पोस्ट ऑफिस या बैंक में, आप अकेले अपने नाम पर Single अकाउंट तो खुलवा ही सकते हैं, चाहें तो किसी के साथ में संयुक्त खाता (Joint Account) भी खुलवा सकते हैं। लेकिन, संयुक्त खाता खुलवाने में आपको दो तरह के विकल्प दिए जाते हैं- Joint A type अकाउंट या Joint B type अकाउंट। हमारे मेल पर आए कई प्रश्नों में, कई लोगों ने पूछा था कि Joint A type अकाउंट क्या होता है और Joint B type अकाउंट क्या होता है? दोनों में क्या अंतर होता है और कौन सा अकाउंट खुलवाना ठीक रहता है?
इस लेख में, हम पहले आपके इन प्रश्नों का उत्तर देंगे, उसके बाद यह भी बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस की किन-किन योजनाओं में संयुक्त खाता (Joint Account) खुलवाने की सुविधा मौजूद है। आखिर में हम बैंकों में खोले जाने वाले संयुक्त खातों के अलग-अलग प्रकार का परिचय भी कराएंगे।
Joint A type अकाउंट क्या होता है?
पोस्ट ऑफिस का ज्वाइंट ए टाइप अकाउंट, ऐसा साझा अकाउंट होता है, जिसे दो या तीन व्यक्ति एक साथ मिलकर खुलवा सकते हैं। ऐसे अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सभी संयुक्त खातेदारों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं। अगर बीच में किसी साझा खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, तो जीवित बचे सभी खातेदारों के हस्ताक्षर होने पर ही पैसे निकाले जा सकेंगे।
Joint B type अकाउंट क्या होता है?
पोस्ट ऑफिस का ज्वाइंट बी टाइप अकाउंट, ऐसा साझा अकाउंट होता है, जिसे दो या तीन व्यक्ति एकसाथ मिलकर खुलवा सकते हैं। ऐसे अकाउंट से पैसे निकालने का काम, किसी एक खाताधारक के हस्ताक्षर से ही हो जाता है। यानी कि सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर की अनिवार्यता नहीं होती। किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर, जीवित बचे किसी भी खाताधारक के हस्ताक्षर से पैसे निकाले जा सकेंगे।
किन-किन स्कीमों में ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा है?
पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीमों में दो लोगों को मिलकर संयुक्त खाता (Joint Accont) खुलवाने की सुविधा है तो कुछ स्कीमों में 3 व्यक्तियों तक को संयुक्त खाता खुलवाने की सुविधा है। किसी-किसी में सिर्फ पति या पत्नी को संयुक्त खाताधारक बनाने की अनुमति है तो किसी-किसी में आप कोई संयुक्त खाताधारक नहीं बना सकते। नीचे दी गई तालिका से इन्हें आप आसानी से समझ सकते हैं-
सेविंग अकाउंट | अधिकतम दो वयस्क लोग संयुक्त खाता खोल सकते है। (Joint A या Joint B में से किसी एक तरीके से) |
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) | दो या तीन लोग संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं। (Joint A या Joint B में से किसी एक तरीके से) |
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) | दो या तीन लोग संयुक्त खाता खोल सकते हैं। (Joint A या Joint B में से किसी एक तरीके से) |
मासिक आय योजना | दो या तीन लोग तक संयुक्त खाता खोल सकते हैं। (Joint A या Joint B में से किसी एक तरीके से) |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना | सिर्फ पति या पत्नी को संयुक्त खाताधारक बना सकते हैं |
लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) | संयुक्त खाता की अनुमति नहीं, लेकिन बच्चों के अकाउंट में अभिभावक बन सकते हैं |
सुकन्या समृद्धि योजना | संयुक्त खाता की अनुमति नहीं, लेकिन बेटी के अकाउंट में अभिभावक बनना होगा। |
राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) | दो या तीन वयस्क व्यक्ति साझा अकाउंट खोल सकते हैं |
किसान विकास पत्र (केवीपी) | दो या तीन वयस्क व्यक्ति संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं |
महिला सम्मान बचत पत्र | संयुक्त खाता नहीं खोल सकते. लेकिन नाबालिग लड़की का खाता अभिभावक द्वारा ही खुलेगा |
यह भी जानें: अकाउंटपेयी चेक क्या होता है? इसके क्या फायदे हैं? यह बेयरर चेक से अलग कैसे होता है?
