अगर आपने नई कंपनी ज्वाइन कर ली है तो वहां आपका पीएफ अकाउंट भी नया खुल गया होगा। अब आप चाहें तो पिछली कंपनी का पैसा नई कंपनी के पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि पिछले पीएफ का पैसा, नए पीएफ अकाउंट में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
How to transfer old PF amount into new PF account? Know tthe process and rules in Hindi
ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें?
यूएएन पोर्टल पर, अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आप कुछ मिनट में अपने पिछले पीएफ अकाउंट का पैसा नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है।
स्टेप 1 : UAN पोर्टल को खोलकर यूएएन नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करें
- अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर यूएएन पोर्टल खोलें। इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- यूजरनेम (UAN number), पासवर्ड और Captcha डालने के बाद Sign in की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: One Member One EPF Account (Transfer Request) पर क्लिक करें
- आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें ऊपर की पट्टी में Online Services के बटन पर क्लिक करिए
- नीचे कई सारी सेवाओं की ड्रॉपडाउन लिस्ट खुल जाती है
- इनमें से One Member One EPF Account (Transfer Request) के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 3: पीएफ ट्रांसफर की शर्तें और अपने पर्सनल डिटेल्स चेक करें
- जो पेज खुलता है, उसके पहले सेक्शन में कुछ निर्देश दिए होते हैं, Online transfer requests के लिए, जिनका पूरा होना आवश्यक है। इन्हें खोलकर चेक कर लीजिए।
- दूसरे सेक्शन में आपसे संबंधित Personal Information दिखती हैं, जैसे कि-नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक शाखा का IFSC कोड, आधार नंबर वगैरह।
- तीसरे सेक्शन में, आपके वर्तमान पीएफ खाते से जुड़े डिटेल्स ( Details of present account into which transfer will be affected) जैसे कि -UAN नंबर, पीएफ अकाउंट नंबर, कंपनी का नाम और पता, पीएफ अकाउंट शुरू होने की तारीख, पीएफ ऑफिस, आपका नाम, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम वगैरह।
स्टेप 4: जिस पीएफ अकाउंट का पैसा ट्रांसफर करना है, उसे सेलेक्ट करें
- अब आपको अपना वह पीएफ अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होता है, जिसका पैसा आप दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसमें आप पुरानी नौकरी (previous employer) वाला पीएफ अकाउंट नंबर या वर्तमान नौकरी (current employer) वाले पीएफ अकाउंट नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 5: पहचान सत्यापित करने के लिए आधार OTP के लिए सहमति दें
- अब नीचे दिए गए घोषणा वाक्य के पहले बने चेक बॉक्स में क्लिक करना है। यह इस बात की सहमति होती है कि कि आप अपना आधार नंबर, बायोमेट्रिक और/या वन टाइम पिन (OTP) डेटा प्रदान करने के लिए सहमत हैं।
- इसके बाद Get OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिए। OTP आपके AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। उसे देखकर, Enter OTP वाले बक्से में डाल दीजिए और Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 6: कंपनी की ओर से सत्यापित होते ही आपका पिछले पीएफ का पैसा दूसरे पीएफ अकाउंट में जु़ड़ जाएगा
- अब वह employer (कंपनी), आपके EPF transfer request को वैरीफाई करेगी। इसके बाद आपको Form 13 भरना होता है, जिसमें पुरानी नौकरी और नई नौकरी संबंधी कुछ डिटेल्स भरने होते हैं।
- उस भरे हुए फॉर्म की pdf फॉर्मेट में कॉपी निकालकर, अपने हस्ताक्षर के साथ अटेस्टेड करके उस कंपनी के पास जमा कर दीजिए, जिस वाले पीएफ अकाउंट में आपको पैसा ट्रांसफर लेना है।
- कंपनी या संस्थान आपके EPF ट्रांसफर रिक्वेस्ट को डिजिटल रूप से अप्रूव कर देते हैं। इसके बाद पिछले EPF के पैसे को वर्तमान कंपनी वाले नए EPF खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
पीएफ ट्रांसफर के स्टेटस और उनके मतलब
EPF ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान, एक ट्रैकिंग आईडी भी जनरेट होती है। उसका इस्तेमाल आप आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए कर सकते हैं। इसका तरीका जानने के लिए देखें हमारा लेख: पीएफ की दावा स्थिति कैसे पता करें?। पीएफ ट्रांसफर संबंधी क्लेम पर स्टेटस निम्नलिखित प्रकार के हो सकते हैं-
- Pending at employer: यानी कि आपका क्लेम फॉर्म आपकी कंपनी के पास पड़ा हुआ है। अभी मंजूरी मिलना बाकी है।
- pending at EPF office” यानी कि आपका क्लेम फॉर्म कंपनी ने अप्रूव कर दिया है। लेकिन पीएफ ऑफिस से मंजूरी मिलना बाकी है।
दरअसल जब आपके पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट संबंधित क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय (PF regional office) के पास पहुंचती है तो वहां यह चेक किया जाता है कि आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसा है कि नहीं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो वहां से मंंजूरी मिल जाती है। और आपके पीएफ अकाउंट का पैसा ट्रांसफर हो जाता है। इन सारी प्रक्रिया में ही समय लग जाता है।