• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

PlanMoneyTax

Money and Tax Saving Blog

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
    • टैक्स बचत
    • ई-फाइलिंग
    • GST
    • कैपिटल गेन्स Tax
    • टैक्स Payment
    • Budget
  • GST
  • SBI

पोस्ट ऑफिस आरडी की नई ब्याज दर 2023| खाता खोलने, पैसे जमा करने व निकालने के नियम

Updated By अनिल पाण्डेय on 28/11/2023

पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट पर आपको, किसी भी सरकारी बैंक के आरडी अकाउंट के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलती है। इसमें पैसे जमा करने और निकालने के नियम भी बहुत आसान हैं। हाल ही में सरकार ने इस स्कीम की ब्याज दर में बढ़ोतरी भी की है। इस लेख में हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस आरडी की नई ब्याज दर क्या है? इसके बाद हम पोस्ट ऑफिस आरडी आरडी अकाउंट के नियमों के बारे में भी बताएंगे।

पोस्ट ऑफिस आरडी की नई ब्याज दर क्या है?

पोस्ट ऑफिस आरडी पर सरकार इस समय, 6.7 % सालाना ब्याज दे रही है। उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार, हर तिमाही के पहले, पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं (Saving Schemes) की नई ब्याज दरों की घोषणा करती है। 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी की नई ब्याज दर 6.7​ % कर दी गई है। इसके पहले यह 6.5% थी, जिसमें 0.20 की बढ़ोतरी कर दी गई है। 

पोस्ट ऑफिस आरडी के नियम 2023

Post Office RD new Rules in Hindi

पोस्ट ऑफिस में फिलहाल, 5 वर्षीय आरडी अकाउंट (5-Year Post Office Recurring Deposit Account) खोलने की सुविधा उपलब्ध है। इसमें आपको हर महीने एक निश्चित रकम, जमा करनी पड़ती है। 5 साल बाद, आपकी कुल जमा और ब्याज को मिलाकर पूरी रकम आपको वापस मिल जाती है। इस स्कीम में खाता खोलने, पैसे जमा करने और निकालने के नियम इस प्रकार हैं- 

पैसे जमा कितना करना पड़ेगा?

  • सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि, पोस्ट ऑफिस आरडी खाता खोलते समय, आप जितने पैसे जमा करेंगे, उतने ही पैसे आपको पूरे पांच साल तक, हर महीने जमा करने पड़ेंगे।
  • कम से कम 100 रुपए जमा करके भी यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। अधिकतम जमा करने की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते हैं। बस, इस बात का ध्यान रखना होगा कि जितना पैसा आप शुरू में जमा करेंगे, उतना फिर हर महीने जमा करना पड़ेगा। 
  • अगर आपने अकाउंट 1 तारीख से 15 तारीख के बीच में खुलवाया है, तो हर महीने की 15 तारीख तक पैसा जमा कर देना पड़ेगा। इसी तरह, अगर आपने 16 तारीख से 31 तारीख के बीच में किसी तारीख को अकाउंट खुलवाया है तो, फिर हर महीने की अंतिम तारीख (Last working Day) तक पैसा जमा कर देना पड़ेगा। 

विलंब से जमा पर पेनाल्टी कितनी लगेगी?

  • अगर कोई व्यक्ति, किसी महीने की किस्त, टाइम पर जमा नहीं कर पाता है तो वह पेनाल्टी के साथ, अगले महीने या बाद में (3 महीने के भीतर) भी पैसे जमा कर सकता है। विलंब से पैसे जमा करने पर 1% प्रतिमाह के हिसाब से पेनाल्टी भरनी पड़ती है।
  • अगर लगातार 4 महीने तक, आरडी अकाउंट की किस्त जमा नहीं की जाती है तो अकाउंट बंद (discontinued) हो जाता है। उस बंद अकाउंट को भी अगले 2 महीने तक दोबारा चालू कराया जा सकता है। अगर तब भी उस अकाउंट को चालू नहीं कराया जाता तो फिर वह अकाउंट पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
  • अगर आपके अकाउंट में 4 महीने से ज्यादा का डिफॉल्ट नहीं हुआ है तो उस अकाउंट के परिपक्व (Mature) होने की तारीख (Maturity Date) आगे भी बढ़वाई जा सकती है। यानी कि आपका अकाउंट 5 साल से ज्यादा का कराया जा सकता है। 