बैंकों में ज्वाइंट अकाउंट के प्रकार
पोस्ट ऑफिस की तरह ही बैंकों में भी Joint Account (संयुक्त खाता) खोलने की सुविधा होती है। खाता संचालन और पैसे निकालने के अधिकार के हिसाब से ये अलग-अलग कई प्रकार के होते हैं। कुछ प्रमुख प्रकार के ज्वाइंट अकाउंट के बारे में, हम आपका परिचय यहां करा देते हैं-
Either or Survivor टाइप का संयुक्त खाता
इस तरह के ज्वाइंट अकाउंट में सिर्फ दो लोग संयुक्त खाताधारक हो सकते हैं। दोनों लोगों को स्वतंत्र रूप से पैसे निकालने के पूरा अधिकार होता है। यानी कि दोनों में से कोई भी खाताधारक, अकेले अपने हस्ताक्षर से ही पैसे निकाल सकता है।
बैंकिंग की भाषा में कहें तो primary account holder और secondary account holder, दोनों को पैसे निकालने का एक समान अधिकार होता है। किसी एक खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर, दूसरा खाताधारक, उस अकाउंट के बैलेंस को प्राप्त करने का हकदार हो जाता है। अक्सर पति और पत्नी या फिर दो बहुत विश्वासी लोग इस तरह के अकाउंट खुलवा लेते हैं।
Anyone or Survivor टाइप का संयुक्त खाता
ये अकाउंट भी ऊपर बताए गए अकाउंट की तरह ही होता है, बस इसमें अंतर यह होता है कि संयुक्त खाताधारकों की संख्या दो से अधिक हो सकती है। जैसे कि 3, 4 या अधिक लोग इसमें संयुक्त खाताधारक हो सकते हैं।
ऐसे ज्वाइंट अकाउंट में सभी के सभी खाताधारकों को पैसे निकालने का बराबर अधिकार होता है। यानि कि कोई भी खाताधारक, अकेले अपने हस्ताक्षर से पैसे निकाल सकता है।
किसी एक खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर, बाकी बचे खाताधारक, अपने आप अकाउंट बैलेंस के हकदार होते हैं।
Former or Survivor टाइप का संयुक्त खाता
इसमें सिर्फ मुख्य खाताधारक (primary account holder ) को ही पैसे निकालने का अधिकार होता है। लकेन, मुख्य खाताधारक की मौत हो जाने पर, दूसरे संयुक्त खाताधारक (secondary account holder) का उस अकाउंट पर अधिकार हो जाता है।
यानी कि मुख्य खाताधारक ( primary account holder) के जीवित होने पर, सिर्फ उसी के हस्ताक्षर से पैसे निकाले जा सकते थे। मुख्य खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर, दूसरा वाला खाताधारक (secondary account holder), अपने हस्ताक्षर से पैसे निकालने का हकदार हो जाता है।
यह भी जानें: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के नए नियम
Latter or Survivor टाइप का संयुक्त खाता
इस तरह के ज्वाइंट अकाउंट में पैसे निकालने का अधिकार, मुख्य खाताधारक ( primary account holder) के पास न होकर, बल्कि दूसरे खाताधारक (secondary account holder) के पास होता है। दूसरे वाले खाताधारक की मृत्यु होने पर, मुख्य खाताधारक को उस अकाउंट से पैसे निकालने का अधिकार मिल जाता है।
यानी कि दोनों खाताधारकों के जीवित रहने पर, सिर्फ दूसरे खाताधारक के हस्ताक्षर से ही पैसे निकाले जा सकेंगे। दूसरे खाताधारक की मृत्यु होने पर, पहले वाले खाताधारक के हस्ताक्षर से पैसे निकालने की सुविधा मिल जाएगी।
Jointly टाइप का संयुक्त खाता
इसमें, अकाउंट संबंधी किसी भी तरह के काम के लिए या पैसे निकालने के लिए सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं। किसी भी एक खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर, यह अकाउंट बंद हो जाता है और उसका पैसा, जीवित बचे सभी खाताधारकों को दे दिया जाता है।
Jointly Or Survivor टाइप का संयुक्त खाता
ऐसे अकाउंट में, खाताधारकों के जीवित रहने पर, पैसे निकालने के लिए सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है। लेकिन, किसी एक खाताधारक की मृत्यु होने पर, खाता बंद नहीं होता। बल्कि, जीवित बचे खाताधारक को उस अकाउंट के संचालन और पैसे निकालने के अधिकार मिल जाते हैं।
तो दोस्तों ये थी पोस्ट ऑफिस और बैंकों में खुलने वाले संयुक्त खातों (Joint Accounts) के बारे में जानकारी। रुपए-पैसों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए देखते रहे हमारे लेख। पोस्ट ऑफिस में बैंक की तरह ही सेविंग अकाउंट या करंट खोला जा सकता है। एफडी या आरडी करवाई जा सकती है। लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है और बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम बहुत अच्छी स्कीमें हैं।