुका है तो फिर नए खाता-विस्तार पर वह ब्याज दर लागू होगी, जोकि पिछले खाता-विस्तार की मेच्योरिटी की तारीख को रही थी।
उल्लेखनीय है कि, सीनियर सिटिडन सेविंग अकाउंट का खाता विस्तार करान के लिए मेच्योरिटी की तारीख से 1 साल के भीतर अनुरोध (request) करना पड़ता है। साथ ही यह भी शर्त है कि आपका अकाउंट बंद (closed ) न कराया गया हो।
नया अकाउंट खुलवाने पर नयी जमा सीमा लागू होगी
किसी अकाउंट की मेच्योरिटी पूरी होने के बाद, अगर उसे बंद कर दिया जाता है तो फिर नया अकाउंट खोलने पर, नई जमा सीमा के हिसाब से ही पैसे जमा हो सकेंगे। अगर जमा सीमा बढ़ा दी गई है तो बढ़ी हुई जमा सीमा तक पैसे जमा कर सकेंगे। अगर जमा सीमा घटा दी गई है तो फिर घटी हुई सीमा तक ही पैसे जमा किए जा सकेंगे।
सीनियर सिटिजन अकाउंट का यूज आमतौर पर पेंशन इनकम के लिए किया जाता है। लेकिन इसमें आप साठ साल से पहले पैसा नहीं जमा कर सकते हैं। अगर आपको उससे पहले पैसा जमा करके अपने लिए पेंशन का इंतजाम करना है तो अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ये सरकारी स्कीम है और इसमें हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट मिलता है।
रिटायरमेंट बेनेफिट के तहत मिलने वाले लाभों को स्पष्ट किया गया
नए नोटिफिकेशन में सरकार ने retirement benefits के तहत आने वाले सभी फायदों को स्पष्ट रूप से बताया है। किसी कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय मिलने वाली कोई भी रकम और superannuation (हर साल या हर महीने मिलने वाला पैसा जैसे कि पेंशन) इसके अंतर्गत आते हैं। इसमें जिन-जिन चीजों को शामिल किया गया है, वे इस प्रकार हैं-
- प्रॉविडेंट फंड (किसी भी तरह का)
- रिटायरमेंट फंड किसी भी तरह का
- Superannuation (जैसे कि पेंशन)
- death gratuity (कर्मचारी की मौत पर, परिवार को मिलने वाली अतिरिक्त मदद राशि)
- commuted value of pension (पेंशन का कुछ हिस्सा पहले ही एकमुश्त ले लेना)
- leave encashment (छुट्टी के दिन काम करने के बदले में लिया गया पैसा)
- रिटायरमेंट पर ग्रुप इंश्योरेंस से savings के रूप में मिलने वाला पैसा
- कर्मचारी पेंशन योजना (EPF) में से withdrawal benefit के रूप में मिला पैसा
- स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (voluntary retirement scheme) या स्पेशल सेवानिवृत्ति पर अलग से मिलने वाली रकम
ये तो थे हाल ही में लागू किए गए नए नियम। इसके पहले भी इस वित्तीय वर्ष में दो प्रमुख नियम सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर लागू किये गए हैं। उनका भी जिक्र यहां किए देते हैं।
अधिकतम जमा सीमा बढ़ाकर 30 लाख की गई
सरकार नें इस साल बजट पेश करते समय, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में पैसे जमा करने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की थी। 1 अप्रैल 2023 से यह लागू भी हो गया है। हालांकि न्यूनतम जमा सीमा अभी भी पहले की तरह 1000 रुपए ही है। यानि कि आप चाहें तो न्यूनतम 1000 रुपए जमा करके भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। अधिकतम आप अपनी क्षमता के हिसाब से 30 लाख रुपए भी जमा कर सकते हैं।
ब्याज दर बढ़ाकर 8.2% की गई
1 अप्रैल 2023 से सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर बढ़ाकर 8.2% सालाना कर दी गई थी । बाद की तिमाहियों में भी यही ब्याज दर बरकरार रखी गई। यानी कि जनवरी -मार्च 2024 की तिमाही के दौरान भी 8.2% ब्याज दर ही लागू रहेगी। अप्रैल के पहले (31 मार्च 2023 तक) तक इस पर 8.0% ब्याज मिल रही थी।
अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य किए गए
सरकार ने सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम और अन्य सभी सरकारी बचत योजनाओं में अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं। 1 अप्रैल 2023 से यह नियम लागू हो गया है।
पहले से खुले अकाउंटों में भी आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर लिंक करने के लिए 6 महीने का समय दिया गया है। यानी कि 30 सितंबर 2023 तक सभी पुराने अकाउंटों में भी आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर लिंक किया जाना जरूरी था। ऐसा न करने पर अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
जिन लोगों के पास अकाउंट खोलते समय पैन कार्ड नहीं हो, वे उसकी जगह पर फॉर्म 60 जमा कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें भी अगले 2 महीने के भीतर पैन कार्ड बनवाकर, पोस्ट ऑफिस या बैंक में जहां भी आपका अकाउंट है, वहां पैन नंबर देना होगा।
तो दोस्तों! ये थी सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के नए नियमों के बारे में जानकारी। इन नियमों के अलावा, अन्य नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे। इस योजना से संबंधित मुख्य लेख में हमने इनकी जानकारी दी है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट से पैसे निकालने के नियमों में भी बदलाव किए हैं, जिनके बारे में हमने अलग लेख में जानकारी दी है।