खाता खोलने के लिए आवश्यक योग्यताएं

  • 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका कोई भी वयस्क व्यक्ति, पोस्ट ऑफिस में अपने नाम आरडी अकाउंट खुलवा सकता है। 
  • 2 या तीन लोग मिलकर, एक साथ संयुक्त खाता (Joint Account) भी खुलवा सकते हैं। संयुक्त खाता भी दो तरह का होता है-
    • Joint A टाइप: जिसमें सभी साझा खातेदारों के ह्स्ताक्षर से ही पैसे निकाले जा सकते हैं।
    • Joint B टाइप: जिसमें कोई भी खाताधारक, अकेले अपने हस्ताक्षर से पैसे निकाल सकता है।
  • बच्चों के लिए, भी उनके माता-पिता या अभिभावक की ओर से यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है। 
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र का बच्चा अगर, अपने हस्ताक्षर (Signature) से अकाउंट संचालित कर सकता है, तो वह खुद भी अपने नाम पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट खुलवा सकता है।  
  • मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति (unsound mind) के लिए भी उसके अभिभावक (Guardian) की ओर से पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। 

ध्यान दें: एक व्यक्ति के नाम, चाहे जितने आरडी अकाउंट खुलवाये जा सकते हैं। अकाउंट की संख्या संबंधी कोई प्रतिबंध नहीं है। बस यह ध्यान रखना होगा, कि जिस अकांउट को खुलवाते समय जितना पैसे जमा करेंगे, आगे के 5 साल तक, उसमें, हर महीने उतने पैसे जमा करते रहना पड़ेगा। 

कितना पैसा वापस मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस आरडी से, 5 साल बाद आपको जो रकम मिलती है, वह इस बात पर निर्भर करता है कि हर महीने आप कितना पैसा जमा करते हैं। नीचे हमने एक तालिका दी है, जो यह बताती है कि हर महीने 500,1000, 2000, 3000, 5000 या 10000 रुपए जमा करने पर 5 साल बाद आपको कितना पैसा वापस मिलेगा?

हर महीने आप रुपए जमा करेंगे?5 साल बाद आपको वापस मिलेंगे?
500₹ 35,683
1000₹ 71,366
2000₹ 142,732
3000₹ 214,097
5000₹ 356,829
10,000₹ 713,658

ऊपर दी गई तालिका में हमने जमा की किस्तों के लिए कुछ निश्चित रकमों को आधार बनाया है। उन निश्चित जमाओं के आधार पर, वापस मिलने वाली रकमों की गणना करके बताई है। अगर आप इनसे अलग कोई रकम हर महीने जमा करने की सोच रहे हैं तो, उससे वापस मिलने वाली रकम की गणना के लिए, हमारे पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं।


तो दोस्तों ये थी पोस्ट ऑफिस आरडी खाते की नई ब्याज दर और नियमों की जानकारी। पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग तरह की जरूरतों के हिसाब से कई बेहतरीन स्कीमें चलाई जा रही हैं। जैसे कि लड़कियों के बेहतर भविष्य के लिए “सुकन्या समृद्धि योजना” में खाता खुलवा सकते हैं। बुजुर्गों के लिए “ वरिष्ठ नागरिक बचत योजना” है।

यहां पर, आप बैंकों से ज्यादा ब्याज देने वाला एफडी खाता खुलवा सकते हैं। तेजी से पैसा दोगुना करने वाली “किसान विकास पत्र” योजना भी है। इसी तरह थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके 15 साल में बड़ी रकम इकट्ठा करने के लिए “पीपीएफ स्कीम” की मदद ले सकते हैं।

लेखक के बारे में

अनिल पाण्डेय 2016 से इस वेबसाइट के लिए लिख रहे हैं। इससे पहले ये दैनिक भास्कर और हिन्दुस्तान अखबार के साथ जुड़े रहे हैं। इनका 10 साल का पत्रकारिता का अनुभव रहा है। इन्हें लेखन, अध्ययन और समाज-सेवा का शौक है।

  • Calculators
  • EPF
  • PPF
  • सुकन्या
  • NSC
  • आयुष्मान
  • PAN
  • टैक्स
  • GST
  • SBI

© Copyright 2023 PlanMoneyTax Hindi · All Rights Reserved ·